T20 World cup Schedule : टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है। भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंची हुई है। ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में पहली बार क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट का सबसे बड़ा आयोजन होने जा रहा है। ऐसे में मैच की अलग-अलग टाइमिंग देखने को मिलेगी। पहला मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे शुरू हुआ। पहले मुकाबलेे में श्रीलंका को नामीबिया ने 55 रूनाें से हरा दिया।
क्या है T20 World Cup 2022 के वेन्यू
ऑस्ट्रेलिया में इन 7 जगहों पर क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबले खेले जाएंगे। शुरुआत जीलॉन्ग के साइमंड्स स्टेडियम से होगी और फाइनल मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर खेला जाएगा। सभी 7 क्रिकेट वेन्यू में जीलॉन्ग का साइमंड्स स्टेडियम, होबार्ट का बेलेरिव ओवल, सिडनी का सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, पर्थ का पर्थ स्टेडियम, मेलबर्न का मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, गाबा का ब्रिसबेन, एडिलेड ओवल का एडिलेड क्रिकेट स्टेडियम शामिल है।
आज भारत और आस्ट्रेलिया के बीच वार्मअप मैच हो रहा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान अपने सभी 15 खिलाड़ियों के नाम दिए हैं। ऐसे में संभवतः भारतीय टीम इस मैच में अपने सभी 15 खिलाड़ियों को खिला सकती है।
(भारत सभी 15 खिलाड़ी खिलाएगा)
भारत की टीम: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा
टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को दो ऑफिशियल वॉर्म-अप मैच खेलने हैं. ऑस्ट्रेलिया के बाद न्यूजीलैंड से टक्कर होगी. इसके बाद भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप में अपना पहला ग्रुप मैच 23 अक्टूबर को खेलेगी. यह मुकाबला दीपावली से ठीक एक दिन पहले पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में होना है.
T20 World Cup 2022 में भारत के सभी मुकाबलों की टाइमिंग क्या होगी देखिए-
- भारत बनाम पाकिस्तान: 23 अक्टूबर मेलबर्न क्रिकेट मैदान – दोपहर 1.30 बजे से
- भारत बनाम A2: 27 अक्टूबर सिडनी क्रिकेट मैदान – दोपहर 12.30 बजे से
- भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: पर्थ स्टेडियम – शाम 4.30 बजे से
- भारत बनाम बांग्लादेश: एडिलेड ओवल – दोपहर 1.30 बजे से
- भारत बनाम B1: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड – दोपहर 1.30 बजे से
नोट: A 2 और B1, वो टीमें होंगी जो क्वालीफायर के माध्यम से सुपर 12 में प्रवेश करेंगी। क्वालीफायर मुकाबले 16 से 21 अक्टूबर तक खेले जाएंगे।
सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों की टाइमिंग क्या रहेगी..
सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले दोपहर 1.30 बजे से खेले जाएंगे। पहला सेमीफाइनल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा तो दूसरा एडिलेड ओवल में होगा। जबकी विश्व चैंपियन का फैसला 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर खेला जाएग। भारतीय टीम में युवाओं और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मेल शामिल किया गया है।