T20 वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है। T20 विश्व कप में भारत का पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ होगा। दोनों ही टीमों को इस बार ग्रुप टू में रखा गया है। टी20 विश्व कप से पहले भारतीय टीम लगातार ऑस्ट्रेलिया में अभ्यास कर रही है। अभ्यास सत्र के बीच पर्थ में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसे देख कप्तान रोहित शर्मा खुद को मैदान पर आने से नहीं रोक पाए।
दरअसल, रोहित शर्मा 11 साल के बच्चे की गेंदबाजी देखकर हैरान रह गए। इस बच्चे का नाम द्रशिल चौहान है। द्रशिल चौहान की गेंदबाजी देख रोहित शर्मा ने उन्हें नेट में गेंदबाजी करने के लिए बुलाया। यहां रोहित शर्मा ने बच्चे के साथ तीन चार शॉट खेले। यह पूरा लम्हा बीसीसीआई द्वारा रिकॉर्ड किया गया और इसे अब सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।
टीम इंडिया के विश्लेषक हरिप्रसाद मोहन ने बताया कि अभ्यास सत्र के दौरान ड्रेसिंग रूम से सभी ने लगभग 100 बच्चों को मैदान में खेलते हुए देखा। इन्हीं में से एक बच्चा द्रशिल चौहान भी था। द्रशिल चौहान ने अपनी शानदार रनिंग और गेंदबाजी से रोहित शर्मा का ध्यान अपनी ओर खींचा जिसके बाद रोहित ने उन्हें नेट में गेंदबाजी के लिए बुलाया।
3-4 शॉट खेलने के बाद रोहित शर्मा ने द्रशिल चौहान से पूछा कि आप पर्थ में रहते हैं तो भारत के लिए कैसे खेलेंगे? इसके जवाब में द्रशिल चौहान ने कहा मैं भारत जाऊंगा लेकिन मुझे नहीं पता मैं आगे चलकर अच्छा हो पाऊंगा या नहीं।
वीडियो देखनें के लिए यहां क्लिक करें
𝗗𝗢 𝗡𝗢𝗧 𝗠𝗜𝗦𝗦!
When a 11-year-old impressed @ImRo45 with his smooth action! 👌 👌
A fascinating story of Drushil Chauhan who caught the eye of #TeamIndia Captain & got invited to the nets and the Indian dressing room. 👏 👏 #T20WorldCup
Watch 🔽https://t.co/CbDLMiOaQO
— BCCI (@BCCI) October 16, 2022
गेंदबाजी का एक्शन जबरदस्त
द्रशिल चौहान का एक्शन इतना कमाल का था कि रोहित शर्मा उसे देख चकित रह गए। इस बात को बेहतर समझने के लिए आप नीचे दी गई वीडियो को भी देख सकते है। द्रशिल चौहान ने बताया कि उन्हें यॉर्कर गेंद डालना बेहद पसंद है। वीडियो में उन्होंने बताया है कि वह किस तरह से दो अलग-अलग तरह की गेंद बल्लेबाज के लिए डालते हैं।
इस छोटी सी उम्र में इतनी शानदार गेंदबाजी और रनर उप लेना वाकई में कमाल का है। इस बच्चे के लिए यह एक यादगार क्षण था जहां उसे भारतीय कप्तान को गेंदबाजी करने का मौका मिला। सोशल मीडिया पर इस बच्चे की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है।
News Source: tazahindisamachar