Swatantrata Diwas Samaroh: स्वतंत्रता दिवस समारोह… शहर के कई मार्ग रहेंगे नो व्हीकल जोन, इन स्थानों पर रहेगी पार्किंग व्यवस्था

Swatantrata Diwas Samaroh: Independence Day Celebrations… Many roads of the city, no zone will be saved, stop arrangements at these places

Swatantrata Diwas Samaroh: स्वतंत्रता दिवस समारोह... शहर के कई मार्ग रहेंगे नो व्हीकल जोन, इन स्थानों पर रहेगी पार्किंग व्यवस्थाSwatantrata Diwas Samaroh (बैतूल)। मंगलवार 15 अगस्त को जिला मुख्यालय बैतूल के पुलिस परेड ग्राउण्ड पर राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोउल्लास से मनाया जाएगा। जिसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से मुख्य अतिथि एवं गणमान्य नागरिकों का आगमन होगा।

कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले सभी अतिथियों एवं गणमान्य नागरिकों को सुगम एवं सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था हेतु यातायात पुलिस ने व्यवस्था लगाई है। इसके चलते कुछ मार्गों को जहां नो व्हीकल जोन बनाया गया है तो कुछ मार्गों को डायवर्ट किया है। इसके अलावा कार्यक्रम में आने वाले नागरिकों के वाहनों की पार्किंग के लिए भी व्यवस्थित व्यवस्था की गई है।

यह मार्ग रहेंगे नो व्हीकल जोन

पुलिस कन्ट्रोल रूम चैक से अम्बडेकर चौक तक मार्ग एवं शिवाजी बैंक से अम्बेडकर चौक तक प्रातः 8:30 से कार्यक्रम समाप्ति तक नो व्हीकल जोन रहेगा। कार्यक्रम में पधारने वाले गणमान्य नागरिकों से आग्रह किया गया है कि उपरोक्त समय से पहले पहुंचकर यथा स्थान ग्रहण करें।

इन मार्गों को किया गया डायवर्ट (Swatantrata Diwas Samaroh)

कन्ट्रोल रूम चौक, शिवाजी चौक एवं अम्बेडकर चौक से होकर जाने वाले ऐसे वाहन चालक जो कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं होंगे और अपने कार्य से उपरोक्त स्थानों से होकर गुजरने वाले हो, उन्हें परिवर्तित मार्ग का उपयोग कर अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचना होगा।

इन स्थानों पर रहेगी पार्किंग व्यवस्था

  • पुलिस परेड ग्राउण्ड के मुख्य द्वार से बाई तरफ वीआईपी पार्किंग स्थल रहेगा।
  • कार्यक्रम में ड्यूटी हेतु आने वाले प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी तथा कर्मचारियों के वाहनों की पार्किंग चौपाटी मार्ग पर बनाई गई है।
  • गंज क्षेत्र से मेडिकल चौक होकर कार्यक्रम में पधारने वाले गणमान्य नागरिकों के वाहनों की पार्किंग रैन बसेरा से काशी तालाब मार्ग पर स्थित पीएचई विभाग के ग्राउण्ड पर की गई है।
  • कोठी बाजार क्षेत्र कालापाठा एवं हमलापुर क्षेत्र से आने वाले गणमान्य नागरिकों के वाहनों की पार्किंग पुलिस पेट्रोल पंप के पास स्थित पुलिस ग्राउण्ड में की गई है।
  • बडोरा चौक, गेंदा चौक क्षेत्र से आने वाले गणमान्य नागरिकों के वाहनों की पार्किंग जिला अस्पताल कैम्पस में की गई है।
  • पुलिस विभाग ने अनुरोध किया है कि कार्यक्रम में पधारने वाले गणमान्य नागरिक उपरोक्त यातायात व्यवस्था बनाये रखने में अपना अपेक्षित सहयोग प्रदान करें।

Related Articles

Back to top button