Suzuki Hayabusa 2024 : Suzuki Hayabusa का खास एडिशन हुआ लॉन्‍च, मिल रहा 1340 CC का चार सिलेंडर फ्यूल, जानें कीमत

By
On:

Suzuki Hayabusa 2024 : सुजुकी हायाबुसा अपनी 25वीं एनिवर्सरी पर एक धमाकेदार स्पेशल एडिशन लॉन्‍च कर दिया है। वैसे तो सुजुकी हायाबुसा भारत में काफी ज्यादा पॉपुलर स्पोर्ट बाइक है। बात दें कि कंपनी ने इस खास एडिशन में कॉस्मेटिक बदलाव भी किए हैं। इंजन और परफॉर्मेंस के मामले में ये बाइक स्टैंडर्ड मॉडल जैसी ही है। आइए जानते है इसे खास बनाने के लिए कंपनी ने कौन-कौन से बदलाव किए है।

यहां देखें नई बाइक में क्या है नया (Suzuki Hayabusa 2024)-

Suzuki Hayabusa 2024 : Suzuki Hayabusa का खास एडिशन हुआ लॉन्‍च, मिल रहा 1340 CC का चार सिलेंडर फ्यूल, जानें कीमत
Suzuki Hayabusa 2024 : Suzuki Hayabusa का खास एडिशन हुआ लॉन्‍च, मिल रहा 1340 CC का चार सिलेंडर फ्यूल, जानें कीमत

लुक देख दिवाने हुए लोग

नई हायाबुसा के स्पेशल एडिशन होने का सबूत आपको सबसे पहले इसके लुक में दिखेगा। स्टैंडर्ड मॉडल के उलट, 25वीं एनिवर्सरी एडिशन में आपको आकर्षक ऑरेंज और ब्लैक का डुअल-टोन कलर स्कीम मिलेगा। यही नहीं, कंपनी ने इस बाइक को और भी खास बनाने के लिए कई एडिशनल फीचर्स भी शामिल किए हैं। मसलन, ड्राइव चेन एडजस्टर रोटर और फ्रंट ब्रेक डिस्क के इनर पार्ट्स पर आपको एक खास गोल्डन एनोडाइज्ड फिनिश देखने को मिलेगा।

इंजन

Suzuki की ओर से Hayabusa बाइक में 1340 CC का चार सिलेंडर फ्यूल इंजेक्‍टिड लिक्‍विड कूल्‍ड DOHC इंजन दिया जाता है। यह बाइक सुजुकी इंटेलीजेंट राइड सिस्‍टम के साथ भी आती है। इसमें Traction Control, बाई डायरेक्‍शनल क्विक शिफ्ट सिस्‍टम भी मिलता है।

Suzuki Hayabusa 2024 : Suzuki Hayabusa का खास एडिशन हुआ लॉन्‍च, मिल रहा 1340 CC का चार सिलेंडर फ्यूल, जानें कीमत
Suzuki Hayabusa 2024 : Suzuki Hayabusa का खास एडिशन हुआ लॉन्‍च, मिल रहा 1340 CC का चार सिलेंडर फ्यूल, जानें कीमत

डिज़ाइन

इस बाइक को और भी खास बनाने के लिए सुजुकी ने कुछ स्पेशल डिज़ाइन एलिमेंट्स भी शामिल किए हैं। सबसे पहले तो आपको इसकी ट्विन मफलर पर 25वीं एनिवर्सरी का खास लोगो दिखेगा। साथ ही, फ्यूल टैंक पर आपको एक नया 3D सुजुकी एंबलम भी देखने को मिलेगा। ये छोटे-छोटे बदलाव इस बाइक को और भी प्रीमियम लुक देते हैं।

कीमत

आपको बता दें कि सुजुकी ने अपनी स्टैंडर्ड हायाबुसा को 16.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत में लॉन्च किया था। वहीं, 25वीं एनिवर्सरी एडिशन की कीमत थोड़ी ज्यादा है, यानी 17.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)। मगर, कंपनी इस खास मौके पर 80,000 रुपये का डिस्काउंट भी दे रही है।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment