Sunflower Season 2 : अभिनेत्री अदा शर्मा (actress ada sharma) अपनी विविध भूमिकाओं के लिए जानी जाती हैं। “द केरल स्टोरी” में अपने सफल अभिनय के बाद वह एक बार फिर अपने प्रशंसकों को चोंकाने के लिए तैयार हैं। सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला प्रधान फिल्म “द केरल स्टोरी” में अपने योगदान के बाद, अदा अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए तैयारी कर रही है।
इस बार वह मशहूर शो “सनफ्लावर सीजन 2” में नजर आने वाली है। अभिनेत्री अदा शर्मा अपने प्रोजेक्ट्स को पूरा होने तक छुपा कर रखती है। वह इस लोकप्रिय शो के आगामी सीज़न में अपनी भूमिका को लेकर रोमांचित है। (Sunflower Season 2)
- यह भी पढ़ें : Funny Jokes : टीचर स्टूडेंट से- ये बताओ कि नदी में नींबू का पेड़ लगा है तो उसे कैसे तोड़ोगे?
अदा ने बताया कि, द केरल स्टोरी’ में ड्रामा और ‘कमांडो’ में एक्शन करने के बाद, मैं कॉमेडी करना चाहती थी। यह भूमिका कुछ ऐसी है जिसके बारे में मैं ज्यादा खुलासा नहीं कर सकती, लेकिन यह एक अनोखा और डरावना किरदार है। (Sunflower Season 2)
- यह भी पढ़ें : Betul Me Bhi Virajenge Shri Ram : अयोध्या के साथ ही बैतूल में भी विराजेंगे रामलला, तैयारियां पूरी
पूरा सीज़न इसी के इर्द-गिर्द घूमती है। जैसे ही वह सनफ्लावर सोसाइटी में प्रवेश करती है, सभी के जीवन को उलट-पुलट कर देती है। सनफ्लावर सीजन 2 में अपनी भूमिका के अलावा, अदा शर्मा एक अंतरराष्ट्रीय फिल्म “बस्तर” में अभिनय करने के लिए तैयार हैं। यह फिल्म “द केरल स्टोरी” की टीम द्वारा ही बनाई गई है और नक्सलियों पर केंद्रित है। (Sunflower Season 2)
- यह भी पढ़ें : MPPSC Recruitment 2024 : मध्य प्रदेश में MPPSC के लिए नोटिफिकेशन जारी, जानें कब शुरू होगी परीक्षा
सुनील ग्रोवर, मुकुल चड्ढा, रणवीर शौरी, आशीष विद्यार्थी, गिरीश कुलकर्णी और अन्य कलाकारों से सजी ‘सनफ्लावर सीज़न 1’ ने पहले ही IMDB पर सबसे लोकप्रिय शो में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है। अदा के प्रशंसक सीज़न 2 में उनके शानदार एवं कॉमेडी प्रदर्शन की प्रतीक्षा कर सकते हैं, जो उनकी बहुमुखी अभिनय करियर में एक और उपलब्धि जोड़ देगा। (Sunflower Season 2)
- यह भी पढ़ें : Prerana Programme : छात्र-छात्राओं के लिए शुरू हुई प्रेरणा योजना, हर हफ्ते 20 बच्चों को मिलेगा मौका, शुरू हुआ पंजीयन
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇
देश–दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com