Summer Soloists 2024 : पृथ्वी के 16 देशों, भारत के 8 राज्यों सहित मध्यप्रदेश के 14 जिलों से होकर उत्तरी गोलार्द्ध में खींची गई काल्पनिक कर्क रेखा पर 21 जून को साल की खास खगोलीय घटना दिखने जा रही है। 21 जून सूर्य मकर रेखा से कर्क रेखा पर पहुंच कर अपनी उत्तरायण यात्रा पूरी करने जा रहा है। इसके बाद यह अपनी वापसी दक्षिणायन यात्रा आरंभ करेगा।
नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि 21 जून की इस खगोलीय घटना के कारण उत्तरी गोलार्द्ध के नगरों में दिन सबसे लंबा और रात सबसे छोटी अवधि की होगी। इस घटना को समर सोलेस्टिस कहते हैं।
लगेगा कि गायब हो गई छाया
सारिका ने बताया कि 21 जून को कर्क रेखा पर स्थित नगरों में सूर्य के लंबवत होने के कारण किसी भी वस्तु की छाया दोपहर में उसके आधार के नीचे बनेगी। जिससे लगेगा कि छाया गायब हो गई है। कर्क रेखा के नगरों के लिये 21 जून को शून्य छाया दिवस होगा। खगोलीय उत्तरायण के अंतिम पड़ाव पर पहुंचने की इस घटना को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में भी मनाया जाता है।
रात की शुरूआत भी बेहद खास (Summer Soloists 2024)
सारिका ने बताया कि 21 जून की रात की शुरूआत भी बेहद खास होगी। पश्चिम में सूर्य के ढलते ही पूर्वी आकाश में पूनम का चंद्रमा उदित होगा। इसे स्ट्राबेरी मून नाम दिया गया है जो कि पश्चिमी देशों में इस समय पकने वाली जंगली स्ट्राबेरी के कारण रखा गया है। लगभग हर 20 साल में स्ट्राबेरी मून और समर सोलिस्टस की घटना एक साथ होती है।
कर्क रेखा पर स्थित भारत के राज्य (Summer Soloists 2024)
⊗ गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिमी बंगाल, त्रिपुरा और मिजोरम
कर्क रेखा पर स्थित मध्यप्रदेश के जिले (Summer Soloists 2024)
⊗ रतलाम, उज्जैन, आगर मालवा, सीहोर, भोपाल, राजगढ़, विदिशा, रायसेन, सागर, दमोह, कटनी, जबलपुर, उमरिया और शहडोल
- यह भी पढ़ें : Increase In MSP 2024-25 : खरीफ फसलों के एमएसपी में भारी बढ़ोतरी, अब इन दामों पर होगी खरीदी
21 जून को कहां कितनी होगी दिन की अवधि (Summer Soloists 2024)
⇒ भोपाल में दिन की अवधि 13 घंटे 34 मिनिट और 01 सेकंड होगी।
⇒ नर्मदापुरम में दिन की अवधि 13 घंटे 31 मिनिट और 53 सेकंड होगी।
⇒ रायसेन में दिन की अवधि 13 घंटे 34 मिनिट और 19 सेकंड होगी।
⇒ उज्जैन में दिन की अवधि 13 घंटे 34 मिनिट और 42 सेकंड होगी।
⇒ बैतूल में दिन की अवधि 13 घंटे 28 मिनिट और 22 सेकंड होगी।
⇒ जयपुर में दिन की अवधि 13 घंटे 50 मिनिट और 07 सेकंड होगी।
⇒ पटना में दिन की अवधि 13 घंटे 44 मिनिट और 14 सेकंड होगी।
⇒ जोधपुर में दिन की अवधि 13 घंटे 47 मिनिट और 20 सेकंड होगी।
⇒ छिंदवाड़ा में दिन की अवधि 13 घंटे 28 मिनिट और 57 सेकंड होगी।
⇒ हरदा में दिन की अवधि 13 घंटे 30 मिनिट और 08 सेकंड होगी।
⇒ बांसवाड़ा में दिन की अवधि 13 घंटे 35 मिनिट और 16 सेकंड होगी।
⇒ जबलपुर में दिन की अवधि 13 घंटे 33 मिनिट और 40 सेकंड होगी।
⇒ इंदौर में दिन की अवधि 13 घंटे 31 मिनिट और 44 सेकंड होगी।
⇒ विदिशा में दिन की अवधि 13 घंटे 35 मिनिट और 08 सेकंड होगी।
⇒ सीहोर में दिन की अवधि 13 घंटे 33 मिनिट और 47 सेकंड होगी।
⇒ नई दिल्ली में दिन की अवधि 13 घंटे 58 मिनिट और 01 सेकंड होगी।
- यह भी पढ़ें : Ladli Bahna Yojana E KYC : घर बैठे करे ई-केवाईसी, नहीं तो नहीं मिलेगी लाड़ली बहना योजना की अगली किस्त
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com