Summer Fashion: समर सीजन में कैरी करें यह साड़ियां, स्टाइलिश लुक के साथ लगा देगी आपकी खूबसूरती पर चार चांद

By
On:

Summer Fashion: गर्मियों के मौसम में सभी लोग ऐसे आउटफिट पहनना पसंद करते हैं जो परफेक्ट लुक देने के साथ-साथ कंफर्टेबल भी रखें। दरअसल गर्मियों का मौसम पसीना और चिचिपेपन से भरा होता है। ऐसे में सभी को कंफर्टेबल रखने वाले कपड़े पसंद आते हैं। वहीं बात जब महिलाओं की आती है, तो वह हर मौसम में फैशनेबल और स्टाइलिश दिखना पसंद करती हैं।

महिलाओं के पास हर सीजन के हिसाब से कपड़े होते हैं। जिसे वह अपने तरीके से स्टाइल करती हैं। फिलहाल गर्मियों का मौसम चल रहा है। ऐसे में अगर आपको साड़ी पहनना है तो फ्लोरल प्रिंट सारी बेस्ट रहने वाली है। इस साड़ी में ना आप सिर्फ खूबसूरत लगेंगी बल्कि भीड़ से अलग भी नजर आएंगी। चलिए आज हम आपको कुछ बेस्ट फ्लोरल प्रिंट साड़ी की डिजाइन बताते हैं।

Summer Fashion: समर सीजन में कैरी करें यह साड़ियां, स्टाइलिश लुक के साथ लगा देगी आपकी खूबसूरती पर चार चांद
Credit – Social Media

कॉटन फ्लोरल प्रिंट साड़ी (Summer Fashion)

अगर आप अट्रैक्टिव लुक चाहती हैं तो आप इस तरह की फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ी वियर कर सकती हैं। यह साड़ी कॉटन में है साथ ही इस साड़ी के बॉर्डर पर वर्क किया गया है और इसी वजह से ये साड़ी काफी खूबसुरत हैं जिसे किसी भी खास मौके पर वियर किया जा सकता है। इस साड़ी के साथ भी आप स्लीवलेस ब्लाउज वियर कर सकती हैं। क्रीम कलर की इस साड़ी के साथ आप मेटल की ज्वेलरी पहन सकती हैं और फुटवियर में इस साड़ी के मैचिंग फ्लैट्स पहन सकती हैं।

Credit – Social Media

जरी वर्क ऑर्गेंजा साड़ी

अगर आपको कुछ वर्क में साड़ी स्टाइल करनी है, तो इसके लिए आप जरी वर्क वाली ऑर्गेंजा साड़ी को वियर कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी पहनने के बाद अच्छी लगती है। साथ ही, इसमें लगा गोटा इसे हैवी टच देता है। आपको भी इस तरह की साड़ी गर्मियों में ट्राई करनी चाहिए। इस साड़ी को आप किटी पार्टी या फंक्शन में लेटेस्ट डिजाइंस की एक्सेसरीज के साथ वियर कर सकती हैं। मार्केट से कलर और पैटर्न अपनी पसंद का खरीद सकती हैं।

Credit – Social Media

फैब्रिक कॉटन ब्लेंड फ्लोरल साड़ी

इस फैंसी फ्लोरल साड़ी में आपको स्टाइलिश और मॉडर्न लुक मिलेगा। इस साड़ी का फैब्रिक कॉटन ब्लेंड है जो बेहद कंफर्टेबल और मैनेजेबल रहता है। इसके साथ कंट्रास्ट ब्लाउज पीस दिया गया है। इसमें प्रिंटेड शाइनी बॉर्डर दिया गया है जिससे रिच लुक मिलता है। किसी भी मौके के लिए यह साड़ी काफी बढ़िया रहेगी।

Credit – Social Media

क्रेप फैब्रिक (Summer Fashion)

गर्मियों के मौसम में पहनने के लिए इस तरह की साड़ी का चुनाव किया जा सकता है। लिवा क्रेप फैब्रिक की यह साड़ी काफी कंफर्टेबल होती है। आप अपनी पसंद के कलर और डिजाइन में इसे चुन सकती हैं। हील्स और जूती के साथ हल्की ज्वेलरी इसके साथ अच्छी लगेगी।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment