Sukanya Samriddhi Yojana: आपकी लाडली का भविष्य सवार देगी यह योजना, हर महीने मामूली रकम जमा कर बिटिया के लिए जोड़ सकते हैं 70 लाख, जानें कैसे!

Sukanya Samriddhi Yojana: This scheme will ensure the future of your beloved, by depositing a small amount every month you can add Rs 70 lakh for your daughter, know how!

Sukanya Samriddhi Yojana: जब बेटी का जन्म होता है तो माता-पिता को उसके भविष्य की चिंता सताने लगती है। आज के समय में हमारे समाज में बेटियां काफी नाम रोशन कर रही है फिर भी माता-पिता को बेटियों के पालन पोषण की चिंता सताती रहती है।

ऐसे में केंद्र सरकार के द्वारा कई तरह की योजनाएं शुरू की जा रही है जो की बेटियों का भविष्य सवार सकती है। अभिभावकों की मदद के लिए केंद्र सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत की है। इसमें हर महीने मामूली रकम जोड़ने पर 21 साल की बिटिया रानी के होने पर आप 72 लाख रुपए जोड़ सकते हैं और इस पर कोई टैक्स नहीं लगता है। आप इन पैसों का इस्तेमाल अपनी बेटी के पढ़ाई या शादी के लिए कर सकते हैं।

जानिए कौन उठा सकता है Sukanya Samriddhi Yojana का लाभ

आपको बता दे एक परिवार के केवल दो बेटियों को ही सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ मिल सकता है लेकिन कुछ मामलों में यह संख्या बढ़ भी सकती है। यदि परिवार में पहले से एक बेटी है और फिर जुड़वा या इससे ज्यादा बच्चियों का जन्म एक साथ होता है तो उन्हें भी इस योजना का लाभ मिलेगा।

लेकिन पहले से जुडवा बच्ची होने पर जुड़वा बच्ची के बाद होने वाली बच्ची को इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा। अगर माता-पिता ने किसी बच्ची को कानूनी रूप से गोद लिया है तो उसे बच्ची को भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा।

बेहद काम की है यह योजना

सुकन्या समृद्धि योजना के लिए आप अकाउंट बेटी की उम्र 10 साल होने से पहले खुलवा सकते हैं और बेटी के भविष्य के लिए बड़ा फंड जोड़ सकते हैं। इस खाते में किए गए निवेश पर वित्त वर्ष में 8.2 परसेंट की दर से ब्याज दिया जाएगा।

यदि निवेशकर्ता सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत 1 साल में 1.5 लाख या इससे अधिक निवेश करता है तो उसे टैक्स में छूट मिलेगी। उदाहरण के लिए बता दे की 2021 से अगर आप हर साल ₹10000 इस योजना में निवेश करते हैं तो आपकी बेटी 5 साल की है तो 2042 तक आपकी बेटी के नाम पर लाख रुपए जुड़ जाएंगे और मूल निवेश 1.5 लाख होगा। सरकारी पैसे पर किसी भी तरह का टैक्स नहीं लेती है।

आप सुकन्या समृद्धि योजना में अपने आर्थिक स्थिति के अनुसार निवेश कर सकते हैं और इसमें एक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम 250 और अधिकतम 1.5 लाख निवेश कर सकते हैं। जब आपकी बेटी की उम्र 18 साल हो जाएगी तो अच्छा दसवीं पास करने के बाद खाते से कुछ राशि निकाल सकते हैं। सबसे बड़ी बात है इस योजना में 15 साल तक निवेश करना जरूरी है और इसकी परिपक्वता अवधि 21 साल है।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *