Success Story: तीन बार प्रीलिम्स में फेल, लोन लेकर की कोचिंग, फिर चौथें प्रयास में ऐसे मिली सफलता…

By
On:
Success Story: तीन बार प्रीलिम्स में फेल, लोन लेकर की कोचिंग, फिर चौथें प्रयास में ऐसे मिली सफलता...
Success Story: तीन बार प्रीलिम्स में फेल, लोन लेकर की कोचिंग, फिर चौथें प्रयास में ऐसे मिली सफलता…

Success Story: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (Success Story) की तैयारी के लिए लाखों उम्‍मीदवार दिन-रात पढ़ाई करने के साथ कोचिंग भी करते हैं। इस परीक्षा में सफलता पाने के लिए उम्‍मीदवारों को काफी मेहनत करना पड़ता है। लेकिन मन में कुछ करने का जुनून हो तो सफलता मिल ही जाती है। ऐसी ही कहानी है उत्‍तर प्रदेश के मुरादाबाद के रहने वाले मोईन अहमद (Moin Ahmad) की जिन्‍होनें यूपीएससी (UPSC) की तीन प्रयासों में असफल होने के बाद भी हार नहीं मानी और 2022 में अपने चौथें प्रयास में 296वीं रैंक लाकर सफलता हासिल की। आइए जानते है मोइन अहमद (Moin Ahmad) की संघर्ष की कहानी….

IAS Success Story: तीन बार प्रीलिम्स में फेल, लोन लेकर की कोचिंग, फिर चौथे प्रयास में ऐसे मिली सफलता...
IAS Success Story: तीन बार प्रीलिम्स में फेल, लोन लेकर की कोचिंग, फिर चौथे प्रयास में ऐसे मिली सफलता…

मोईन हसन का परिचय (Success Story)

मोइन अहमद उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद के रहने वाले है। उनके पिता का नाम बली हसन एक बस ड्राइवर हैं। उनकी माता का नाम तसलीम जहां है। उनके परिवार में माता-पिता के अलावा तीन भाई और एक बहन है। मोइन अहमद ने पॉलिटिकल साइंस में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त करने के साथ ही नेट जेआरएफ भी क्वॉलिफाई कर चुके हैं।

ऐसे की यूपीएससी परीक्षा की तैयारी (Success Story)

मोइन अहमद ने बताया कि वे एक दिन में 7 से 8 घंटे तक तैयारी के लिए अध्ययन करते थे। इसके साथ उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी न बनाकर उसका भी सदुपयोग किया। मोइन अहमद सोशल मीडिया पर सरकार के सभी मंत्रालयों सहित विभिन्न लोगों को फॉलो करते हैं जिससे उन्हें कोई भी जानकारी वहां पर आसानी से मिल जाती थी।

IAS Success Story: तीन बार प्रीलिम्स में फेल, लोन लेकर की कोचिंग, फिर चौथे प्रयास में ऐसे मिली सफलता...
IAS Success Story: तीन बार प्रीलिम्स में फेल, लोन लेकर की कोचिंग, फिर चौथे प्रयास में ऐसे मिली सफलता…

चौथे प्रयास में सफल हुए मोईन (Success Story)

मोईन के मुताबिक जब वह बीएससी में पढ़ाई कर रहे थे तब आसपास की समस्याओं को देखकर उनके मन में सिविल सर्विस में जाने का ख्याल आया। जब कोचिंग के बारे में सोचा तो आर्थिक समस्याएं सामने आ गईं। जिसके बाद उन्होंने साल 2016 में एक साइबर कैफे शुरू किया। 2018 तक साइबर कैफे से ही उन्होंने कोचिंग की फीस इकट्ठा की और 2019 में दिल्ली आ गए और यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी।

IAS Success Story: तीन बार प्रीलिम्स में फेल, लोन लेकर की कोचिंग, फिर चौथे प्रयास में ऐसे मिली सफलता...
IAS Success Story: तीन बार प्रीलिम्स में फेल, लोन लेकर की कोचिंग, फिर चौथे प्रयास में ऐसे मिली सफलता…

बता दें कि सबसे पहले 2019, फिर 2020 और 2021 में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा दी, पहले तीन में प्रीलिम्स क्वालीफाई नहीं हुआ था। इस बीच जब पैसे खत्म हुए तो उन्होंने ढाई लाख का लोन भी लिया। पहले तीन प्रयासों में उन्हें कामयाबी नहीं मिली, लेकिन 2022 की परीक्षा में 296वीं रैंक हासिल कर वो सफल हो गए।

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

For Feedback - feedback@example.com

Related News