Success Story: 10वीं में हुए फेल, MBA कराने पिता ने बेची जमीन तो लोगों ने मारें ताने, अब बेटे की कमाई है करोड़ों से ज्‍यादा

By
On:
Success Story: 10वीं में हुए फेल, MBA कराने पिता ने बेची जमीन तो लोगों ने मारें ताने, अब बेटे की कमाई है करोड़ों से ज्‍यादा
Success Story: 10वीं में हुए फेल, MBA कराने पिता ने बेची जमीन तो लोगों ने मारें ताने, अब बेटे की कमाई है करोड़ों से ज्‍यादा

Success Story: संघर्ष भरे जीवन में कड़ी मेहनत, दृढ़ इच्छा शक्ति और जुनून हो तो समय बदलते देर नहीं लगती। अगर आप में लगन, मेहनत और धैर्य है तो आप किसी भी मुकाम तक पहुंच सकते हैं। आज इसी का जीता जागता उदाहरण है बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के शिवदासपुर गांव के मुकेश कुमार। वह एक छोट से गांव में फूस के घर में रहते थे। तेज आंधी आ जाए तो घर के गिर जाने का डर लगा रहता था। आज वहीं शख्‍स लोगों को रहने को फ्लैट और मकान देता है। जहां पहले इनकम का कोई सोर्स नहीं था, वहां आज 20 करोड़ रुपये सालाना की कमाई है। आइए जानते है मुकेश कुमार की संघर्ष भरी कहानी के बारे में….

Success Story: 10वीं में हुए फेल, MBA कराने पिता ने बेची जमीन तो लोगों ने मारें ताने, अब बेटे की कमाई है करोड़ों से ज्‍यादा
Success Story: 10वीं में हुए फेल, MBA कराने पिता ने बेची जमीन तो लोगों ने मारें ताने, अब बेटे की कमाई है करोड़ों से ज्‍यादा

पिता ने मजदूरी कर बच्चों को पढ़ाया (Success Story)

मुकेश कुमार के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। उनका परिवार एक छोटी सी जमीन पर खेती करके गुजारा करता था। उनके पिता ज्‍यादा पढ़े-लिखे नहीं थे। कोई अच्छी नौकरी नहीं होने से जैसे-तैसे परिवार का गुजारा होता था। लेकिन मुकेश अपने जीवन में कुछ बड़ा करना चाहते थे। उनके पिता ने पढ़ाई नहीं की थी, इसका दर्द उन्हें पता था। वो चाहते थे कि उनके बच्चे पढ़-लिख लें। उनकी शुरुआती पढ़ाई गांव के सरकारी स्कूल में ही हुई। उस समय उनके पाद किताब-कॉपी खरीदने के पैसे भी नहीं होते थे। किसी से मांगकर, उधार लेकर उनकी पढ़ाई चल रही थी। जब वह थोड़े बड़े हुए तो उनके पिता को लगा कि अगर वह शहर में रहकर पढ़ें, तो जिंदगी में कुछ बेहतर कर सकते हैं। इसके बाद उनके पिता ने उन्हें पढ़ने के लिए शहर भेज दिया। उन्होंने शहर में 1200 रुपए महीने पर मजदूरी करनी शुरू कर दी।

Success Story: 10वीं में हुए फेल, MBA कराने पिता ने बेची जमीन तो लोगों ने मारें ताने, अब बेटे की कमाई है करोड़ों से ज्‍यादा
Success Story: 10वीं में हुए फेल, MBA कराने पिता ने बेची जमीन तो लोगों ने मारें ताने, अब बेटे की कमाई है करोड़ों से ज्‍यादा

10वी कक्षा में हुए फेल (Success Story)

मुकेश पढ़ाई में कुछ ज्यादा अच्छे नहीं निकले।10वीं कक्षा में ही वे फेल हो गए थे। इसके बाद फिर मुकेश ने एक बार फिर से परीक्षा देने की ठानी और 1996-97 में उन्होंने 10वीं की परीक्षा पास कर ली। इसके बाद उन्होंने आगे पढ़ने की ठान ली और अपने पढ़ाई का खर्च जुटाने के लिए ट्यूशन पढ़ाने लगे।

लोग मारते थे ताने (Success Story)

जब वह शहर में रहकर पढ़ते थे तो गांव जाने पर लोग उन्हें ताने देते कि शहर में रहकर ये लाट साहेबी करेंगे, कलेक्टर बनेंगे। लोगों का कहना था कि अनपढ़ बाप तो खुद कलेक्टर बनगया अब बेटा कलेक्टर बनेगा। यह सब सुनकर वह अंदर ही अंदर टूट जाते थे। इसका सीधा असर उनकी पढ़ाई पर पड़ा। फेल होने के बाद तो उन्हें और भी ताने सुनने को मिले। लोग उन पर आरोप लगाते कि वह शहर जा कर आवारागर्दी करते होंगे इसीलिए फेल हो गए।

Success Story: 10वीं में हुए फेल, MBA कराने पिता ने बेची जमीन तो लोगों ने मारें ताने, अब बेटे की कमाई है करोड़ों से ज्‍यादा
Success Story: 10वीं में हुए फेल, MBA कराने पिता ने बेची जमीन तो लोगों ने मारें ताने, अब बेटे की कमाई है करोड़ों से ज्‍यादा

पढ़ाई के लिए पिता ने बेची जमीन (Success Story)

मुकेश MBA करना चाहते थे और उनके पिता ने उनकी ये इच्छा अपनी जमीन बेच कर पूरी करने का फैसला किया। उनके पास मात्र एक-दो हजार स्क्वायर फीट खेती की जमीन थी, उसे भी उन्होंने बेटे को MBA करवाने के चक्कर में बेच दिया। हालांकि समस्या फिर वहीं की वहीं रही, पहले साल की फीस तो जमीन बेचकर निकल गई थी लेकिन अब दूसरे साल की फीस का इंतजाम करना था। फीस के लिए अब जमीन नहीं बची थी। जिसके बाद मुकेश ने एजुकेशन लोन लेकर पढ़ाई कंप्लीट की।

लेकिन 2008 में जब ग्लोबल मंदी आई तो मार्केट में जॉब नहीं बची। बड़ी मुश्किल से उन्हें 12 हजार महीने पर एक कंपनी में काम मिला। ऊपर से ये काम MBA की पढ़ाई से अलग था। कुछ साल काम करने के बाद उन्हें मेडिकल रिप्रजेंटेटिव यानी MR की नौकरी मिली। इसी दौरान किसी ने सलाह दी कि मैं वह अच्छा बोलते हैं, उन्हें रियल एस्टेट के बिजनेस में जाना चाहिए। उस वक्त मुकेश नागपुर में थे और उन्होंने दिल्ली आकर नौकरी ढूंढनी शुरू कर दी।

Success Story: 10वीं में हुए फेल, MBA कराने पिता ने बेची जमीन तो लोगों ने मारें ताने, अब बेटे की कमाई है करोड़ों से ज्‍यादा
Success Story: 10वीं में हुए फेल, MBA कराने पिता ने बेची जमीन तो लोगों ने मारें ताने, अब बेटे की कमाई है करोड़ों से ज्‍यादा

कितने धक्के खाने के बाद मिली सफलता (Success Story)

कहते हैं ना किस्मत बदलते देर नहीं लगती। मुकेश को किसी ने समझाया कि वे बोलने में अच्छे हैं, उन्हें रियल एस्टेट का काम करना चाहिए। इसके बाद मुकेश ने एक रियल एस्टेट कंपनी में 14,000 रुपये महीने में जॉब करना शुरू कर दिया। जब मुकेश को इस बिजनस का अनुभव हो गया तो उन्होंने अपना काम डालने का ठान लिया। साल 2015-16 में मुकेश ने दो लोगों के साथ मिलकर एक कंपनी की शुरुआत की। लेकिन कुछ कारणों के चलते उसी कंपनी से उन्हें निकाल दिया गया। इसके बाद मुकेश ने खुद की अलग कंपनी शुरू की। इस कंपनी को आज हम एम-सानवी रियल एस्टेट (M-Sanvi Real Estate) के नाम से जानते हैं। आज वे इस कंपनी के जरिए फ्लैट बनाने, बेचने और रेंट पर देने का बिजनस कर रहे हैं। आज मुकेश की इनकम सालाना 20 करोड़ रुपये है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News