Success Story: जीवन में सफलता पाना चाहते है, तो सिर्फ सपने देखना ही सबकुछ नहीं होता है। उसे पूरा करने के लिए जी-जान मेहनत करना पड़ता है, तब जाकर कहीं कामयाबी मिलती है। इस दौरान रास्ते में कई मुश्किले भी आती है, जिन्हें पार करते हुए आगे बढ़ना होता है। यह बहुत रिस्की काम होता है। हर किसी के बस की बात नहीं होती है बिजनेस चलाना।
आज एक ऐसी लड़की की संघर्ष भरी कहानी बताने जा रहे हैं, जिसने 1 करोड़ की जॉब ठुकरा कर करोड़ों की कंपनी खड़ी कर दी, साथ ही कई लोगों को रोजगार दे रही हैं। इसके साथ ही, वह महिलाओं के लिए एक प्रेरणा भी बन चुकी है। आइए जानते है सफलता की कहानी….
ठुकरा दी 1 करोड़ वाली जॉब
आरुषि अग्रवाल यूपी में स्थित गाजियाबाद के नेहरू नगर की रहने वाली हैं। उन्होंने जेपी इंस्टीट्यूट से इंजीनियरिंग (बी-टेक और एम-टेक) की पढ़ाई की। बाद में उन्होंने आईआईटी-दिल्ली से इंटर्नशिप की। उन्हें दो बार 1 करोड़ रुपये की भारी सैलरी का ऑफर मिला। हालांकि, उन्होंने इन ऑफरों को ठुकरा दिया। बजाय इसके उन्होंने अपनी खुद की कंपनी खोलने का फैसला किया।
इस बात का पता जब उनके घर वालों को लगा कि 1 करोड़ के प्लेसमेंट ऑफर को छोड़कर वह अपना स्टार्टअप शुरू करना चाहती है, तो वह काफी निराश हो गए थे। शुरुआती दिनों में फैमिली ने थोड़ी बहुत बातें उन्हें सुनाई, लेकिन बाद में उन लोगों ने आरुषि को सपोर्ट किया। जिसका नतीजा है कि आज वह एक सक्सेसफुल बिजनेस वूमेन बनकर उभरी है।
1 लाख रुपये से शुरू किया बिजनेस
आरुषि अग्रवाल ने इसके बाद कोडिंग सीख कर सॉफ्टवेयर तैयार करना शुरू कर दिया था, क्योंकि इससे पहले वह आईएसएम बेंगलुरु में मैनेजमेंट की पढ़ाई पूरी कर चुकी है। हालांकि, शुरू से ही उन्हें कुछ अलग करने का सपना था। इस जुनून ने उन्हें कभी रुकने नहीं दिया और वह एक से बढ़कर एक एक्सपेरिमेंट करती रहती थी, जब उन्हें खुद का बिजनेस आइडिया आया। तब कोरोना की महामारी चल रही थी, जिस कारण उन्होंने शुरुआती दिनों में 1 लाख रुपये अपने कंपनी में लगाए और इसे शुरू किया।
50 करोड रुपए से ज्यादा है टर्नओवर
आपको बता दें कि इस कंपनी का वर्तमान में 50 करोड रुपए से भी अधिक का टर्नओवर हो चुका है। जिसकी सेवाएं US, सिंगापुर, जर्मनी, संयुक्त अरब अमीरात, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, नेपाल सहित अन्य देशों की कंपनियां ले रही है। इस कंपनी में ऑनलाइन इंटरव्यू करवाई जाती है। इसमें आपको कड़े सिक्योरिटी फीचर्स मिल जाएंगे। इस कंपनी में युवाओं को हैकाथॉन के जरिए वर्चुअल स्किल टेस्ट से गुजरना पड़ता है, जोकि डायरेक्ट बड़ी-बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियों के साथ लाइनअप करके युवाओं का इंटरव्यू करवाता है। बता दें कि अब तक सैकड़ों युवा टैलेंटडीक्रिप्ट (TalentDecrypt) के जरिए नौकरी पा चुके हैं।