Success Story: संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस परीक्षा करना अपने आप में बड़ी बात है। यही वजह कि सभी टॉपर्स की कहानी सुनना ज्यादा पसंद करते है। इसी कड़ी में आज आपको यूपीएससी परीक्षा पास कर आईएएस अफसर बनने वाली दीक्षा जैन की कहानी बताएंगे, जिन्हें यह सफलता दूसरे प्रयास में मिली। पहले प्रयास में उन्हें असफलता मिली लेकिन उन्होंने उससे सीख ली और दूसरी बार उन गलतियों को सुधारा। इस तरह उन्होंने अगला प्रयास ज्यादा बेहतर तरीके से दिया और सफलता प्राप्त कर ली। उन्होंने अपने यूपीएससी के सफर को एंजॉय किया और ऑल इंडिया में 22वीं रैंक हासिल की। आईएएस दीक्षा जैन ने उम्मीदवारों के लिए बेहतरीन टिप्स शेयर किए है। आइए जानते है आईएएस दीक्षा जैन की सफलता की कहानी के बारें में….
जानें आईएएस दीक्षा जैन के बारे में (Success Story)
दीक्षा जैन के पिता आईपीएस ऑफिसर हैं और यही कारण रहा कि बचपन से ही उनका इस क्षेत्र में जाने का मन था। दीक्षा पढ़ाई में काफी होशियार थीं और उन्होंने ग्रेजुएशन के बाद इंग्लिश से एमए की डिग्री हासिल की। इसके बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी। उनके परिवार वालों ने उन्हें इस क्षेत्र में आने के लिए काफी सपोर्ट किया। यही कारण रहा कि उनका एटीट्यूड इस परीक्षा को लेकर बेहद पॉजिटिव था।
पहले प्रयास में नहीं मिली सफलता (Success Story)
दीक्षा का यूपीएससी का सफर अन्य लोगों की तुलना में थोड़ा अलग रहा। जब पहली बार उन्हें परीक्षा में असफलता का सामना करना पड़ा तो परिवार वालों ने अच्छा माहौल बनाया और उनको इस बात का एहसास नहीं होने दिया, फिर अपनी रणनीति बदली और तैयारी में लग गईं। इसी बीच उन्होंने कुछ स्टैंडर्ड किताबों से अपनी पढ़ाई की शुरुआत की। इसी के साथ वे मेंटली और फिजिकली दोनों तरह से खुदको फिट रखती थीं। इस बीच उन्होंने कई मॉक टेस्ट भी दिये जिससे उनके मन से एग्जाम का डर निकल चुका था। इसी के साथ वे राइटिंग प्रैक्टिस भी किया करती थीं।
22वीं रैंक हासिल कर बनीं आईएएस अधिकारी (Success Story)
साथ ही दूसरे प्रयास के लिए मोटिवेट भी किया। ऐसे में दीक्षा ने दूसरे प्रयास के लिए और ज्यादा मेहनत की। साल 2018 में उन्होंने यूपीएससी परीक्षा का फिर से प्रयास किया। इस बार उन्होंने इस परीक्षा में सफलता हासिल कर ली। अपने दूसरे यूपीएससी परीक्षा के प्रयास में उन्होंने पूरे देश में 22वीं रैंक हासिल की। उनकी इस सफलता से पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। इस परीक्षा को पास करके न केवल उन्होंने अपने सपनों को पूरा किया ब्लकि अपने परिवार का सिर भी गर्व से ऊंचा कर दिया।
अन्य कैंडिडेट्स को दीक्षा की सलाह (Success Story)
दीक्षा का मानना है कि यूपीएससी की तैयारी करते वक्त आपको अपनी मेंटल हेल्थ का भी खास तौर पर ध्यान रखना चाहिए। अगर आप मेंटली फिट रहेंगे तो आप इस परीक्षा में बेहतर कर पाएंगे। वे कहती हैं कि अपनी रणनीति बनाकर सही दिशा में लगातार मेहनत करेंगे तो इस परीक्षा को जरूर पास कर लेंगे। उनका मानना है कि आप यूपीएससी की तैयारी को बोझ ना मानें और उसको एंजॉय करना शुरू कर दें। इससे आपकी परफॉर्मेंस में काफी सुधार होगा।
- Also Read: Brain Teaser Maths Test: 99% लोग नहीं सॉल्व कर पाएं Maths puzzle, क्या आप हल कर पाएंगे?
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇