Success Story : 10वीं पास बेटे ने बंद हो रही पिता की कंपनी से 800 दुकानों में 2,500 लोगों को दिया रोजगार, जानें कैसे किया ये कमाल

By
On:

Success Story : 10वीं पास बेटे ने बंद हो रही पिता की कंपनी से 800 दुकानों में 2,500 लोगों को दिया रोजगार, जानें कैसे किया ये कमाल

Success Story : क्‍या आपने ऐसे व्‍यक्ति के बारे में सुना है, जो खुद तो 10वीं फेल है, लेकिन उसने अपने पिता की बंद हो रही कंपनी को फिर से शुरु कर 3000 करोड़ की बना दिया। यही नहीं उन्‍होंने लगभग 800 दुकानों में 2500 लोगों को रोजगार भी दिया। हम जिन कारोबारी की बात कर रहे है, उनका नाम है सुभाष चंद्र एल। वह सिर्फ 10वीं पास है। उनके बचपन में ही मां दुनिया छोड़कर चली गई। अब बचे सिर्फ उनके पिता। उनके पिता का भी कारोबार लगभग बंद होने की कगार पर था। इसी दौरान इस बंद होते बिजनेस की कमान संभालकर सुभाष चंद्र एल ने इसे बुलंदियों तक पहुंचाया। संगीता मोबाइल्‍स नाम की इस कंपनी को सुभाष ने 3,000 करोड़ रुपये का बनाया। चलो अब जानते हैं सुभाष चंद्र एल के सफलता की कहानी के बारे में…

नहीं चला पिता का कारोबार – Success Story

सुभाष चंद्र एल बेंगलुरु के रहने वाले हैं। उनके पिता नारायण रेड्डी ने 1974 में अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर ‘संगीता’ नाम की कंपनी की शुरुआत की थी। यह कंपनी म्यूजिक रिकॉर्ड बेचा करती थी। लेकिन, जब कारोबार अच्छा नहीं चला तो उनके सभी दोस्तों ने इसे छोड़ दिया। वे इस बिजनेस से बाहर निकल गए।

Success Story : 10वीं पास बेटे ने बंद हो रही पिता की कंपनी से 800 दुकानों में 2,500 लोगों को दिया रोजगार, जानें कैसे किया ये कमाल
Success Story : 10वीं पास बेटे ने बंद हो रही पिता की कंपनी से 800 दुकानों में 2,500 लोगों को दिया रोजगार, जानें कैसे किया ये कमाल

काम के लिए छोड़ दी पढ़ाई – Success Story

इसी दौरान सुभाष ने पढ़ाई छोड़ दी और अपने पिता के कारोबार में काम करना शुरू कर दिया। वह म्यूजिक रिकॉर्ड, होम अप्लायंस और सिम कार्ड बेचते थे।

1997 में मिली असली कामयाबी – Success Story

हालांकि, सुभाष को असली सफलता 1997 में मिली। तब मोबाइल लोकप्रिय होने लगे थे। वह पूरे देश में पहले रिटेलर थे जो मोबाइल के लिए इंश्‍योरेंस प्रदान करते थे। अगर फोन टूटा नहीं है तो आपका इंश्‍योरेंस प्रीमियम वापस कर दिया जाता था। यह मॉडल कंपनी के लिए एक बड़ी सफलता बन गया।

Success Story : 10वीं पास बेटे ने बंद हो रही पिता की कंपनी से 800 दुकानों में 2,500 लोगों को दिया रोजगार, जानें कैसे किया ये कमाल
Success Story : 10वीं पास बेटे ने बंद हो रही पिता की कंपनी से 800 दुकानों में 2,500 लोगों को दिया रोजगार, जानें कैसे किया ये कमाल

₹3,000 करोड़ की बन चुकी है कंपनी – Success Story

लोगों के इसी विश्वास के कारण संगीता मोबाइल्स आज 6 राज्यों के 800 स्टोर्स में 2,500 लोगों को रोजगार दे रही है। संगीता मोबाइल्‍स लगभग 3,000 करोड़ रुपये के कारोबार में तब्‍दील हो चुकी है। हालांकि, जब यह पहली बार शुरू हुई थी तब यह बेंगलुरु में जेसी रोड पर 600 वर्ग फुट का एक छोटा सा स्टोर था।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com  

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Mp Election 2023

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment