Success Story: अमेरिका के एमआईटी से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद लाखों का पैकेज छोड़ श्री कांत वापस भारत आ गए और साल 2012 में उन्होंने बोलैंट इंडस्ट्रीज की शुरुआत की। कंपनी की शुरुआत विकलांग लोगों को रोजगार देने के उद्देश्य से की गई थी। साल 2016 में देश के दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा ने बोलैंट इंडस्ट्रीज में सर्वाजनक किए बिना मोटी रकम निवेश की थी।
- यह भी पढ़ें: Aam Pakane Ka Desi Jugad : आम पकाने की निंजा टेक्निक, एक सेकंड में पीला हो गया हरा आम | देखें वीडियो
संघर्षों से भरा था बचपन
श्रीकांत बोला का जन्म 1992 में आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम में सीतारामपुरम गांव में हुआ था। आज उन्हें भले हाथोंहाथ लिया जाता है। लेकिन, बचपन में समाज और अपने शिक्षकों से श्रीकांत को बहुत उपेक्षित होना पड़ा। उन्हें अक्सर क्लास में सबसे पीछे बैठाया जाता था। श्रीकांत ने एक इंटरव्यू में याद करते हुए कहा था कि उनके माता-पिता दामोदर राव और वेंकटम्मा इस बात से बहुत दुखी थे कि उनका बच्चा अंधा पैदा हुआ।
ग्रामीण स्कूल में दाखिला दिलाने से लेकर हर कदम पर उन्हें व्यवस्था के खिलाफ संघर्ष करना पड़ा। विज्ञान की पढ़ाई की अनुमति पाने के लिए श्रीकांत को सरकार से लड़ाई करनी पड़ी थी। इस पढ़ाई के लिए वह कोर्ट गए। वहां से उन्हें अपने जोखिम पर विज्ञान पढ़ने की अनुमति मिली। छह महीने के इंतजार के बाद श्रीकांत ने अपनी कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में सभी की उम्मीदों से बढ़कर 98% अंक हासिल किए। हालांकि, समाज उनकी क्षमता को पहचानने में विफल रहा।
नेत्रहीन होने के कारण कोई बात नहीं करता था (Success Story)
श्रीकांत बोल्ला पहले ऐसे नेत्रहीन शख्स हैं, जिन्होंने साचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में जाकर साइंस मैनेजमेंट की पढ़ाई की है। श्रीकांत एक बिजनेसमैन और बोलैंट इंडस्ट्रीज के मालिक हैं। आंध्रप्रदेश के मछलीपट्टनम शहर के पास कुछ दूरी पर श्रीकांत का गांव था। उनके गांव की हालत ऐसी थी कि कई किलोमीटर दूर चलकर पढ़ाई करने के लिए जाना होता था। वह अपने भाई और साथियों के सहारे इस सफर को तय करते थे। बीबीसी की रिपोर्ट की मानें तो श्रीकांत का कहना था कि नेत्रहीन होने के कारण कोई उनसे बात नहीं करता था।
- यह भी पढ़ें: Garmi Ka Video : इतनी पढ़ रही गर्मी कि महिला ने सड़क पर ही बना डाला आमलेट, देखें वीडियो
View this post on Instagram
करोड़ों की कंपनी के हैं मालिक (Success Story)
हैदराबाद आने के बाद उन्होंने बोलेंट इंडस्ट्रीज की स्थापना की, जिसमें करीब 10 करोड़ की लागत लगी। यह कंपनी इको-फ्रेंडली सामान बनाती है और यहां काम करने वाले सभी सदस्य दिव्यांग हैं। साल 2016 में वह इतने मशहूर हो गए कि रतन टाटा ने भी उनकी कंपनी में इन्वेस्ट किया। आज के समय में श्रीकांत बोल्ला करोड़ों की कंपनी के मालिक हैं और हर साल उनकी संपत्ति बढ़ रही है।
- यह भी पढ़ें: Driving Licence New Order: बिना RTO ऑफिस जाए बन जाएगा ड्राइविंग लाइसेंस, यह है प्रक्रिया
View this post on Instagram
Srikanth बायोपिक फिल्म
श्रीकांत बोला पर आधारित बायोपिक फिल्म रिलीज हो चुकी है। इसमें मशहूर अभिनेता राजकुमार राव ने श्रीकांत की शानदार भूमिका निभाई है। राजकुमार ने श्रीकांत के किरदार पर काफी मेहनत की है, जो पर्दे पर नजर भी आ रही है। अलाया एफ ने फिल्म में श्रीकांत की लव इंटरेस्ट और अब पत्नी स्वाति का रोल प्ले किया है।
यह फिल्म एक खास संदेश देती है कि किसी को भी अपनी उपलब्धियों को महानता मानकर नहीं चलना चाहिए। आप कितने भी ऊपर उठ जाएं, आपका जुड़ाव अपनी जमीन के साथ होना चाहिए, श्रीकांत फिल्म में शरद केलकर श्रीकांत के बिजनेस पार्टनर बने हैं।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇