
Success Story : (बैतूल)। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा (CSE) देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है। इसे पास करने के लिए लाखों अभ्यार्थी दिन-रात पढ़ाई के साथ कोचिंग भी करते हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते है, जो सेल्फ स्टडी के दम पर पहले ही प्रयास में यूपीएससी (UPSC) क्रैक कर लेते हैं। ऐसी ही मुलताई (Multai) की बेटी प्रियंका ने भी सेल्फ स्टडी कर यूपीएससी सीएमएस (UPSC CMS)में ऑल इंडिया में 47वीं रैंक हासिल कर मुलताई सहित पूरे बैतूल जिले का नाम रोशन किया है। मुलताई नगर के युवाओं द्वारा लगातार क्षेत्र का नाम रोशन किया जा रहा है।
इस बार 8 दिसंबर 2023 को जारी हुए यूपीएससी सीएमएस 2023 के रिजल्ट में मुलताई नगर के इंदिरा गांधी वार्ड की रहने वाली साधारण से परिवार की प्रियंका पंजाबराव पवार ने ऑल इंडिया में 47वीं रैंक प्राप्त कर सफलता हासिल की है। (Success Story)
इस संबंध में उनसे चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी दसवीं की पढ़ाई मुलताई (Multai) एक्सीलेंस स्कूल हिंदी मीडियम से 2014 में पूरी की थी, जहां पर उनका चयन सुपर हंड्रेड योजना के तहत इंदौर के गवर्नमेंट मल्टीपरपज हायर सेकेंडरी स्कूल में हुआ, जहां से उन्होंने अपनी 12वीं की पढ़ाई पूर्ण की। जिसके बाद नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर से एमबीबीएस (MBBS) किया, जहां अभी उनकी इंटर्नशिप चल रही है। (Success Story)
इसी दौरान उन्होंने यूपीएससी सीएमएस की तैयारी भी की, वे बताती है कि नीट पीजी की तैयारी के साथ साथ पिछले 6-7 साल के यूपीएससी सीएमएस के पेपरों से तैयारी की, जिससे उन्हें सफलता हासिल करने में सहायता मिली। वहीं उन्होंने बताया कि इंटरव्यू के लिए यूट्यूब पर वीडियो देखकर तैयारी की थी। यह सब सेल्फ स्टडी से ही संभव हो पाया और इसके बाद यह सफलता हासिल हुई है। (Success Story)
उन्होंने कहा कि इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप हिंदी मीडियम से पढ़कर आए हैं या इंग्लिश मीडियम से, आपकी मेहनत होनी चाहिए तो आप कोई भी सफलता हासिल कर सकते हैं। यूपीएससी सीएमएस में ऑल इंडिया 47वीं रैंक हासिल करने पर उनके परिजनों एवं ईस्ट मित्रों द्वारा उन्हें बधाइया मिल रही है, और यह सिलसिला जारी है। (Success Story)
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇