Success Story : एक आइडिया ने खड़ी कर दी 500 करोड़ की कंपनी, जानिए दुकान एप को- फाउंडर सुमित शाह की सक्‍सेस स्‍टोरी

By
On:
Success Story : एक आइडिया ने खड़ी कर दी 500 करोड़ की कंपनी, जानिए दुकान एप को- फाउंडर सुमित शाह की सक्‍सेस स्‍टोरी
Success Story : एक आइडिया ने खड़ी कर दी 500 करोड़ की कंपनी, जानिए दुकान एप को- फाउंडर सुमित शाह की सक्‍सेस स्‍टोरी

Success Story, Dukaan App Founder Sumit Shah : हर शख्स को कभी न कभी मुश्किल दौर से गुजरना ही पड़ता है। कुछ लोग इस मुश्किल दौर का सामना नहीं कर पात है तो वहीं कुछ लोग नए रास्ते खोज एक बड़ा मुकाम हासिल कर लेते है। ऐसे ही एक शख्स है दुकान एप को- फाउंडर और सुमित शाह।

बता दें कि जब कोरोना काल के वजह से सभी दुकानें बंद हो गई थी, तब सुमित शाह को एक आईडिया आया था। इस एक आइडिया ने उनकी किस्मत ही बदल दी और उन्होंने एक साल के अंदर 500 करोड़ की कंपनी खड़ी कर दी।

Success Story : एक आइडिया ने खड़ी कर दी 500 करोड़ की कंपनी, जानिए दुकान एप को- फाउंडर सुमित शाह की सक्‍सेस स्‍टोरी
Success Story : एक आइडिया ने खड़ी कर दी 500 करोड़ की कंपनी, जानिए दुकान एप को- फाउंडर सुमित शाह की सक्‍सेस स्‍टोरी

कौन है सुमित शाह? (Success Story)

सुमित शाह (Sumit Shah) का जन्म मुंबई के एक मिडिल क्लास परिवार में 25 दिसंबर 1990 को हुआ था। उन्होंने सांगली से इंजीनियरिंग की। कॉलेज में रूममेट्स से सुमित ने डिजिटल मार्केटिंग, वेब डिजाइनिंग और डेवलपमेंट कोर्स सीख लिए। मैकडॉनल्ड्स, कार्ड समेत कई अन्य बड़ी-छोटी कंपनियों में नौकरी की।

इसके बाद सुमित ने अपने दोस्त और कॉलेज ड्रॉपआउट सुभाष चौधरी के साथ 2014 में रिसमेट्रिक नाम से अपना खुद का कारोबार शुरू किया। सुभाष टेक एक्‍सपर्ट हैं। सुमित की 2014 में फेसबुक के जरिये सुभाष चौधरी से मुलाकात हुई थी।

Success Story : एक आइडिया ने खड़ी कर दी 500 करोड़ की कंपनी, जानिए दुकान एप को- फाउंडर सुमित शाह की सक्‍सेस स्‍टोरी
Success Story : एक आइडिया ने खड़ी कर दी 500 करोड़ की कंपनी, जानिए दुकान एप को- फाउंडर सुमित शाह की सक्‍सेस स्‍टोरी

क्‍या था सुमित शाह का आइडिया? (Success Story)

सुमित शाह ने जून 2020 में कंपनी के सह-संस्थापक और सीटीओ सुभाष चौधरी के साथ ‘दुकान’ ऐप को लॉन्च किया था। यह ऐप व्यापारियों, खुदरा विक्रेताओं और तकनीकी तौर से कम जानकार लोगों को मोबाइल के जरिये अपना ई-कॉमर्स स्टोर बनाने में सक्षम बनाता है। ऐप व्यापारियों को 30 सेकंड के भीतर अपना कारोबार स्थापित करने में मदद देता है।

लॉन्च के 20 दिनों के अंदर ऐप पर 1.5 लाख से ज्यादा ऑनलाइन स्टोर बनाए गए थे। ऐप ने पूरे भारत में छोटे और मध्यम आकार के बिजनेस को इंटरनेट पर अपना कारोबार शुरू और विकसित करने का मौका दिया है।

48 घंटे में बनाया ऐप (Success Story)

लॉक डाउन के कारण जब देश भर की दुकानें बंद हो गई थी। तब सुमित शाह को रेडियो मैसेज से दुकान ऐप का आईडिया आया। वो मैसेज था “अब हम व्हाट्सएप पर ऑर्डर स्वीकार करते है।” इसके बाद 48 घंटे में ही दुकान ऐप तैयार कर लिया। कंपनी ने जबरदस्‍त रफ्तार पकड़ ली। इसी ऐप के जरिए उन्होंने एक साल में 500 करोड़ की कंपनी खड़ी कर दी।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

For Feedback - feedback@example.com

Related News