Success Story: गूगल और यूट्यूब से इस महिला ने सीखी खेती, आधा एकड़ में 5 लाख को हो रही बचत

Success Story: गूगल और यूट्यूब से इस महिला ने सीखी खेती, आधा एकड़ में 5 लाख को हो रही बचत

Farmer Success Story |Dragon Fruit Farming: अगर इंटरनेट का सही इस्‍तेमाल किया जाए तो क्‍या नहीं किया जा सकता। आज के समय में इंटरनेट पर फ्री में हर तरह की ट्रेनिंग मिल जाती है। टेक इंडस्‍ट्री के लिए ही नहीं बल्कि यहां पर हर इंडस्‍ट्री के लिए ट्रेनिंग और उससे जुड़ी जानकारी मिल जाती हैं। इससे खेती-किसानी भी जुड़ी हुई है।

शायद इससे पहले कभी आपने कहीं सुना और देखा हो कि एक महिला ने गूगल और यू-ट्यूब की मदद से खेती करना सीखा और अब यह महिला हर साल लाखों रूपए की आमदनी करने लगी हैं। यह कर दिखाया है उत्‍तरप्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले के इमिलियाचट्टी की रहने वाली वंदना सिंह (Success Story of vandana singh) ने। वह पूरे देश की महिलाओं के लिए एक मिसाल बनी है। 

Success Story: गूगल और यूट्यूब से इस महिला ने सीखी खेती, आधा एकड़ में 5 लाख को हो रही बचत

मात्र आधा एकड़ में खेती कर कमाए लाखों (Success Story)

बता दें कि वंदना सिंह जो कि उत्‍तरप्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले के इमिलियाचट्टी की रहने वाली है। वह अपने घर से लगभग 25 किलोमीटर दूर बालुवा बजाहूर गांव में स्थित फार्म हाउस पर आधे एकड़ जमीन में ड्रैगन फ्रूट व स्ट्रॉबेरी की खेती कर रही है। वह गांव की गृहिणी होने के साथ-साथ अब इस खेती से लाखों रुपये का मुनाफा कमा रही है। 

Success Story: गूगल और यूट्यूब से इस महिला ने सीखी खेती, आधा एकड़ में 5 लाख को हो रही बचत

गूगल और यू-ट्यूब से सीखी खेती

वंदना ने बताया कि उन्‍होंने ड्रैगन फ्रूट और स्‍ट्रॉबेरी की खेती करना गूगल और यू-ट्यूब से सीखा है। उन्‍होंने अपने फोन पर एक दिन यूट्यूब पर ड्रैगन फ्रूट की खेती करने का वीडियो देखा था। इसमें रूचि आने के बाद उन्‍होंने इसके बारे में गूगल के माध्‍यम से इंटरनेट पर जानकारी हासिल की।

इसमें उन्‍हें उद्यान विभाग का भी सहयोग मिला। इसके बाद उन्‍होंने आधे एकड़ में ड्रैगन फ्रूट की खेती की, जहां इस वर्ष 5 लाख रूपये का शुद्ध मुनाफा कमाया है। ड्रैगन फ्रूट के बीच में स्ट्राबेरी की भी खेती की गई है, जहां उससे भी काफी मुनाफा कमा रही है।

Success Story: गूगल और यूट्यूब से इस महिला ने सीखी खेती, आधा एकड़ में 5 लाख को हो रही बचत

अब बढाएगी खेती का दायरा 

ड्रैगन फ्रूट की खेती में सफलता मिलने के बाद वन्‍दना ने खेती का दायरा बढ़ाने का निर्णय लिया है। वह अब 1 एकड़ में ड्रैगन फ्रूट की खेती करेगी। वन्‍दना ने इसके लिए खुद ही ड्रैगन फ्रूट की नर्सरी भी बनाई है। इसे तैयार होने के बाद वह पौधों को खेत में लगाएगी।

वंदना ने बताया कि ड्रैगन फ्रूट की खेती के लिए क्रंकीट पिलर, लोहे की रिंग टायर और गोबर की खाद की जरूरत होती है। शुरुआती सालों में कम मुनाफा होता है, लेकिन दो-तीन सालों में मुनाफा लाखों में पहुंच जाता है। वंदना ने बताया कि ड्रैगन फ्रूट का एक पौध लगभग 50 रुपए में बिक जाता है। वहीं खेत से ड्रैगन फ्रूट को सीधे वाराणसी ले जाया जाता है। यहां पर प्रति किलो के हिसाब से 400 रुपए मिल जाते है। 

महिलाओं के लिए सबसे बढिया ड्रैगन फ्रूट की खेती

मिर्जापुर की सफल किसान वंदना सिंह का कहना है कि ड्रैगन फ्रूट की खेती महिलाओं के लिए सबसे सरल और अच्‍छी है। मैन स्‍वयं इस साल खेती से 5 लाख रुपए से अधिक का शुद्ध मुनाफा कमाया है। महिलाओं को घर का काम करने के बाद सुबह और शाम के थोड़ा समय निकालकर इस खेती की ओर ध्‍यान देना चाहिए। ड्रैगन फ्रूट की खेती से एक-दो नहीं बल्कि चार गुना मुनाफा कमा सकती हैं।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News