Success Story: छोटे कद के चलते नहीं मिला MBBS में एडमिशन, होईकोर्ट में भी हारे, जानें कैसे डॉक्टर बने गणेश बरैया

Success Story: जीवन में अगर कुछ करने की चाह है तो कोई भी मुश्किल आपको उस काम को करने से नहीं रोक सकती है। इसी बात को सच साबित किया है गणेश बरैया ने, महज 3 फीट का कद होने के कारण गणेश बरैया को एमबीबीएस में एडमिशन नहीं मिला। इसके लिए उनको बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था, यहां तक कि उन्‍हें डॉक्टर बनने के लिए सुप्रीम कोर्ट तक जाना पड़ा। लेकिन सभी भी बाधाओं को पार करते हुए एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर ली है। आइए जानते है कैसा रहा गणेश बरैया का डॉक्‍टर बनने का सफर….

डॉ. गणेश बरैया का परिचय और शिक्षा

डॉ. गणेश बरैया का जन्म भावनगर जिले गोरखी गांव में हुआ था। 23 साल के गणेश बरैया ने भारत का गौरव बढ़ाया है। वो दुनिया के सबसे छोटे हाइट के डॉक्टर है। गणेश की लंबाई तीन फीट और वजन 18 किलो का है। MBBS की पढ़ाई पूरी करने के बाद फिलहाल गणेश इंटर्नशिप कर रहे है।

बता दें कि गणेश बरैया को डॉक्टरी की पढ़ाई के लिए भेजने का सपना उनकी मां ने देखा था। मां देवुबेन गृहणी है तो पिता विट्ठल किसान हैं। आठ भाई-बहन के परिवार में गणेश की सात बहने हैं। पूरे परिवार में किसी ने भी 10वीं कक्षा से आगे की पढ़ाई नहीं की है। सभी की शादी हो चुकी है। गणेश बरैया कॉलेज पहुंचने वाले अपने परिवार पहले शखस हैं। बरैया की राह बाधाओं से भरी रही।

Success Story: छोटे कद के चलते नहीं मिला MBBS में एडमिशन, होईकोर्ट में भी हारे, जानें कैसे डॉक्टर बने गणेश बरैया
Success Story: छोटे कद के चलते नहीं मिला MBBS में एडमिशन, होईकोर्ट में भी हारे, जानें कैसे डॉक्टर बने गणेश बरैया

MCI ने कर दिया था एडमिशन देने से इनकार

डॉ.गणेश MBBS की पढ़ाई पूरी करने के बाद इंटर्नशिप में लगे है। वो अपने आगे की पढ़ाई चिकित्सा बाल रोग, त्वचा विज्ञान या मनोरोग के क्षेत्र में करना चाहते है। गणेश कहते है कि उनकी हाइट की वजह से MCI (Medical Council of India ) ने उन्हें MBBS में एडमिशन देने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद उन्होंने पहले उच्च न्यायालय फिर सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया।

MCI के खिलाफ गए हाईकोर्ट

डॉ.गणेश बरैया ने बताया कि उनकी कम ऊंचाई की वजह से MCI ने एडमिशन नहीं दिया। MCI के फैसले को गणेश ने हाईकोर्ट में चुनौती दी। यहां पर वो हार गए लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। जिसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला किया। जहां पर सुप्रीम कोर्ट ने राहत देते हुए कहा कि हाइट कम होने के बावजूद मेडिकल फील्ड में पढ़ाई के लिए एडमिशन मिल सकता है।

Success Story: छोटे कद के चलते नहीं मिला MBBS में एडमिशन, होईकोर्ट में भी हारे, जानें कैसे डॉक्टर बने गणेश बरैया
Success Story: छोटे कद के चलते नहीं मिला MBBS में एडमिशन, होईकोर्ट में भी हारे, जानें कैसे डॉक्टर बने गणेश बरैया

2019 में मिला एडमिशन

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सरकारी मेडिकल कॉलेज, भावनगर में उन्हें 1 अगस्त 2019 में एमबीबीएस में एडमिशन मिला और इस तरह तमाम मुश्किलों के बाद उनकी मेडिकल की पढ़ाई शुरू हुई। 23 वर्षीय गणेश बरैया की अब MBBS की पढ़ाई पूरी की। अभी वह भावनगर के सर टी जनरल हॉस्पिटल में कार्यरत है। मौजूदा समय में वह इंटर्नशिप कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वह आगे नीट पीजी की परीक्षा देंगे और मेडिकल क्षेत्र में आगे की पढ़ाई करेंगे।

ताइवान की राष्ट्रपति से मिल चुका हैं सम्मान

डॉ. गणेश बरैया को ताइवान के राष्ट्रपति ने सम्मानित किया है। इसके साथ राज्य सरकार के शिक्षा विभाग से भी वो समय समय पर सम्मानित होते रहे है। सामाजिक या अन्य कार्यक्रमों में भी उनके सफलता पर उन्हें सम्मानित किया जाता है।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com  

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Mp Election 2023

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment