Success Story: कभी करते थे मैकेनिक का काम, आज हैं करोड़ों की संपत्ति के मालिक, जानें इस बिजनेसमैन की कहानी…

By
On:
Success Story: कभी करते थे मैकेनिक का काम, आज हैं करोड़ों की संपत्ति के मालिक, जानें इस बिजनेसमैन की कहानी...
Success Story: कभी करते थे मैकेनिक का काम, आज हैं करोड़ों की संपत्ति के मालिक, जानें इस बिजनेसमैन की कहानी…

Success Story: दुबई की बुर्ज खलीफा (Burj Khalifa) सबसे अद्भुत लैंडस्केप इमारतों (landscape buildings) में से एक है। यह दुनिया की सबसे ऊंची इमारत है। बुर्ज खलीफा में भारतीयों के लिए एक अपार्टमेंट खरीदना कोई छोटी-मोटी बात नहीं होती है। इसे खरीदना कोई सपने से कम नहीं होता है।

लेकिन आपको बता दें कि इस इमारत में 900 अपार्टमेंट्स में से 150 अपार्टमेंट्स भारतीयों के है। बुर्ज खलीफा (Burj Khalifa) में अपार्टमेंट खरीदने का मतलब है कि आप करोड़ों के मालिक होंगे जहां लोगों की चाहत होती है कि उन्हें मात्र एक अपार्टमेंट खरीदने को मिले। वैसे ही भारत के एक बिजनेसमैन जॉर्ज नेरेपराम्बिल (George V Nereaparambil) है, जिन्होंने बुर्ज खलीफा में 22 अपार्टमेंट्स खरीदे है न केवल इन्होंने अपार्टमेंट खरीदे बल्कि इस आईकॉनिक बिल्डिंग (Iconic Building) में सबसे बड़े प्रॉपर्टी के ओनर भी बन चुके हैं।

जॉर्ज नेरेपराम्बिल ऐसे एकलौते इंसान है जिन्होंने बुर्ज खलीफा में 22 लग्जरी अपार्टमेंट को खरीदा है। यह भी साधारण परिवार से ही थे इनकी सफलता से लाखों लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए।

Success Story: कभी करते थे मैकेनिक का काम, आज हैं करोड़ों की संपत्ति के मालिक, जानें इस बिजनेसमैन की कहानी...
Success Story: कभी करते थे मैकेनिक का काम, आज हैं करोड़ों की संपत्ति के मालिक, जानें इस बिजनेसमैन की कहानी…

जॉर्ज का साधारण परिवार में हुआ था जन्म (Success Story)

जॉर्ज वी नेरेपराम्बिल का जन्म केरल के एक मध्यम परिवार में हुआ था। परिवार में पैसों की तंगी से के चलते जॉर्ज ने 11 साल की उम्र में ही काम करने लग गए थे। वह उनके पिता के साथ कैश क्रॉप के व्यापार और परिवहन में उनकी मदद किया करते थे। उन्होंने अपने पिता की मदद करते हुए कपास के बीजों से गोंद बनाने का बिजनेस भी स्टार्ट किया था। अपने वेस्ट सेलिंग (कूड़ा कचरा बेचना) कारोबार से अच्छा खासा मुनाफा कमाना शुरू किया।

Success Story: कभी करते थे मैकेनिक का काम, आज हैं करोड़ों की संपत्ति के मालिक, जानें इस बिजनेसमैन की कहानी...
Success Story: कभी करते थे मैकेनिक का काम, आज हैं करोड़ों की संपत्ति के मालिक, जानें इस बिजनेसमैन की कहानी…

जॉर्ज ने किया अपना बिजनेस शुरू (Success Story)

जॉर्ज ने सन् 1976 में शारजाह गए। वहां उन्होंने एक मैकेनिक के तौर पर भी काम किया। उन्होंने महसूस किया कि मध्य पूर्व की बढ़ती अर्थव्यवस्था के साथ रेगिस्तानी गर्मी से निपटने के लिए एयर कंडीशनिंग क्षेत्र में भारी मौके थे। इसी के साथ जॉर्ज में अपनी कंपनी शुरू की और धीरे-धीरे अपने बिजनेस को बड़े स्तर तक बढ़ाया। आज उनके कंपनी को GEO group of companies कहा जाता है। इससे वह एक जाने-माने भारतीय व्यवसायी के रूप में स्‍थापित हो गए।

रिश्तेदारों ने उड़ाया मजाक तो खरीद डालें अपार्टमेंट

जॉर्ज हमेशा से ही आशावादी थे। ऐसे ही एक बार उनके रिश्तेदार ने उनका मजाक उड़ाते कहा कि वह कभी भी बुर्ज खलीफा में नहीं जा पाएंगे। उसको चुनौती के तौर पर लेते हुए उन्होंने साल 2010 में बुर्ज खलीफा (Burj Khalifa) में अपार्टमेंट किराए पर लिया और उसमें रहने लगे। इसके बाद धीरे-धीरे उन्होंने कई अपार्टमेंट खरीदे। आज बुर्ज खलीफा (Burj Khalifa) के 900 लग्जरी अपार्टमेंट्स में से 22 अपार्टमेंट जॉर्ज के है। इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि जॉर्ज कितने करोड़पति होंगे।

Success Story: कभी करते थे मैकेनिक का काम, आज हैं करोड़ों की संपत्ति के मालिक, जानें इस बिजनेसमैन की कहानी...
Success Story: कभी करते थे मैकेनिक का काम, आज हैं करोड़ों की संपत्ति के मालिक, जानें इस बिजनेसमैन की कहानी…

जॉर्ज है करोड़ों की संपत्ति के मालिक (Success Story)

जॉर्ज बुर्ज खलीफा (Burj Khalifa) में संपत्ति रखने वाले सबसे धनी व्यक्ति हैं। जॉर्ज के पास नेटवर्थ 4,800 करोड़ रुपए की है। जॉर्ज दुनिया की सबसे ऊंची इमारत में एक शानदार जीवन व्यतीत कर रहे हैं जिस अपार्टमेंट में वह रहते हैं। वहां की दीवारों, छत और फर्श पर सोने की परत लगी हुई है। उन्हें लग्जरी कारों और विमानों का भी शौक है।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

For Feedback - feedback@example.com

Related News