Success Story: छोटी सी उम्र में उठा पिता का साया, नहीं हारी हिम्मत, फिर मेहनत के दम पर पहले प्रयास में बनीं ARTO अफसर
Success Story: कहा जाता है कि जिस व्यक्ति के अंदर इरादे मजबूत होते है वह अपने कड़ी मेहनत से अपने सपनों को पूरा कर लेता है। इसी बात को सच साबित किया है कन्नौज जिले की ए.आर.टी.ओ इज्या तिवारी (ARTO Ijya Tiwari) ने, जिन्होंने कड़ी मेहनत के दम पर देश की सबसे कठिन परीक्षा को पास कर ए.आर.टी.ओ ऑफिसर (ARTO Officer) बनी।
बता दें कि इज्या तिवारी (ARTO Ijya Tiwari) ने जीवन की हर मुसीबत का सामना कर और अपनी मेहनत के दम पर अपनी मां और पिता के सपने को पूरा कर एक बेटी उन सभी के लिए मिसाल बन गई है, जो थोड़ी सी परेशानी में हार मान लेते है। लेकिन इज्या का छोटी सी उम्र में पिता का साया सर से उठ गया, मां सदमे में चली गई। उसके बाद भी उन्होंने धैर्य रखा और दिन-रात की कड़ी मेहनत से सफलता पाई। आइए जानते हैं उनकी सफलता कहानी के बारे में….
Success Story: छोटी सी उम्र में उठा पिता का साया, नहीं हारी हिम्मत, फिर मेहनत के दम पर पहले प्रयास में बनीं ARTO अफसर
ARTO इज्या तिवारी का परिचय
इज्या तिवारी मूल रूप से लखनऊ की रहने वाली है। इनका जन्म एक सामान्य परिवार में हुआ था। छोटी सी उम्र में उनके सर से पिता का साया उठ गया इसकी वजह से उनकी मां सदमे में चली गई जब पिता की मृत्यु हुई तो वह आठवीं क्लास में पढ़ती थी, एक वक्त ऐसा आया जब उनके परिवार में खाने रहने तक का भी पैसा नहीं था उन्हें किराया के घर पर रहना पड़ा और उसे समय घर में खाने को भी पैसे नहीं हुआ करते थे लेकिन वह हिम्मत नहीं हारी और अपनी मां का सहारा बनी और दिन रात की कड़ी मेहनत करके सफलता हासिल की लखनऊ की निवासी इज्या तिवारी की जिले में पहली बार परिवहन विभाग की महिला अधिकारी एआरटीओ (ARTO Ijya Tiwari) के रूप में तैनात हुई।
मुश्किल दौर में अपनो ने छोड़ा साथ (Success Story)
इज्या ने बताया कि जीवन के शुरुआती दिन बहुत कठिन थे। इस दुनिया से पिता के जाने बाद सब कुछ बदल गया बहुत सारी मुश्किलों का सामना अकेले को करना पड़ा था क्योंकि उनके अपने लोगों ने भी साथ छोड़ दिया था। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी।
नौकरी के साथ की यूपीएससी की तैयारी (Success Story)
इज्या ने बताया कि ब्राइट लाइन इंटर कालेज के अध्यापक मेरे गुरु ने पैसे न होने के बाद भी मुझे निशुल्क शिक्षा दी। इज्या को पढ़ना लिखना बचपन से ही अच्छा लगता था और वो पढ़ने में भी होशियार थी। 12 साल की उम्र के बाद से ही इज्या का संघर्ष शुरू हो गया था। कड़ी मेहनत कर बैंक में नौकरी लग गई। जिसके बाद भी उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखी। बैंक से लौटने के बाद रात में घंटो पढ़ाई करती थी। करीब 4 साल तक बहुत कड़ी मेहनत की। जिसके बाद उत्तरप्रदेश लोक सेवा आयोग में पहले ही प्रयास में सफलता मिली।
Success Story: छोटी सी उम्र में उठा पिता का साया, नहीं हारी हिम्मत, फिर मेहनत के दम पर पहले प्रयास में बनीं ARTO अफसर
पहले ही प्रयास में मिली सफलता (Success Story)
इज्या ने अपने कॉलेज के समय ट्यूशन पढ़ाया। इज्या ने अपनी मां को भी आगे पढ़ने को प्रेरित किया। ग्रैजुएशन की पढ़ाई कराई। पिता की मृत्यु के बाद मां टूट गई थी, कई मुश्किलो का सामना कर मां को संभाला। बेटी की जगह अपनी मां की मां बन उनकी सेवा की। 2014 में बैंक में नौकरी लगने के बाद भी इज्या ने अपनी मां का ध्यान रखते हुए 10 से 5 की नौकरी के बाद रात में 9 से 2-3 बजे रात तक कड़ी मेहनत और लगन से पढ़ाई कर यूपीपीसीएस की तैयारी शुरू कर दी। तैयारी के दौरान इज्या ने किसी भी ट्यूशन का सहारा नही लिया। ऑनलाइन और अन्य सोर्स से अपनी पढ़ाई करती रही। 2018 बैच में पहले ही प्रयास में इज्या तिवारी को सफलता मिली।
यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्रों को दी टिप्स (Success Story)
इज्या तिवारी बताती हैं कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पढ़ाई में छात्र-छात्राओं को कुछ चीजों का विशेष ध्यान रखना होता है। अपनी पढ़ाई करते समय वह लोग समय का विशेष ध्यान रखें, मैंने पढ़ाई करते समय अपने आप को थोड़ा सा अलग कर लिया था। ऐसे में जीवन के उतार-चढ़ाव के बीच भी मैंने अपनी पढ़ाई को बिल्कुल अलग रखा। काम के साथ साथ 5 से 6 घंटे की लगातार मन लगाकर पढ़ाई की। छात्र-छात्राओं को किसी भी परिस्थिति में हताश होने की जरूरत नहीं। अगर पूरी लगन और मन से आप तैयारी कर रहे हैं तो सफलता हाथ जरूर लगेगी।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇