
Success Story, IAS Ishwarya Ramanathan : यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होने के लिए हर साल लाखों अभ्यार्थी आवेदन करते हैं। UPSC परीक्षा देश की सबसे कठिन परिक्षाओं में से एक है। कहा जाता है कि UPSC की परीक्षा को पास करने के लिए लोग कड़ी मेहनत के साथ घंटों पढ़ाई करते हैं, जिसमें से फाइनल सेलेक्शन बहुत ही कम लोगों का होता है। लेकिन कुछ लोग ऐसे होते है जो एक से अधिक बार यूपीएससी परीक्षा क्रैक कर लेते है। इन्हीं में से एक है, आईएएस अधिकारी ऐश्वर्या रामनाथन। उन्होंने महज 24 साल की उम्र में दो बार यूपीएससी क्लियर कर लिया था। आइए जानते हैं उनकी सफलता की कहानी (Success Story)….

ऐश्वर्या रामनाथन का परिचय (Success Story)
ऐश्वर्या तटीय जिले कोड्डालोर की रहने वाली हैं। उन्होंने बचपन से ही बाढ़, चक्रवात और भारी बारिश जैसी कई प्राकृतिक आपदाओं को देखा था। हालांकि साल 2004 में आई सुनामी की तबाही ने उनका जीवन बदल दिया। इस दौरान ऐश्वर्या ने तत्कालीन कलेक्टर गगनदीप सिंह बेदी को काम करते देखा। उनसे बहुत प्रभावित हुईं।
मां ने किया आईएएस बनने के लिए प्रेेेरित (Success Story)
ऐश्वर्या की मां की शादी बेहद कम उम्र में हो गई थी। ऐश्वर्या जब कॉलेज में थीं, उस वक्त उनकी मां को सरकारी नौकरी मिली। इसलिए वह चाहती थीं कि बेटी कलेक्टर बनकर नाम रोशन करे। इस तरह उन्होंने ऐश्वर्या को हमेशा ही आईएएस बनने के लिए प्रेरित किया और हमेशा साथ भी दिया।

दो बार दी यूपीएससी परीक्षा (Success Story)
ऐश्वर्या ने साल 2017 में अन्ना यूनिवर्सिटी, चेन्नई से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल किया। उन्होंने यूपीएससी एग्जाम की तैयारी कॉलेज के दिनों में ही शुरू कर दिया था। उन्होंने आईएएस बनने के लिए यूपीएससी की कोचिंग भी की। ऐश्वर्या ने पहली बार यूपीएसी एग्जाम दिया। पहले ही प्रयास में उन्होंने यूपीएससी एग्जाम क्लियर कर लिया। (Success Story)

यूपीएससी में रैंक (Success Story)
ऐश्वर्या ने पहले ही प्रयास में यूपीएससी क्लियर तो कर लिया था पर उनकी रैंक 630 आई। जिसकी वजह से उन्हें रेलवे अकाउंट्स सर्विस मिला। ऐश्वर्या कोआईएएस से कम कुछ मंजूर नहीं था। उन्होंने साल 2019 में दूसरी बार यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा दी। इस बार उन्होंने यूपीएससी एग्जाम ऑल इंडिया 47 रैंक से क्रैक किया। इस तरह वह दूसरे ही प्रयास में आईएएस बनने में कामयाब रहीं। वह इस वक्त तमिलनाडु के तिरुवल्लूर स्थित पोन्नेरी की सब-कलेक्टर यानी एसडीएम हैं। आईएएस बनना ऐश्वर्या का बचपन का सपना था। इसके लिए उनकी मां ने प्रेरित किया था। (Success Story)