Success Story: क्या हो जब आपसे कहे कि एक व्यक्ति अपने घर में 70 लाख रुपए की फसल उगा रहा है और इसके लिए उस शख्स को मिट्टी की जरूरत नहीं पड़ रही है और तो और वह 90% तक पानी की बचत भी कर लेता है। दरअसल यह मामला उत्तर प्रदेश का है। उत्तर प्रदेश के एक शख्स का वीडियो इंटरनेट पर इन दिनों वायरल हो रहा है और इसमें दावा किया जा रहा है कि इस शख्स ने ऑर्गेनिक फार्मिंग के जरिए सब्जियां उगा कर 70 लाख रुपए सालाना तक कमाई की है।
वीडियो जो है यूएनईपी के पूर्व कार्यकारी निदेशक, एरिक सोलहेम ने भी ट्वीट किया है। वीडियो उत्तर प्रदेश के बरेली के रामवीर सिंह के घर का है। उन्होंने अपने 3 मंजिला घर पर ही बिना मिट्टी और केमिकल के सब्जियां उगाई है। वे स्ट्रॉबेरी, फूल गोभी, भिंडी और अन्य फल और सब्जियां उगाते हैं, उनके घर में 10,000 से अधिक पौधे लगे हैं।
नहीं पड़ती मिट्टी की जरुरत |Success Story
रामवीर बताते हैं कि विंपा ऑर्गेनिक और हाइड्रोपोनिक्स नाम की एक कंपनी है जो हर साल 70 लाख की कमाई करती है। वीडियो से यह भी पता चल रहा है कि उसने हाइड्रोपोनिक्स का उपयोग करके अपने घर को ही एक खेत बना लिया है। इस तकनीक में मिट्टी की जरूरत ही नहीं पड़ती है और 90% तक पानी की बचत हो जाती है। रामवीर इस तरह का सिस्टम लगाने के लिए दूसरों की मदद भी कर रहे हैं।
जब यूएनईपी के पूर्व कार्यकारी निदेशक, एरिक सोलहेम का रामवीर ने ध्यान खींचा तो उन्होंने अपने ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा। “वाह! यूपी भारत का यह आदमी बिना मिट्टी या रसायन के तीन मंजिला घर में 70 लाख की सब्जियां उगाता है।”
WOW!
This man from UP, India 🇮🇳 earns 70 lakhs growing vegetables in a 3 storey house without soil or chemicals.
— Erik Solheim (@ErikSolheim) November 3, 2022
जमकर हो रही तारीफ Success Story
वीडियो 3 नवंबर को ट्विटर पर अपलोड किया गया था इसके बाद से अब तक इस पर 10 लाख व्यूज आ चुके हैं। इस पर लोग कमेंट भी खूब कर रहे हैं। एक यूजर लिखता है “अद्भुत… इतना अभिनव और प्रेरणादायक” वहींं दूसरे यूजर ने अपना उत्साह व्यक्त करते हुए लिखा “ओ माय गॉड… यह देखकर बहुत गर्व महसूस हो रहा है यह मेरे अपने ग्रह बरेली का और मेरे भाई अभी 6 दिन पहले ही इस जगह से होकर आए हैं यह देखना आश्चर्यजनक है कि लोग इस जगह का इस्तेमाल कैसे कर रहे हैं।”
Oh my god.. so proud to see this.. from my own home town @Bareilly .. and my brothers have visited this place just 6 days back
— Earth is Crying (@earthiscrying) November 3, 2022