Success Story: हर इंसान चाहता है कि वह अपने क्षेत्र में सफलता हासिल करें। वह इसके लिए दिन रात मेहनत भी करता है। सालों तक लगातार मेहनत के बावजूद सरकारी नौकरी में चयन बहुत मुश्किल होता है, क्योंकि यहां पर कॉन्पिटिशन ज्यादा हो चुका है। लेकिन जो लोग अपने टैलेंट और स्किल्स के दम पर यह परीक्षा देते हैं, उनका चयन पहली बार में ही हो जाता है। ऐसा करके दिखाया है मध्यप्रदेश की शिवपुरी जिले की रहने वाली नताशा लोधी ने। नताशा ने चार परीक्षा एक साथ दी और चारों में टॉपर भी बनीं। उन्हें मध्यप्रदेश में चारों परीक्षा में नंबर 1 रैंक प्राप्त हुई है।
सिर्फ 3 महीने की तैयारी (Success Story)
बता दें कि नताशा लोधी इस समय सिर्फ 21 साल की है और उन्होंने फरवरी में चार परीक्षा दी थी। इन सभी में उन्हें पहली रैंक प्राप्त हुई है। नताशा ने मीडिया को बताया कि उन्होंने सिर्फ 3 महीने ही तैयारी की और चारों एग्जाम पास किए हैं। उन्होंने अपनी तैयारी चाचा के मार्गदर्शन में की, जो कि पेशे से शिक्षक है। हालांकि नताशा का लक्ष्य उच्च प्रशासनिक सेवाओं में जाने का है। इसलिए अब वह यूपीएससी की तैयारी करेंगी।
इन परीक्षाओं में मिला प्रथम स्थान
शिवपुरी के कोलारस नगर के जगतपुर में रहने वाली छात्रा नताशा लोधी ने हाल ही में कर्मचारी चयन मण्डल मध्यप्रदेश द्वारा विभिन्न पदों के लिए ग्रुप -2 व सब ग्रुप -3 परीक्षा के परिणाम में मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में वरिष्ठ रसायनज्ञ, मत्स्योद्योग मध्यप्रदेश में मत्स्य निरीक्षक, इंदौर दुग्ध संघ में वरिष्ठ तकनीशियन, आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं नियंत्रक (खाद्य एवं औषधि प्रशासन, मध्यप्रदेश) में औषधि विश्लेषक सहित एक साथ चार पदों पर चयन हुआ है। सूची में राज्य में प्रथम स्थान हासिल कर कोलारस का नाम रोशन किया है।