Strawberry Moon 2023: स्‍ट्रॉबेरी मून की चमक का कल होगा चमचमाते वीनस से मुकाबला, इसलिए मिला चंद्रमा को यह नाम

Strawberry Moon 2023: स्‍ट्रॉबेरी मून की चमक का कल होगा चमचमाते वीनस से मुकाबला, इसलिए मिला चंद्रमा को यह नाम
Source: Credit – Social Media

Strawberry Moon 2023: वट पूर्णिमा का चांद जहां 4 जून को पूर्व दिशा में स्‍ट्रॉबेरी मून (strawberry moon) के साथ चमक रहा होगा तो वहीं पश्चिम दिशा में शुक्र अपनी चमक बढ़ाये हुये सूर्य के साथ सबसे अधिक कोणीय दूरी पर रहेगा। चमकते खगोलीय पिंडों की शाम की जानकारी देते हुये नेशनल अवार्ड प्राप्‍त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू (sarika gharu) ने बताया कि पश्चिमी देशों में पूर्णिमा के इस चंद्रमा को स्‍ट्राबेरी के पकने के आरंभ होने के समय को देखते हुये स्‍ट्राबेरी मून नाम दिया गया है। कुछ देशों में इसे हॉट मून (hot moon), रोज़ मून (rose moon), मीड मून (mead moon) कहा जाता है। पूर्णिमा का चांद महीने के बदलने और मौसम की जानकारी का समय बताने आकाशीय घड़ी के रूप में उपयोग किया जाता रहा है।

Strawberry Moon 2023: स्‍ट्रॉबेरी मून की चमक का कल होगा चमचमाते वीनस से मुकाबला, इसलिए मिला चंद्रमा को यह नाम
Source: Credit – Social Media

सारिका ने विद्या विज्ञान कार्यक्रम के अंतर्गत बताया कि रविवार को पश्चिमी आकाश में चमकता दिखने वाला वीनस इस साल के लिये, पृथ्‍वी से देखने पर सूर्य से सबसे अधिक कोणीय दूरी पर पहुंचेगा। यह इस समय माईनस 4.3 के मैग्‍नीट्यूड से चमचमायेगा। यह खगोलीय घटना वीनस एट ग्रेटेस्‍ट इलोंगेशन (Venus at greatest elongation) कहलाती है जिसमें इसकी डिस्‍क का आधा भाग सूर्य प्रकाश से चमचमाता दिखेगा। वीनस कुछ दिन पहले ही क्षितिज से इसके सबसे अधिक एल्‍टीट्यूड 42 डिग्री पर पहुंचा है। इसके बाद भी वीनस अपनी चमक बढ़ाता रहेगा और 9 जुलाई को यह सबसे चमकदार होगा।

Strawberry Moon 2023: स्‍ट्रॉबेरी मून की चमक का कल होगा चमचमाते वीनस से मुकाबला, इसलिए मिला चंद्रमा को यह नाम
Source: Credit – Social Media

सारिका ने बताया अगले साल स्‍ट्रॉबेरी मून 22 जून 2024 को होगा तो वहीं वीनस एट ग्रेटेस्‍ट इलोंगेशन की यह घटना 10 जनवरी 2025 को देखी जा सकेगी। इसलिए आकाश में चमचमाते स्‍ट्रॉबेरी मून और चमकते वीनस एट ग्रेटेस्‍ट इलोंगेशन का मुकाबला देखने के लिये हो जाईये तैयार।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News