Stock Market News: इस कंपनी ने दिया 3600 प्रतिशत का रिटर्न, भविष्‍य में भी बंपर कमाई

By
Last updated:
Stock Market News: इस कंपनी ने दिया 3600 प्रतिशत का रिटर्न, भविष्‍य में भी बंपर कमाई
Stock Market News: इस कंपनी ने दिया 3600 प्रतिशत का रिटर्न, भविष्‍य में भी बंपर कमाई

Stock Market News: शेयर बाजार (Stock Market) में लंबे समय तक अच्‍छे शेयर शानदार Return देने में सफल रहे हैं। Trident Ltd के शेयरों की मूल्‍यों में विगत 10 वर्षो के दौरान 3600 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी देखने को मिली हैा ऐसे में पोजीशनल निवेशकों का पैसा 1 लाख्‍ रूपये से बढ़कर 4 लाख रूपये हो गया। आइए सम्‍पूर्ण विवरण जान लेते हैं इस स्‍टॉक के विषय में (Stock Market News)….

3 साल में 600% की उछाल (Stock Market News)

विगत पांच के दौरान इस मल्‍टीबैगर स्‍टॉक के मूल्‍यों में 500 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं, 3 वर्षो से इस शेयर को खरीद कर होल्‍ड करने वाले निवेशकों को अबतक 600 प्रतिशत को लाभ हो चुका है। कंपनी का मार्केट कैप 20,000 करोड़ रूपये के पार है। (Stock Market News)

शुक्रवार को इस स्‍टॉक का भाव 6.82‍ प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 40.90 रूपये के लेवल पर बंद हुआ था। विगत 6 महीने के दौरान इस स्‍टॉक के मूल्‍यों में 23 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी आई है। बीएसई में कंपनी का 52 वीक हाई 43.75 रूपये है और 52 वीक लो लेवल 25.10 रूपये प्रति शेयर है। (Stock Market News)

डिविडेंड बांटती है कंपनी (Stock Market News)

कंपनी समय समय पर अपने निवेशकों को डिविडेंड भी देती रहीं है। विगत वर्ष 2023 में Trident Ltd की ओर से निवेशकों को एक शेयर पर 36 पैसे का डिविडेंड दिया गया था। कंपनी ने वर्ष 2021 को छोड़कर 2022 और 2023 में एक ही बार निवेशकों के बीच डिविडेंड बांटा है। (Stock Market News)

देशदुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

For Feedback - feedback@example.com

Related News