State Level Abacus Competition : बैतूल। अबेकस शिक्षा के लिए प्रसिद्ध विश्व की सबसे बड़ी संस्था यूसीमास की 19वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 27 अप्रैल 2024 को द एमरल्ड हाईट्स इंटरनेशनल स्कूल राऊ, इंदौर में सम्पन्न होगी। प्रतियोगिता में विजेताओं का भव्य पुरस्कार वितरण समारोह 28 अप्रैल 2024 को लाभ मंडपम अभय खेल प्रशाल, इंदौर में सम्पन्न होगा।
प्रतियोगिता में यूसीमास मध्यप्रदेश के 180 शिक्षा केन्द्रों से लगभग 6000 से भी अधिक प्रतियोगी इस प्रतियोगिता में शामिल होंगे। विजेताओं को पुरूस्कृत एवं प्रोत्साहित करने के लिए यूसीमास वर्ल्ड के फाउन्डर प्रोफेसर डॉ. डिनों वांग, मलेशिया, यूसीमास मप्र के फ्रेन्चायजी नीरज गोयल, यूसीमास म.प्र. मॉडरेटर अमृता गोयल, लीना सचदेवा कार्यक्रम में शामिल होंगे।
यूसीमास बैतूल एवं बगडोना की ग्रोवेल अबेकस एकेडमी से इस प्रतियोगिता में 91 प्रतियोगी अपने पालकों के साथ प्रतियोगिता के लिए 26 अप्रैल को रवाना होंगे। बैतूल के प्रतियोगियों की प्रतियोगिता सुबह 11 बजे से 1 बजे तक सम्पन्न होगी।
- Read Also : Side Mirror Fixing Jugaad: साइड मिरर टूटने पर शख्स ने चुटकियों में किया ठीक, नया शीशा देख रह जाएंगे हैरान….
प्रतियोगिता 5 से 13 वर्ष आयु वर्ग के प्रतियोगियों के लिए होगी। जिसमें अंकगणित के 200 सवालों को 8 मिनट के कम समय में लिखित में हल करने का लक्ष्य होगा। जिसमें जोड, घटावा, गुणा, भाग के जटिल से जटिल सवाल शामिल होंगे। इसके अलावा लिसनिंग प्रतियोगिता भी होगी। (State Level Abacus Competition)
- Read Also : Funny Jokes: वीरू-सुना है कि शादियां आसमान में ही तय हो जाती हैं, जय का जवाब सुन नहीं रूकेंगी हंसी…
प्रतियोगिता में प्रत्यक्ष प्रश्न का सवाल सुनकर तुरन्त उत्तर लिखकर दिखाना होता है। यूसीमास बैतूल कोर्स इंस्ट्रक्टर एवं ग्रोवेल अबेकस एकेडमी की डारेक्टर संध्या महाले ने बताया कि सभी 91 प्रतियोगियों को लगातार सेन्टर पर विगत 1 माह से 2 से 3 घंटे प्रेक्टिस करवाई जा रही है। (State Level Abacus Competition)
उन्होंने बताया कि कोर्स के साथ प्रतियोगिता में शामिल होने से बच्चों में लिखने की स्पीड, सुनने की क्षमता, एकाग्रता के साथ-साथ उनके जीवन में भविष्य में होने वाली प्रतियोगी परिक्षाओं का अनुभव मिलता है। (State Level Abacus Competition)
विजेता होने वाले प्रतियोगियों का चयन आगामी नेशनल प्रतियोगिता के लिए हो जायेगा। प्रतियोगिता के लिए उन्होंने सभी प्रतियोगियों को शुभकामनाएँ देते हुए अच्छे परिणामों की आशा व्यक्त की है। (State Level Abacus Competition)
- Read Also : MP Board 10th 12th Result 2024: एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिज़ल्ट जारी, यहां एक क्लिक में देखें अंकसूची
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇