अगर आप भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहक हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। State Bank ने अपने ग्राहकों को साइबर ठगी से बचाने के लिए एक अहम अलर्ट जारी किया है। बैंक ने शुक्रवार दोपहर 12 बजे अपने ग्राहकों को एक मैसेज भेजकर सावधान किया कि साइबर अपराधी नए-नए हथकंडे अपनाकर लोगों को ठगने की कोशिश कर रहे हैं।
एसबीआई का अलर्ट मैसेज
एक एसबीआई ग्राहक ने बताया कि शुक्रवार दोपहर 12 बजे उसे बैंक की तरफ से एक मैसेज मिला, जिसमें लिखा था –
“प्रिय एसबीआई ग्राहक, साइबर अपराधी आपके मोबाइल पर एक लिंक भेजकर या एक नंबर पर कॉल करके एसबीआई रिवॉर्ड पॉइंट्स रिडीम करने का झांसा दे रहे हैं। यह पूरी तरह से ठगी है, ऐसे मैसेज का जवाब न दें और न ही किसी लिंक पर क्लिक करें।”
साइबर ठगों का नया तरीका
देशभर में साइबर ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अपराधी आम जनता को ठगने के लिए रोज नए तरीके निकाल रहे हैं। अब एसबीआई ग्राहकों को रिवॉर्ड पॉइंट्स रिडीम करने का लालच देकर उनके बैंक अकाउंट से पैसे उड़ाने की कोशिश हो रही है।
- यह भी पढ़िए :- Villages without electricity in MP: एमपी के इस गांव में आज तक नहीं पहुंची बिजली, भारी मुसीबतें झेल कर जी रहे ग्रामवासी
ऐसे बचें ठगी से
अगर आपको किसी अनजान नंबर से फोन या मैसेज आता है और कहा जाता है कि आप अपने एसबीआई रिवॉर्ड पॉइंट्स रिडीम कर सकते हैं, तो तुरंत सतर्क हो जाएं। ऐसे किसी भी लिंक पर क्लिक न करें और न ही किसी को अपनी बैंक डिटेल्स दें।सरकार साइबर ठगी रोकने के लिए कई प्रयास कर रही है, लेकिन सबसे ज्यादा जरूरी है कि हम खुद सतर्क रहें। याद रखें, आपकी सावधानी ही आपकी सुरक्षा है!