SSC Recruitment 2024 : सीएपीएफ में सब इंस्पेक्टर के पदों पर बंपर भर्ती, बस होनी चाहिए ये योग्‍यता, जल्‍द करें आवेदन

SSC Recruitment 2024: Bumper recruitment for the posts of Sub Inspector in CAPF, you should have this qualification, apply soon

SSC Recruitment 2024 : कर्मचारी चयन आयोग द्वारा दिल्‍ली पुलिस और केंद्रीय सशस्‍त्र बल (CAPFs) में सब-इंस्पेक्टर की भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। यह एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जो दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर और CAPF में सब इंस्पेक्टर के पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है। इसमें BSF CISF CRPF ITBP और SSB में कुल 4187 सब-इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन की प्रक्रिया 4 मार्च से शुरू हो गई है, आखिरी तारीख 28 मार्च है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर ssc.gov.in. जाकर फॉर्म भर सकते हैं।

चार चरणों में आयोजित होती है परीक्षा

पेपर I, शारीरिक मानक परीक्षण (PST) या शारीरिक सहनशक्ति परीक्षण (PET)। पेपर II, और विस्तृत चिकित्सा परीक्षा (DME)। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, पेपर 1 के लिए एसएससी सीपीओ परीक्षा की तारीखें 9, 10 और 13 मई, 2024 हैं।

पद का नाम- दिल्ली पुलिस तथा CAPFs में कुल 4187 सब-इंस्पेक्टर की भर्ती की जानी है। इन CAPFs में BSF, CISF, CRPF, ITBP और SSB शामिल हैं।

पदों का विवरण

  • दिल्ली पुलिस (DP) – 186 पद
  • सीमा सुरक्षा बल (BSF) – 892 पद
  • केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) – 1597 पद
  • केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) – 1172 पद
  • भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) – 278 पद
  • सशस्त्र सीमा बल (SSB) – 4001 पद

आयु सीमा

आयु सीमा की बात करें तो कैंडिडेट की आयु कम से कम 20 साल होनी चाहिए वहीं अधिकतम आयु सीमा 25 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 1 अगस्त 2024 से की जाएगी। आयु सीमा में छूट की बात करें तो एससी एसटी कैटेगरी के लिए 5 साल, ओबीसी कैटेगरी के लिए 3 साल और एक्स सर्विसमेन के लिए 3 साल की छूट का प्रवाधान है। इसके अलावा भी अलग अलग कैटेगरी के तहत कैंडिडेट्स को सरकारी नियमों के मुताबिक छूट दी जाएगी।

आवेदन फीस

एसएससी सीपीओ 2024 एग्जाम के लिए आवेदन फीस 100/- रुपये (केवल एक सौ रुपये) है। हालांकि, महिला उम्मीदवारों और रिजर्वेशन के लिए पात्र अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और पूर्व सैनिकों से संबंधित उम्मीदवारों को फीस का भुगतान करने से छूट दी गई है।

योग्यता

आवेदन के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए । जो इस साल बैचलर डिग्री के अंतिम साल में हैं, वे भी अप्लाई कर सकते हैं।शर्त ये है कि कट-ऑफ डेट के पहले यानी 1 अगस्त 2024 के पहले उन्होंने ये क्लास पास कर ली हो।

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले, आपको https://ssc.gov.in/ पर जाना होगा।
  • होमपेज पर, “सभी नोटिफिकेशन” सेक्शन में “केंद्रीय पुलिस संगठन (सीपीओ) में सब-इंस्पेक्टर (एसआई) के पदों पर भर्ती परीक्षा-2024” ढूंढें।
  • नोटिफिकेशन खोलें और “ऑनलाइन आवेदन करें” लिंक पर क्लिक करें।
  • आपको अपना नाम, जन्मतिथि, ईमेल पता, मोबाइल नंबर और अन्य आवश्यक जानकारी दर्ज करके पंजीकरण करना होगा।
  • पंजीकरण के बाद, आपको अपना शैक्षिक योग्यता, अनुभव, जाति, श्रेणी आदि जानकारी के साथ आवेदन पत्र भरना होगा।
  • आपको अपनी फोटो, हस्ताक्षर, शैक्षिक प्रमाण पत्र और अन्य आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • आपको आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।
  • सभी जानकारी भरने और शुल्क का भुगतान करने के बाद, आपको अपना आवेदन जमा करना होगा।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com  

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Mp Election 2023

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *