
SSC GD Constable Bharti 2023-24 : सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छा मौका है। बता दे कि कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर GD कॉन्स्टेबल 2023 की भर्ती का नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट पर जल्द जारी किया जाएगा। आवेदन प्रकिया के बाद अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।
इस बार कॉन्स्टेबल भर्ती के जरिए कुल 84866 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 24 नवंबर 2023 से किया जा सकते हैं। जबकि ऑनलाइन आवेदन 28 दिसंबर 2023 तक भरे जा सकते हैं। वहीं, परीक्षा फरवरी या मार्च 2024 में आयोजित की जा सकती है।
इन पदों पर होगी भर्तियां? (SSC GD Constable Bharti 2023-24)
कांस्टेबल के पद पर विभिन्न बलों में शामिल होने के लिए लाखों उम्मीदवार 24 नवंबर से एसएससी जीडी 2023 रिक्ति के लिए आवेदन करेंगे। एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा के तहत उम्मीदवारों को निम्नलिखित बलों में भर्ती किया जाएगा।
एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती 2023 (SSC GD Constable Bharti 2023-24:)
- सीमा सुरक्षा बल (BSF) के लिए 19987 पद,
- केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के लिए 19475 पद,
- केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के लिए 29283 पद,
- भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के लिए 4142 पद,
- सशस्त्र सीमा बल (SSB) के लिए 8273 पद,
- असम राइफल्स (AR) में राइफलमैन (जनरल ड्यूटी) के लिए 3706 पद।
नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट https://ssc.nic.in पर जाकर डिटेल्स चेक कर सकेंगे।
कौन कर सकता है अप्लाई (SSC GD Constable Bharti 2023-24)
इन पद पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट्स ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास की हो। इन पद के लिए एज लिमिट 18 से 23 साल तय की गई है। आरक्षित श्रेणी को आयु सीमा में छूट मिलेगी। अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को 100 रुपये शुल्क देना होगा। आरक्षित श्रेणी, महिला कैंडिडेट्स को फीस नहीं देनी है।
आवेदन शुल्क (SSC GD Constable Bharti 2023-24)
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए रखा गया है। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी, महिलाओं और एक्स सर्विसमैन के लिए आवेदन निशुल्क रखा गया है।
आयु सीमा (SSC GD Constable Bharti 2023-24)
न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 23 वर्ष तक रखी गई है। हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट भी नियमों के मुताबिक दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया (SSC GD Constable Bharti 2023-24)
अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट, फिजिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम के आधार पर किया जाएगा।
- Also Read: Optical Illusion: पैनी नजर वाले ही ढूंढ पाएंगे तस्वीर में छिपे दो जानवर, 90% लोग हो गए फेल….
कब होगा एग्जाम (SSC GD Constable Bharti 2023-24)
इन पद पर सेलेक्शन के लिए परीक्षा का आयोजन फरवरी 2024 में किया जाएगा। चुने गए कैंडिडेट्स को बीएसएफ, सीआईएसएफ, एसएसबी, आईटीबीपी, एसएसबी, एसएसएफ आदि में पोस्टिंग मिलेगी। रिक्रूटमेंट प्रोसेस में लिखित परीक्षा के बाद फिजिकल एफिशियेंसी टेस्ट और फिजिकल फिटनेस टेस्ट भी लिया जाएगा। इसके बाद मेडिकल एग्जामिनेशन होगा और डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन होगा।
ऐसे कर सकेंगे आवेदन (SSC GD Constable Bharti 2023-24)
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
- अपना पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
- इसके बाद यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करके फॉर्म भरें।
- सबमिट करें।
- इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।
सैलरी कितनी होगी (SSC GD Constable Bharti 2023-24)
अगर बेसिक सैलरी स्ट्रक्चर की बात करें तो एसएससी जीडी कॉन्सटेबल पद की बेसिक सैलरी 21700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये तक है। इसके अलावा भी कैंडिडेट्स को और बहुत सी सुविधाएं मिलती हैं।
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇