एमपी के बैतूल शहर में पहली बार हुए राष्ट्रीय स्तर के लॉन टेनिस (Lawn tennis) टूर्नामेंट के समापन पर विभिन्न राज्यों और MP के कई जिलों के खिलाड़ियों ने फाइनल मैच में अपनी उच्च खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। महाराष्ट्र के अमरावती जिले के संजय चांदवानी ने 45 वर्ष आयु वर्ग में एकल एवं युगल दोनों मुकाबले में जीत दर्ज की। इसी के साथ अन्य वर्ग की स्पर्धाओं में भी युवा एवं बुजुर्ग दोनों खिलाड़ियों का उच्च स्तरीय प्रदर्शन देखने लायक रहा। जिसकी सभी ने सराहना की। कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमती हेमलता गर्ग, श्रीमती अनिता वर्मा, महेश मेहता, श्रीमती विनीता गर्ग, भाजयुमो के पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य योगी खंडेलवाल के हस्ते खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किये गये।
बैतूल लान टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल वर्मा ने बताया कि टूर्नामेंट में 65 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में तेलंगाना राज्य के हैदराबाद की टीम ने डबल्स का मैच जीता है। इस आयु वर्ग में फाइनल मैच के विजेता एम सुरेश और उनके पार्टनर आर मेनन हैदराबाद रहे। जबकि रनर भोपाल के अजय जासू और प्रदीप शर्मा रहे। एसोसिएशन के सदस्य टीटू पांडे ने बताया कि टूर्नामेंट में 55 वर्ष से अधिक आयु में एकल प्रतियोगिता में छिंदवाड़ा के मिलिंद मनघटे ने संजय कपूर को कड़े मुकाबले में हराया और खिताब हासिल किया। वहीं 55 वर्ष युगल मुकाबले में बैतूल के गिरीश गर्ग एवं टीटू पांडे ने छिंदवाड़ा के मनीष वैद्यमुआ और संजय कपूर की जोड़ी को 6-3 से हराया।
टूर्नामेंट डायरेक्टर पीएस गौर ने बताया कि 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में अमरावती के संजय चांदवानी एवं विकास आसवानी ने अजय निवारे एवं रंजन की जोड़ी को शिकस्त दी। टूर्नामेंट का संचालन कर रही शैवलिनी वर्मा ने बताया कि टूर्नामेंट के सबसे कठिन ओपन श्रेणी मुकाबले में बैतूल के आलोक हजारे ने नागपुर के रोहन कुने को लंबे चले मुकाबले में 6-3 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। इसी श्रेणी के युगल मुकाबले में इंदौर के सेतू पांडे और हेमंत जगदाने की जोड़ी ने अभि गोयल और करण उपाध्याय की जोड़ी को हराकर अपने नाम जीत दर्ज की।
कलेक्टर-सीईओ ने भी आजमाए हाथ
बैतूल कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस एवं जिला पंचायत सीईओ अभिलाष मिश्रा भी इस टूर्नामेंट में पहुंचे। टूर्नामेंट स्थल पर पहुंचने पर बैतूल टेनिस एसोसिएशन के सचिव मोहित गर्ग ने अधिकारीद्वय का स्वागत करते हुए टेनिस खिलाड़ियों से परिचय कराया। इसके उपरांत दोनों अधिकारी कुछ देर मंच पर प्रदेश के सेवानिवृत्त मुख्य सचिव अवनी वैश्य के साथ चर्चा करते रहे। मंच से काफी समय तक मैच देखते हुए दोनों अधिकारी स्वयं को नहीं रोक पाए और मैदान में आ गए। इसके बाद कुछ देर तक टेनिस खेलते रहे। इससे खिलाड़ियों में भी उत्साह का संचार हो गया।
व्यवस्था देखकर बाहर से आए खिलाड़ी हुए प्रसन्न
बैतूल जैसे छोटे शहर में राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट के लिए की गई व्यवस्थाओं को लेकर मुम्बई, हैदराबाद, इंदौर, नागपुर, भोपाल, अमरावती, नांदेड़, जबलपुर एवं अन्य बड़े शहरों से आए संजय श्योम, एम सुरेश, आर मेनन, अजय जासू, प्रदीप शर्मा, मोहनलाल बर्फा, प्रकाश खेता, दीपक सोमैय्या, नवीन पटेल, राकेश नागर, राजेश दवे, राहुल शर्मा, अनुज शाह, संजय चांदवानी, हेमंत जगधाने, करण उपाध्याय, अभिजीत वर्मा, अभय दुग्गड़, कमल अहिल्या सहित अन्य खिलाड़ियों ने आश्चर्य के साथ-साथ खुशी भी जाहिर की। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष आयोजित होने वाले टूर्नामेंट में वह पुन: हिस्सा लेने के लिए अवश्य आएंगे। यही नहीं जो साथी खिलाड़ी इस वर्ष नहीं आ पाए उन्हें भी साथ लेकर आएंगे। बैतूल लान टेनिस एसोसिएशन के सचिव मोहित गर्ग ने देश के विभिन्न राज्यों और शहरों से आए खिलाड़ियों, जिले के खेल प्रेमियों, जिला प्रशासन, नगर पालिका प्रशासन एवं सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में इनका रहा विशेष सहयोग
प्रतियोगिता के सफल आयोजन में डागा फाउंडेशन की डायरेक्टर श्रीमती दीपाली डागा, वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत गर्ग, पीएस गौर, समाजसेवी प्रमोद अग्रवाल, सीए प्रदीप खण्डेलवाल, बिट्टू बोथरा, अरूण चौधरी, अनिल वर्मा, अध्यक्ष जिला अभिभाषक संघ टीटू पांडे, पुष्पित वर्मा, सुश्री समृद्धि भट्ट, रोहित देशपांडे, आलोक वर्मा, विवेक मालवीय, अक्षय गोठी, असीम जोसफ, प्रवीण गर्ग, सोनू बग्गा, मनोज बतरा, ऋषि शर्मा, डालर भाटिया, रजनीश जैन, चम्पू अग्रवाल, प्रशांत मरोठी, अमित गोठी, योगी खण्डेलवाल, अभिजर बोहरा, धीरज हिराणी, योगेश मदान, आशु किलेदार, शेखर सोमण, बीआर नरवरे सहित अन्य खेल प्रेमियों का सराहनीय सहयोग रहा।