Speculative : प्रभात पट्टन में बस स्टैंड पर सरेआम लिख रहा था सट्टा पट्टी, पुलिस ने दबोचा, 20 हजार रुपए जप्त

  • विजय सावरकर, मुलताई
    प्रभात पट्टन के बस स्टैंड पर एक युवक सरेआम नियम कायदों की धज्जियां उड़ाते हुए गुमठी में बैठकर सट्टा पट्टी लिख रहा था। युवक का सट्टा पट्टी लिखने का गोरखधंधा कई दिनों से जारी था। सोमवार रात में सूचना मिलने पर पुलिस ने दबिश देकर युवक को रंगे हाथ सट्टा पट्टी लिखते हुए दबोचा।

    प्रभातपट्टन सहायता केंद्र के प्रभारी उप निरीक्षक उत्तम मस्तकार ने बताया कि बस स्टैंड पर स्थित शौचालय के बाजू में स्थित गुमठी में ग्राम के ही निवासी युवक शुभम पिता राजू शिवहरे के द्वारा सट्टा पट्टी लिखने की सूचना मिली थी। दबिश देकर गुमठी से शुभम को सट्टा पट्टी लिखते हुए पकड़ा है।

    शुभम के पास से 20 हजार रुपए नकद, एक मोबाइल और लिखी हुई सट्टा पर्ची जप्त की है। श्री मस्तकार ने बताया शुभम खुद ही सट्टा पट्टी लिखता था और स्वयं ही खायवाड था। पुलिस ने आरोपी शुभम शिवहरे के खिलाफ सट्टा एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment