South india tour packages: : मात्र 13 हज़ार में 9 दिन का टिकट, होटल, ख़ाना दे रहा हैं IRCTC, सस्ते में घूम लीजिये 7 टूरिस्ट प्लेस

South india tour packages: : मात्र 13 हज़ार में 9 दिन का टिकट, होटल, ख़ाना दे रहा हैं IRCTC. सस्ते में घूम लीजिये 7 टूरिस्ट प्लेस

South india tour packages: : घूमने का शौक रखने वालों के लिए आईआरसीटीसी एक कमाल का पैकेज लेकर आया है। इस अकेले पैकेज में आपको 7 टूरिस्‍ट प्‍लेस घूमने का मौका मिल रहा है। इस पैकेज की शुरुआत भी मात्र 13 हजार रुपए में हो रही है। इसमें आपको 8 रात और 9 दिनों के सफर, खाना-पीना सबकुछ इसी में रहेगा। आपको किसी चीज की चिंता करने की जरूरत नहीं है।

अगर आप दक्षिण भारत के मशहूर तीर्थ स्थलों में घूमने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक शानदार मौका आ रहा है। दरअसल, आजादी का अमृत महोत्सव और ‘देखो अपना देश’ के तहत आईआरसीटीसी (IRCTC) बेहद ही शानदार और किफायती टूर पैकेज की पेशकश कर रहा है।

Also Read: Gold Silver Price Today: जारी हुए आज (02 जनवरी 2023) के सोनेे और चांदी के भाव, सोनेे के दामों में गिरावट, चांदी के दामों में स्थिरता

इस पैकेज के जरिए आपको तिरुपति, कन्याकुमारी, रामेश्वरम और मदुरै घूमने का मौका मिलेगा

इस पैकेज की शुरुआत राजकोट से होगी। आईआरसीटीसी ने इस ट्रेन टूर पैकेज की घोषणा अपने ट्विटर अकाउंट से की है। यह पूरी यात्रा 8 रात और 9 दिनों की होगी। इस पैकेज में आपको खाने-पीने की चिंता करने की जरूरत नहीं है। यह यात्रा स्वदेश दर्शन टूरिस्ट ट्रेन के जरिए कराई जाएगी। इस स्पेशल ट्रेन में सफर करने वाले यात्री राजकोट, साबरमती, वडोदरा, कल्याण और पुणे स्टेशनों से बोर्डिंग/डिबोर्डिंग कर सकेंगे।

Also Read: Daily Current Affairs : आज (02 जनवरी ) के महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न जिनके जवाब आपको जरूर पता होना चाहिए(करेंट अफेयर्स 2023)

South india tour packages: : मात्र 13 हज़ार में 9 दिन का टिकट, होटल, ख़ाना दे रहा हैं IRCTC. सस्ते में घूम लीजिये 7 टूरिस्ट प्लेस

टूर पैकेज की खास बातें

  • पैकेज का नाम- South India Divine Ex. Rajkot (WZSD10)
  • डेस्टिनेशन कवर- तिरुपति, कन्याकुमारी, रामेश्वरम और मदुरै
  • कितने दिन का होगा टूर – 8 रात और 9 दिन
  • प्रस्थान करने की तारीख – 24 जनवरी, 2022
  • मील प्लान- ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर
  • क्लास- स्लीपर और थर्ड एसी
  • ट्रैवल मोड- ट्रेन
  • बोर्डिंग/डिबोर्डिंग- राजकोट, साबरमती, वडोदरा, कल्याण और पुणे स्टेशन

Also Read: Indore Mandi Bhav Today : आज के इंदौर मंडी के भाव (दिनांक 02 जनवरी 2023)

South india tour packages: : मात्र 13 हज़ार में 9 दिन का टिकट, होटल, ख़ाना दे रहा हैं IRCTC. सस्ते में घूम लीजिये 7 टूरिस्ट प्लेस

Also Read: Business Idea : भारत में तेजी से बढ़ रही इस धंधे की डिमांड, सरकार की मदद से आज ही शुरु करें ये बिजनेस, कम लागत में होगी लाखों की कमाई

13,900 से शुरु है पैकेज

Apna Desh Dekho IRCTC Tour Packages : IRCTC टूर पैकेज में कई तरह के टैरिफ लेकर आता है, जिसमें से पैसेंजर अपने पसंद की कैटेगरी बुक कर सकता है। इस पैकेज की शुरुआत महज 13,900 रुपये से शुरू हो रही है। अगर आप कम खर्च में घूम कर आना चाहते हैं तो आपको SL कैटेगरी का पैकेज चुन सकते हैं। अगर आप SL स्टैंडर्ड कैटेगरी का पैकेज लेंगे तो आपको 15,300 रुपये प्रति व्यक्ति का खर्च आएगा। वहीं अगर आप थर्ड एसी कैटेगरी का पैकेज लेंगे तो 23800 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा।

Also Read: Gas Stove : अब बाजार में आ गए बिना सिलेंडर के चलने वाले गैस स्‍टोव, कीमत भी इतनी कम कि झट से खरीद रहे लोग

South india tour packages: : मात्र 13 हज़ार में 9 दिन का टिकट, होटल, ख़ाना दे रहा हैं IRCTC, सस्ते में घूम लीजिये 7 टूरिस्ट प्लेस

ऐसे कराए बुकिंग

इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर ऑनलाइन जाकर कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है।

Also Read: Health And Fitness: ये बुरी आदतें समय से पहले ही बना देती है बूढ़ा, आज ही बंद करें वरना होंगे बड़े नुकसान

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News