Sona Chandi Rates Today : धनतेरस के मौके पर आज मंगलवार को सोना और चांदी के भाव में और उछाल आया है। सोमवार को उछाल केे साथ खुलने के बाद दाम में गिरावट आई थी। लेकिन, आज सुबह इनके दाम में एक बार फिर तेजी का रूख आया है। धनतेरस होने से इसकी उम्मीद पहले से थी।
आल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन द्वारा मंगलवार 29 अक्टूबर 2024 को जारी भाव के अनुसार आज 999 शुद्धता वाले 10 ग्राम सोने के दाम 78846 रुपये हैं। 995 शुद्धता वाले सोने के दाम 78530 रुपये, 916 शुद्धता वाले सोने के दाम 72223 रुपये, 750 शुद्धता वाले सोने के दाम 59135 रुपये और 585 शुद्धता वाले सोने के दाम 46125 रुपये हैं। सोने की तरह चांदी के भाव में भी उछाल आया है। आज 999 शुद्धता वाली एक किलोग्राम चांदी के भाव 97238 रुपये हैं।
कल गिरावट के साथ बंद हुए थे भाव
इससे पहले कल सुबह उछाल के बाद रात में गिरावट के साथ सोना-चांदी के भाव बंद हुए थे। कल सुबह 999 शुद्धता वाले सोने के 10 ग्राम के भाव 78505 रुपये थे जो कि रात में 78245 पर पहुंच गए। 995 शुद्धता वाले सोने के भाव 78191 रुपये थे जो कि 77932 पर पहुंच गए थे। 916 शुद्धता वाले सोने के भाव 71911 रुपये थे जो कि रात को 71672 पर पहुंच गए थे।
इसी तरह 750 शुद्धता वाले सोने के दाम 58879 रुपये थे जो कि 58684 और 585 शुद्धता वाले सोने के 10 ग्राम के भाव 45925 रुपये थे जो कि 45773 पर पहुंच कर बंद हुए थे। इसी तरह एक किलोग्राम चांदी के भाव सुबह 96552 रुपये थे जो कि रात को गिरकर 96086 हो गए थे।
मेकिंग चार्ज और जीएसटी अलग से
एसोसिएशन द्वारा जो भाव घोषित किए जाते हैं वे सोना और चांदी के बेस प्राइज रहते हैं। इसके बाद इसमें मेकिंग चार्ज और 3 प्रतिशत जीएसटी अलग से जुड़ता है। इसलिए स्थानीय स्तर पर सोना-चांदी के भाव अलग हो सकते हैं।
मिस्ड कॉल से भी जान सकते भाव
यदि आप सोना और चांदी के रेट घर बैठे पता करना चाहते हैं तो आप ऐसा भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको मोबाइल नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल भर करना है। इसके बाद आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा। जिसके जरिए आप सोना-चांदी के लेटेस्ट रेट चेक कर सकते हैं।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com