Sona chandi kharidi shubh muhurta: हर साल अक्षय तृतीया का पर्व वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। इस साल अक्षय तृतीया पर्व 30 अप्रैल को मनाया जाएगा। इस बार अक्षय तृतीया पर एक साथ कई शुभ और दुर्लभ संयोग बन रहे हैं। मान्यता है कि अक्षय तृतीया पर सोना-चांदी खरीदना बेहद शुभ होता है। हालांकि यह जरुरी होता है कि इनकी खरीदी शुभ मुहूर्त में की जाएं।
बताया जाता है कि इस साल अक्षय तृतीया पर गजकेसरी राजयोग और लक्ष्मी नारायण राजयोग बनने जा रहा है। इसके अलावा इस दिन शोभन योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग भी बनने जा रहे हैं। अक्षय तृतीया पर सोना और चांदी खरीदने की परंपरा वर्षों पुरानी है। कहा जाता है कि इस दिन खरीदी गई वस्तु का कभी क्षय या नाश नहीं होता है। यही कारण है कि इस दिन सोना-चांदी खरीदने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है। (Sona chandi kharidi shubh muhurta)
कब से शुरू होगी अक्षय तृतीया (Sona chandi kharidi shubh muhurta)
कहा जाता है कि अक्षय तृतीया पर खरीदा गया सोना-चांदी तभी फलदायक होता है जब उन्हें शुभ मुहूर्त में खरीदा जाए। इस साल अक्षय तृतीया की तिथि 29 अप्रैल को शाम 5 बजकर 31 मिनट से शुरू हो जाएगी और 39 अप्रैल को 2 बजकर 12 मिनट पर समाप्त हो जाएगी। (Sona chandi kharidi shubh muhurta)
सोना-चांदी खरीदी और पूजा मुहूर्त (Sona chandi kharidi shubh muhurta)
ज्योतिषियों द्वारा सोना-चांदी की खरीदी के लिए जो शुभ मुहूर्त बताया गया है वह 30 अप्रैल को सुबह 5 बजकर 41 मिनट से लेकर दोपहर 2 बजकर 12 मिनट तक का है। इसी तरह पूजा के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 10 बजकर 39 मिनट से दोपहर 12 बजकर 18 मिनट का है। लाभ और अमूत मुहूर्त सुबह 5 बजकर 41 मिनट से सुबह 9 बजे तक है। (Sona chandi kharidi shubh muhurta)
इस दिन क्या लें और क्या नहीं (Sona chandi kharidi shubh muhurta)
अक्षय तृतीया के दिन सोना-चांदी के आभूषण, वाहन, घर-जमीन जैसी चीजें खरीदना शुभ माना जाता है। जो महंगी वस्तुएं नहीं खरीद सकते हैं वे इस दिन पीतल की वस्तुएं, मिट्टी का मटका और पीली सरसो खरीद सकते हैं। इस दिन स्टील, एल्युमिनियम, प्लास्टिक के बर्तन, काले कपड़े, कांटेदार पौधे नहीं खरीदना चाहिए। इस दिन लोन या कर्ज भी नहीं लेना चाहिए। (Sona chandi kharidi shubh muhurta)
- Read Also: Future of gold: क्या औंधे मुंह गिरने वाले हैं सोने के दाम, हो जाएगा बेभाव, इस बड़ी कंपनी का है दावा
क्या है अक्षय तृतीया का महत्व (Sona chandi kharidi shubh muhurta)
अक्षय तृतीया को बहुत ही शुभ माना जाता है। इस दिन बिना मुहूर्त देखें भी कोई भी कार्य करने से उसका फल जन्म-जन्मांतर तक मिलता है। मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन सतयुग और त्रेतायुग की शुरूआत हुई थी। इसलिए इसे युगादि तिथि भी कहा जाता है। अक्षय तृतीया को लेकर एक मान्यता यह भी है कि इस दिन युधिष्ठिर को अक्षय पात्र मिला था। जिसमें कभी भी भोजन समाप्त नहीं होता था। (Sona chandi kharidi shubh muhurta)
इनकी पूजा करना इस दिन शुभ (Sona chandi kharidi shubh muhurta)
मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही इस दिन जो भी सोना-चांदी आप खरीदते हैं, वह आपको अक्षय फल प्रदान करता है। वहीं अक्षय तृतीया पर सोना-चांदी दान करते हैं तो अक्षय फल की प्राप्ति होती है। (Sona chandi kharidi shubh muhurta)