Snake Bite: सांप काटने पर कभी ना करें ये 6 गलतियां, स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने जारी किए निर्देश…..

Snake Bite: देश के वन्य जीव दुनिया भर में मशहुर है। यहां पर जंगली जानवरों के साथ ही अलग-अलग प्रजाति के सांप भी मौजूद है। कई बार सांप के काट देने पर मेडिकल की सुविधा ना होने के कारण बहुत से लोगों की जान चली जाती है। इसी समस्‍या से निजात पाने के लिए भारत सरकार के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अंतर्गत आयुष विभाग की तरफ से निर्देष जारी किए है। इस निर्देश के अनुसार बताया गया है कि सांप के काट देने पर मरीज को कैसे बचाया जा सके। आइए जानते है सांप के काटने पर किन-किन बातों का ध्‍यान रखना चाहिए।

क्‍या है सांप काटने के लक्षण

अगर सांप काट ले और उसका जगह शरीर में फैल रहा है तो उल्टी आना, अकड़न, कंपकंपी, एलर्जी, पलकों का गिरना, घाव के चारों तरफ सूजन, जलन, लाल होना, त्वचा का रंग बदलना, दस्त, बुखार, पेट दर्द, सिरदर्द, और जी मिचलाना जैसे लक्षण दिखते हैं। लकवा मारना ,पल्स तेज होना, थकान, मांसपेशियों में कमजोरी, प्यास लगना और ब्लड प्रेशर लो होने की समस्या भी हो जाती है।

सांप काटने पर क्‍या करना चाहिए

  • सांप द्वारा काटे जाने वाले व्‍यक्ति को आश्‍वस्‍त करें और शांत रखें।
  • धीरे-धीरे सांप से दूर हो जाएं।
  • घाव वाले अंग को ना हिलाएं और उसे स्थिर रखें।
  • अगर सांप कांटने वाली जगह पर किसी प्रकार का आभूषण, घड़ी, अंगूठी या कोई कपड़ा है तो उसे हटा दें।
  • मरीज को तुरंत स्‍ट्रेचर पर बाईं करवट लिटाएं। दाहिना पैर मुड़ा हुआ हो और हाथ से चेहरे को सहारा दें।

सांप काटने पर क्‍या नहीं करना चाहिए

  • सांप द्वारा काटे जाने वाले व्‍यक्ति को घबराहट ना होने दें।
  • सांप पर हमला करने या उसे मारने की भूल ना करें। यदि आप ऐसा करेंगे तो सांप अपने बचाव में आपको काट सकता है।
  • सांप द्वारा काटने वाले घाव को ना काटें। इस घाव पर विषरोधी इंजेक्‍शन व दवाई भी मत लगाएं।
  • घाव को बांधकर रक्‍त संचार रोकने का प्रयास ना करें
  • रोगी को पीठ के बल ना लिटाएं। इसे वायु मार्ग में रुकावट हो सकती है।
  • पारंपरिक तरीके से उपचार का प्रयासा ना करें।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment