smuggling of cattle : रात के अंधेरे में गोवंश की तस्करी, 35 किमी पीछा कर पकड़ा, वाहन पलटा कर भागे तस्कर, पांच गोवंश की हुई मौत

smuggling of cattle : मध्यप्रदेश के बैतूल जिले से गोवंश की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है। बीती रात भी रात के अंधेरे में 3 तस्कर 10 गोवंश का परिवहन कर कत्लखाने ले जा रहे थे। पीछा किए जाने पर तस्कर वाहन पलटा कर भाग खड़े हुए। इससे 5 गोवंश की मौत हो गई। शेष बचे गोवंश और वाहन को राष्ट्रीय हिंदू सेना ने पुलिस के सुपुर्द किया है। लगातार हो रही तस्करी पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान खड़े कर रही है।

राष्ट्रीय हिन्दू सेना के विभाग अध्यक्ष दीपक कोसे ने बताया कि संगठन को सूचना प्राप्त हुई थी कि एक बोलेरो वाहन में पाढर क्षेत्र के ग्राम पचामा से गोवंश भरे जा रहे हैं। इस पर संगठन के कार्यकर्ताओं ने गाड़ी को पकड़ने की योजना बनाई। इसके बाद पदाधिकारी गोवंश से भरी गाड़ी का आठवां मिल से पीछा करने लगे। गाड़ी को फोरलेन पर रोकने की बड़ी कोशिश की, लेकिन गाड़ी नहीं पकड़ा पाई। गाड़ी का 35 किलोमीटर दूर तक पीछा किया गया और आखिर एनखेडा जावरा के पास पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई।

मध्य भारत प्रांत प्रवक्ता अखिलेश वाघमारे ने बताया कि वाहन क्रमांक MP-48/G- 3415, सोहन साहू पिता गोविदराव साहू के नाम रजिस्टर्ड है। गाड़ी पर एक और साहू डिस्को लाइटिंग हिरडी लिखा हुआ है वहीं दूसरी ओर साहू लोडिंग सर्विस लिखा है। वाहन में 10 गोवंश को क्रूरतापूर्वक रस्सियों से पैरों एवं मुँह को बांध कर कत्लखाने महाराष्ट्र ले जा रहे थे।

नगर संयोजक प्रवीण साहू ने बताया कि गाड़ी में 3 आरोपी मौजूद थे। जो मौका देख फरार हो गए। गाड़ी को जावरा गाँव में पकड़ कर साईखेडा पुलिस के सुपुर्द किया गया है। जिला युवा सेना अध्यक्ष अनुज राठौर ने बताया कि गाड़ी में भरे हुए गोवंश में से 5 गोवंश की दम घुटने से मौत हो गई है। जिनका साईखेडा पुलिस के एएसआई धनसिंह सलाम, एएसआई प्रितम सिंह राजपूत, आरक्षक नरेंद्र कुशवाह, सैनिक चंद्रभान के सहयोग से डॉक्टर से पीएम कर दफनाया गया। देखें वीडियो…

प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय ने बताया कि जिले में यह पहली घटना नहीं है। सैकड़ों गाड़ी पकड़ कर पुलिस के हवाले की गई है। इसके बावजूद तस्करी करने वालों के हौसले बुलंद हैं। कलेक्टर ने जिले भर में गोवंश परिवहन पर बैन कर 144 लागू की है। फिर गोवंश तस्करी होना कहीं ना कहीं प्रशासन पर प्रश्न चिन्ह उठाता है। गोवंश तस्करी के लिए गाड़ियों को भरने वालों पर भी हो कार्रवाई ताकि गोवंश को भरने के पहले सोच सके। इस कार्य में प्रखंड अध्यक्ष स्वप्निल पंवार, संदीप धोटे, विशाल धोटे, गोलू ठाकरे, कृष्णा कवडकर, दिनेश कवडकर की भी मुख्य भूमिका रही।

Related Articles