Smartphone under 15K: कम बजट में लेना हैं सबसे बढिया र्स्‍माटफोन तो Samsung से लेकर OPPO तक रे रहें विकल्‍प

Smartphone under 15K: कम बजट में लेना हैं सबसे बढिया र्स्‍माटफोन तो Samsung से लेकर OPPO तक रे रहें विकल्‍प 
Smartphone under 15K: स्मार्टफोन अब हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया हैं। सारे काम स्मार्टफोन के जरिए ही किए जा रहे हैं। ऐसे में यदि आपका स्मार्टफोन खराब हो जाए तो सबसे ज्यादा मुश्किल नया और अच्छा स्मार्टफोन खरीदने में आती है। हम आपकी परेशानी को कम करने के लिए बजट रेंज में शानदार फोन की लिस्ट लेकर आए हैं। 15000 रूपए से कम कीमत में ये फोन नई टेक्नोलॉजी और फीचर से लैस है।

iQOO Z6 Lite 5G

लिस्ट में पहले नंबर पर आता है iQOO Z6 Lite 5G. यह फोन 5जी होने के साथ इसकी कीमत 15000 रुपए से कम है और सबसे खास बात यह है कि इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 4 जेन 1 प्रोसेसर और 120Hz स्क्रीन मिलती है, जो इसे गेमिंग और मीडिया यूज के लिए बेहतर बनाती है। यह फोन उनके लिए सबसे अच्छा वैल्यू फॉर मनी है जो शानदार पर परफॉर्मेंस के साथ अच्‍छे फीचर्स भी चाहते हैं।

Samsung galaxy F23 5G

सैमसंग लगातार प्रीमियम से लेकर बजट फोंस की बेहतरीन रेंज लेकर आ रहा है। सैमसंग गैलेक्सी F23 5G को भी आप 15,000 रुपये से कम में खरीद सकते हैं। इस फोन में आपको 12 5G बैंड सपोर्ट मिलता है। इसमें 50MP ट्रिपल-रियर कैमरा सिस्टम, 120Hz रिफ्रेश रेट स्क्रीन और 5,000mAh की बड़ी बैटरी है। बता दें कि गैलेक्सी F23 5G को आप फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीद सकते हैं।

OPPO A74 5G

ओप्पो ने देश में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है यह कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स देने के लिए जाना जाता है।

इस लिस्ट में OPPO A74 5G का नाम भी शामिल किया गया है, इसकी कीमत भी 15,000 रुपये के आसपास है। बता दें कि OPPO A74 5G को दो कलर विकल्पों- ब्लैक और पर्पल में पेश किया गया है। OPPO A74 में आपको स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर, 90Hz डिस्प्ले, 18W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी और 48MP का ट्रिपल-रियर कैमरा सिस्टम मिलता है।

Redmi 11 Prime 5G

रेडमी बजट फोन के लिए जाना जाता है। Redmi 11 Prime 5G को भी आप 15,000 रुपये से कम के खरीद सकते है। यह एक 5G स्मार्टफोन है, जिसमें डुअल-5G, 90Hz डिस्प्ले, डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर और 22.5 वॉट के चार्जर के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News