Smartphone Tips: मोबाइल चार्जर की Wire छोटी क्यों होती है? जानें इसके पीछे की वजह

By
On:
Smartphone Tips: मोबाइल चार्जर की Wire छोटी क्‍यो होती है? जानें इसके पीछे की वजह
Smartphone Tips: मोबाइल चार्जर की Wire छोटी क्‍यो होती है? जानें इसके पीछे की वजह

Smartphone Tips, Mobile Charging Tips : आज के जनरेशन में सभी लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते है, क्योंकि मोबाइल अब हर किसी की जरूरत बन गया है। अगर थोड़े समय के लिए मोबाइल पास ना हो तो खालीपन सा लगने लगता है और कई सारे काम भी रूक जाते हैं।

मोबाइल कंपनी भी एक से बढ़कर एक, नए-नए, सस्ते दाम में अच्छे फीचर्स वाले स्‍मार्टफोन लॉन्‍च कर रही है। अक्सर आपने देखा होगा कि मोबाइल का चार्जिंग वायर काफी छोटा आने लगा है। लेकिन, क्‍या आप जानते हैं इसके पीछे की वजह क्या है। तो आइए जानते हैं क्या कारण है? (Smartphone Tips)

पहले मिलता था लंबा वायर (Smartphone Tips)

कुछ साल पहले जब चार्जर का वायर काफी लंबा होता था, जिससे हम फोन को चार्ज में लगा कर कहीं भी अपने आसपास रख देते थे या फिर उसका इस्तेमाल करते रहते थे। हालांकि, समय के साथ लंबे वायर होने की खामियां सामने आने लगीं। फोन चार्ज पर लगाकर इस्तेमाल करने से फोन की बैटरी में दिक्कत आने लगीं और ग्राहक कंपनियों से बैटरी खराब होने की शिकायत करने लगे। (Smartphone Tips)

मोबाइल की बैटरी हो जाती जल्दी खराब (Smartphone Tips)

अगर आपके मन में भी ये सवाल आता है कि फोन चार्जर का वायर छोटा क्यों होता है तो हम आपको बता दें कि इसके पीछे एक खास वजह होती है। चार्ज होते समय फ़ोन को यूज़ करने से उसकी बैटरी जल्दी खराब हो जाती है, इसलिये स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां चार्जर के वायर को इतना छोटा रखती है, ताकि लोग चार्ज होते समय फ़ोन कम से कम प्रयोग करें।

तार की लंबाई कम होने का मतलब है कि इसके फोन के SAR रेडिएशन से बचा जा सके। कुछ रिपोर्ट में ऐसा बताया गया है कि कंपनियां ऐसा इसलिए करती हैं ताकि यूज़र्स स्मार्टफोन चार्ज करते समय उसका इस्तेमाल न करें। चार्जिंग चालू होने पर बात करना खतरनाक हो सकता है। अगर केबल छोटा है तो संभावना कम है कि लोग चार्ज करते समय अपने फोन का यूज़ करेंगे। (Smartphone Tips)

ओवरहीटिंग और वोल्टेज ड्रॉप का खतरा ज़्यादा (Smartphone Tips)

जब चार्जर केबल की बात आती है तो सुरक्षा सबसे ज़रूरी चीज़ है। लंबे केबल में ओवरहीटिंग और वोल्टेज ड्रॉप का खतरा ज़्यादा होता है, जिससे बिजली से जुड़ी दुर्घटनाएं हो सकती हैं या डिवाइस को नुकसान हो सकता है। मोबाइल फोन चार्जर केबल को पोर्टेबल और ले जाने में आसान बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। (Smartphone Tips)

आपको बता दें कि छोटे केबल ज़्यादा कॉम्पैक्ट होते हैं और कम जगह लेते हैं, जिससे कि ट्रैवल और चलते-फिरते चार्जिंग के लिए उपयोग की जा सके। चार्जर केबल का प्रोडक्शन करते समय मैनुफैक्चर को कई तरह की बाधाओं का सामना करना पड़ता है। इसलिए पैसे बचाने के लिए कंपनी छोटे वायर बनाना चाहती है। (Smartphone Tips)

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें |Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

For Feedback - feedback@example.com

Related News