Smart Raincoat: लो जी अब आ गया मोबाइल से कंट्रोल होने वाला स्मार्ट रेनकोट! बटन दबाते ही शरीर पर हो जाएगा फिट, जानें अन्य फीचर्स

Smart Raincoat: लो जी अब आ गया मोबाइल से कंट्रोल होने वाला स्मार्ट रेनकोट! बटन दबाते ही शरीर पर हो जाएगा फिट, जानें अन्य फीचर्स
Source: Credit – Social Media

Smart Raincoat: बारिश का मौसम शुरू हो चुका है ऐसे में कब बारिश हो जाए कुछ पता नहीं होता है। वैसे तो ज्यादातर लोग मानसून के मौसम के आते ही अपने पास हर वक्त छाता रखते हैं लेकिन कई बार तेज बारिश में छाता संभालना मुश्किल हो जाता है। इतना ही नहीं, इस मौसम में खुद से ज्यादा स्मार्टफोन की सेफ्टी जरूरी हो जाती है। हालांकि, कई बार पूरी सेफ्टी के बाद भी फोन भीग जाता है। यही वजह है कि ज्यादातर लोग मॉनसून आते ही रेन कोर्ट खरीद लेते हैं। पहनने में आसान होने के साथ ही शरीर में आसानी से फिट भी हो जाते हैं और इन्हें कैरी करना भी आसान होता है।

हालांकि कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि अचानक तेज बारिश आ जाती है और रेन कोर्ट पहनने तक शरीर पूरी तरह से भीग जाता है। अगर आपके साथ भी ऐसा कई बार हो चुका है और आप इसका कोई परमानेंट सॉल्यूशन चाहते हैं तो आपके लिए हमारी ये खबर काफी काम आएगी। आज हम आपके लिए एक ऐसे गैजेट की जानकारी लेकर आए हैं जो आपको खूब पसंद आएगा साथ ही इसकी कीमत सुनकर तो आप खुशी से झूम उठेंगे। तो चलिए जानते हैं इस खास गैजेट के बारे में (Smart Raincoat)…

कैसा है ये खास गैजेट (Smart Raincoat)

जिस गैजेड की हम बात कर रहे हैं वो एक रेनकोट (Raincoat) है। हालांकि ये कोई आम रेनकोट नहीं बल्कि लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर बनाया गया है। “रोबोटिक्स” नाम के ये रेनकोट बारिश के टाइम पर आप अपने स्मार्टफोन की सहायता से इस रेन कोर्ट को इस्तेमाल कर पाएंगे। अच्छी बात ये है कि बारिश के टाइम ये आपके शरीर के हिसाब से अपने आप ही फिट हो जाएगा और आप भीगने से बच जाएंगे।

Smart Raincoat: लो जी अब आ गया मोबाइल से कंट्रोल होने वाला स्मार्ट रेनकोट! बटन दबाते ही शरीर पर हो जाएगा फिट, जानें अन्य फीचर्स
Source: Credit – Social Media

क्या है इस Smart Raincoat की कीमत (Smart Raincoat)

ये स्मार्ट रेन कोट (Smart Raincoat) काफी सुविधाजनक तो है ही जो आपके तेज और अचानक आई बारिश में भीगने से बचाता है लेकिन बात कीमत की करें तो इसकी कीमत भी काफी कम है। आप इस रेन कोट को 400 से 1000 रुपए के बीच खरीद सकते हैं। हालांकि आपको ये जरूरी बात ये बता दें कि ये रेन कोट फिलहाल भारत में मौजूद नहीं हैं। ये अभी चीन की मार्केट में सामने आए हैं। इन रेन कोट की चीन में काफी डिमांड है। ऐसे में अगर आप भी इसे खरीदना चाहते हैं तो आपको चीन जाना होगा।

बरसात (Rain) में खुद को और अपने स्मार्टफोन (Smartphones) को बचाने का अच्छा तरीका ये है कि आप अगले तीन महीने तक अपने पहनावे में अब रेनकोट को भी शामिल कर लें। इस रेनकोट को आप अपने बाइक की डिग्गी या कार में रख सकते हैं। यह रेनकोट न केवल आपके महंगे मोबाइल फोन को खराब होने से बचाएगा बल्कि आपको भी बीमार होने से सुरक्षित रखेगा।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News