Six Lane Highway In MP : एमपी के इन दो शहरों को जोड़ने बनेगा सिक्स लेन हाईवे, खर्च होंगे 988 करोड़

By
On:
Six Lane Highway In MP : एमपी के इन दो शहरों को जोड़ने बनेगा सिक्स लेन हाईवे, खर्च होंगे 988 करोड़
Six Lane Highway In MP : एमपी के इन दो शहरों को जोड़ने बनेगा सिक्स लेन हाईवे, खर्च होंगे 988 करोड़

Six Lane Highway In MP : (भोपाल)। मध्यप्रदेश में सिंहस्थ-2028 के आयोजन एवं इंदौर-उज्जैन हाईवे पर बढ़ते हुए ट्रैफिक दबाब को देखते हुए इंदौर-उज्जैन हाईवे को सिक्स लेन मार्ग बनाने की लोक निर्माण विभाग द्वारा कार्य योजना तैयार की गई है। इस कार्य योजना का प्रस्तुतिकरण लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के समक्ष मंत्रालय में प्रस्तुत किया गया।

मंत्री राकेश सिंह ने इंदौर-उज्जैन हाईवे को सिक्स लेन करने के संबंध में समस्त तैयारी पूर्ण करने के निर्देश दिये। मंत्री श्री सिंह ने कहा की कार्य योजना की वित्तीय स्वीकृति के पश्चात कैबिनेट में रखने सभी तैयारी सुनिश्चित की जाएं। बैठक में प्रमुख सचिव डीपी आहूजा, सड़क विकास निगम के प्रबंध संचालक अविनाश लवानिया और संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Six Lane Highway In MP : एमपी के इन दो शहरों को जोड़ने बनेगा सिक्स लेन हाईवे, खर्च होंगे 988 करोड़
Six Lane Highway In MP : एमपी के इन दो शहरों को जोड़ने बनेगा सिक्स लेन हाईवे, खर्च होंगे 988 करोड़

करीब 48 किलोमीटर रहेगी लंबाई (Six Lane Highway In MP)

प्रस्तावित कार्ययोजना अंतर्गत लोक निर्माण विभाग स्टेट हाईवे 59 इंदौर-उज्जैन को सिक्स लेन किया जायेगा। यह इंदौर के अरबिंदो मेडिकल कॉलेज गेट से उज्जैन के हरिफाटक चौराहे तक लगभग 48 किमी लंबाई का रहेगा।

यह सुविधाएं भी होंगी उपलब्ध (Six Lane Highway In MP)

इसमें सर्विस रोड, दो बड़े पुल सहित उज्जैन शहर में फ्लाइओवर भी बनाये जायेंगे। प्रारंभिक आकलन के अनुसार इस कार्य में 988 करोड़ रुपये की लागत आएगी। बैठक में बताया गया कि वित्तीय स्वीकृति के पश्चात कार्य योजना स्वीकृति के लिये कैबिनेट में रखी जायेगी। (Six Lane Highway In MP)

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें |Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

For Feedback - feedback@example.com

Related News