SIP Calculator: रोज 222 रुपए बचाकर बन जाएंगे लखपति, अमीर बनने का ये हैं सबसे बढ़िया रास्ता

By
On:
SIP Calculator: रोज 222 रुपए बचाकर बन जाएंगे लखपति, अमीर बनने का ये हैं सबसे बढ़िया रास्ता
SIP Calculator: रोज 222 रुपए बचाकर बन जाएंगे लखपति, अमीर बनने का ये हैं सबसे बढ़िया रास्ता

SIP Calculator: बच्‍चों से लेकर बड़ों तक सभी को ट्रैवलिंग करना बहुत ज्‍यादा पसंद होता है। काम और टेंशन से ब्रेक लेने के लिए अक्‍सर सभी लोग कहीं न कहीं घूमने का प्लान बनाते हैं। हालांकि, रूम बुकिंग, प्लेन, ट्रेन या गाड़ी में पेट्रोल आदि का खर्चा इताना ज्‍यादा होता है कि जब ही खाली हो जाती है। ऐसे में अगर आप भी पहले से लॉन्ग वेकेशन का प्लान बना रहे हैं तो इसके लिए आज से ही फंड इकट्ठा करना शुरू कर दें। ऐसे में आप छोटी-छोटी बचत के साथ आप बड़ा फंड जोड़ सकते है। तो आपके लिए लेकर आए है SIP (SIP Calculator) का धमाकेदार प्‍लान, जिसमें निवेश करने के बाद आप 15 लाख रूपये की कमाई कर सकते है। आइए जानते है कैसे करें इस SIP फंड में निवेश (SIP Calculator)…

बता दें कि SIP (SIP Calculator) के इस प्‍लान में रोजाना 222 की बचत करना होता है। SIP में 10 साल तक लॉन्ग टर्म निवेश से आप 15 लाख से ज्यादा रुपययों की कमाई कर सकते हैं। यहां जानें इस SIP प्लान की पुरी कैलकुलेशन। (SIP Calculator)

रोजाना करें 222 की बचत (SIP Calculator)

12% रिटर्न के हिसाब से आपको 10 साल में कुल ₹7,48,178 का केवल ब्याज मिलेगा। बता दें, SIP के मैच्योरिटी पर निवेश (₹7,99,200) और ब्याज (₹7,48,178) की रकम एक साथ दी जाती है। कैलकुलेशन के हिसाब से आप इस SIP प्लान के जरिए कुल ₹15,47,378 कमा सकते हैं। (SIP Calculator)

ध्यान रखें, शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव का SIP पर असर पड़ता है। आप निवेश से पहले फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें। रिटर्न कम या ज्यादा होने पर मैच्योरिटी अमाउंट में बदलाव हो सकता है। (SIP Calculator)

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Mp Election 2023

For Feedback - feedback@example.com

Related News