Singham Again : सिंघम 3 में दीपिका के बाद इस धाकड़ एक्‍टर की एंट्री, फैंस बोले 100 करोड़ तो एक दिन में कमाएगी मूवी

By
On:
Singham Again : सिंघम 3 में दीपिका के बाद इस धाकड़ एक्‍टर की एंट्री, फैंस बोले 100 करोड़ तो एक दिन में कमाएगी मूवी
Singham Again : सिंघम 3 में दीपिका के बाद इस धाकड़ एक्‍टर की एंट्री, फैंस बोले 100 करोड़ तो एक दिन में कमाएगी मूवी

Singham Again Tiger Shroff First Look, Singham Again: अब तक ये खबरें थी कि एक्‍शन स्‍टार टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) आने वाले फिल्म सिंघम अगेन (Singham Again) का हिस्सा होंगे। लेकिन अब ये कंफर्म हो गया है। क्‍योंकि इसका ऑफिशियल ऐलान भी कर दिया गया है। इस फिल्म से टाइगर श्रॉफ का पहला लुक सामने आ गया है, जो बहुत जबरदस्त है। सिंघम 3 में टाइगर एसीपी सत्या (ACP Satya) के रोल में दिखेंगे जिनका लुक दमदार है। (Singham Again)

आने वाली इस धांसू कॉप सीरीज के लीड एक्टर अजय देवगन होंगे। उन्‍होंने टाइगर श्रॉफ की एक साथ तीन तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो एसीपी सत्या के किरदार में नजर आ रहे हैं। पहले नंबर की तस्वीर में टाइगर श्रॉफ हाथ में बंदूक लिए स्वैग से चलते नजर आ रहे हैं। वहीं उनके पीछे एक कार है और आग जल रही है। चश्मा लगाए हुए टाइगर के इस लुक में वह कार्गो पैंट और ब्लैक सैंडो पहने दिख रहे हैं जिस पर लिखा है-पुलिस।

दूसरी तस्‍वीर में टाइगर शर्टलेस हैं और सिर्फ पैंट पहनी है। दोनों हाथों में बंदूक है। तस्‍वीर के बैकग्राउंड में पुलिस की कार और बम धमाकों से हवा में उठता धुएं का गुबार है। (Singham Again)

तीसरे लुक में टाइगर के फेस को फोकस किया गया है। इसमें वह पुलिस की बेल्ट हाथ में पकड़कर पोज देते नजर आ रहे हैं और बैकग्राउंड और भी काफी धमाकेदार है।

इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में अजय देवगन ने लिखा- दस्ता अब और मजबूत हो गया है, एसीपी सत्या का टीम में स्वागत है! इससे साफ हो गया है कि टाइगर के किरदार का नाम एसीपी सत्या है। (Singham Again)

सिंघम में नजर आएंगे ये नए चेहरे (Singham Again)

आने वाली सिंघम अगेन बहुत खास होने वाली है। इस बार सिंघम की टीम अब पहले से बड़ी और मजबूत हो गई है। जहां पहले सिर्फ अजय देवगन ही फिल्म का हिस्सा थे, लेकिन इस बार कई नए चेहरे जुड़ चुके हैं। दीपिका पादुकोण का लुक पहले ही सामने आ चुका है और अब टाइगर श्रॉफ की एंट्री भी हो गई है। इसके बाद अर्जुन कपूर को लेकर भी अपडेट सामने आ सकते है।

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Optical Illusion: इस तस्वीर मे छिपा है लड़की की अलावा एक और चेहरा, क्‍या आप ढूंढ पाएंगे? 10 सेकंड में करें चैलेंज पूरा

For Feedback - feedback@example.com

Related News