Simple Dot One : 151km की रेंज के साथ Ola से आधी कीमत में लॉन्‍च हुआ सिंपल एनर्जी का ये इलेक्ट्रिक स्‍कूटर

By
On:
Simple Dot One : 151km की रेंज के साथ Ola से आधी कीमत में लॉन्‍च हुआ सिंपल एनर्जी का ये इलेक्ट्रिक स्‍कूटर
Simple Dot One : 151km की रेंज के साथ Ola से आधी कीमत में लॉन्‍च हुआ सिंपल एनर्जी का ये इलेक्ट्रिक स्‍कूटर

Simple Dot One : सिंपल एनर्जी (Simple Energy) ने भारतीय मार्केट में धांसू फीचर्स के साथ अपना सबसे सस्‍ता इलेक्ट्रिक स्‍कूटर ‘सिंपल डॉट वन’ (Simple Dot One) लॉन्‍च कर दिया है। सिंपल एनर्जी (Simple Energy) का ये इलेक्ट्रिक स्‍कूटर लुक और फीचर्स के मामले में काफी अच्‍छा है और इसका मुकाबला Ola S1x+ जैसे टॉप सेलिंग स्कूटर से होगा। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्‍कूटर को 1 लाख रूपये से कम की कीमत में लॉन्‍च किया है। Dot One एक ट्रेंड-सेटिंग सिंपल वन के प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है जो कि इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में एंट्री करने वाले ग्राहकों को आकर्षक और किफायती ऑप्शन प्रदान करता है। आइए जानते है शानदार फीचर्स और कीमत के बारे में

Simple Dot One : 151km की रेंज के साथ Ola से आधी कीमत में लॉन्‍च हुआ सिंपल एनर्जी का ये इलेक्ट्रिक स्‍कूटर
Simple Dot One : 151km की रेंज के साथ Ola से आधी कीमत में लॉन्‍च हुआ सिंपल एनर्जी का ये इलेक्ट्रिक स्‍कूटर

धांसू फीचर्स (Simple Dot One)

सिंपल डॉट वन (Simple Dot One) इलेक्ट्रिक स्कूटर की खूबियों की बात करें तो इसमें ऑल एलईडी लाइट्स, 12 इंच के फ्रंट और रियर टायर, सीबीएस, डिस्क ब्रेक्स, 35 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज, 7 इंच का टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पार्क असिस्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ऑन-बोर्ड मैप्स और नैविगेशन, बैटरी और रेंज के साथ ही परफॉर्मेंस मॉनिटरिंग, कॉल और म्यूजिक, टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स और मोनोशॉक सस्पेंशन समेत काफी सारी और भी फीचर्स दिए गए हैं। दिखने में भी सिंपल डॉट वन काफी अच्छा है।

Simple Dot One : 151km की रेंज के साथ Ola से आधी कीमत में लॉन्‍च हुआ सिंपल एनर्जी का ये इलेक्ट्रिक स्‍कूटर
Simple Dot One : 151km की रेंज के साथ Ola से आधी कीमत में लॉन्‍च हुआ सिंपल एनर्जी का ये इलेक्ट्रिक स्‍कूटर

Simple Dot One किमत (Simple Dot One)

Simple Energy ने शुक्रवार को भारतीय बाजार के लिए अपना दूसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर Dot One लॉन्च किया है। ग्राहक इसे बेंगलुरु में 99,000 रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं। कंपनी के पोर्टफोलियो में अब 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल हो गए हैं और इनमें से नवीनतम उत्पाद Simple Energy Dot One है। आइए, इस ई-स्कूटर के बारे में जान लेते हैं।

Simple Dot One : 151km की रेंज के साथ Ola से आधी कीमत में लॉन्‍च हुआ सिंपल एनर्जी का ये इलेक्ट्रिक स्‍कूटर
Simple Dot One : 151km की रेंज के साथ Ola से आधी कीमत में लॉन्‍च हुआ सिंपल एनर्जी का ये इलेक्ट्रिक स्‍कूटर

बैटरी, रेंज और टॉप स्पीड (Simple Dot One)

डॉट वन भी पहले से उपलब्ध सिंपल वन (Simple Dot One) के प्लेटफॉर्म पर आधारित है और ये एक सब-वेरिएंट के रूप में हाइलाइट किया गया है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 151 किलोमीटर की रेंज देता है। इसे 3.7 kWh की बैटरी और 8.5 किलोवाट की इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है, जो इसे 72 एनएम का टॉर्क देने में मदद करता है। कंपनी का दावा है कि ये ई-स्कूटर 2.77 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है।

Simple Dot One : 151km की रेंज के साथ Ola से आधी कीमत में लॉन्‍च हुआ सिंपल एनर्जी का ये इलेक्ट्रिक स्‍कूटर
Simple Dot One : 151km की रेंज के साथ Ola से आधी कीमत में लॉन्‍च हुआ सिंपल एनर्जी का ये इलेक्ट्रिक स्‍कूटर

स्पेसिकेशन और कलर ऑप्शन (Simple Dot One)

सिंपल डॉट वन (Simple Dot One) को 4 कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। इसमें नम्मा रेड, ब्रेजेन ब्लैक, ग्रेस व्हाइट और एज्योर ब्लू कलर ऑप्शन शामिल है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और सीट के नीचे 35 लीटर का स्टोरेज स्पेस भी मिलता है। इसे 12 इंच के व्हील्स दिए गए है।

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

For Feedback - feedback@example.com

Related News