Sikandar: सलमान खान ने इस साल ईद पर अपनी नई फिल्म ‘सिकंदर’ की घोषणा की थी। वहीं अब फिल्म पर नया अपडेट सामने आया है। फिल्म में रश्मिका मंदाना को मुख्य नायिका के रूप में चुना गया है। अब रश्मिका ‘सिकंदर’ के कलाकारों की टोली में शामिल हो चुकी हैं। रश्मिका की जोड़ी पहली बार बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के साथ बनेगी। निर्माताओं ने बोर्ड पर ‘एनिमल’ अभिनेता का स्वागत करते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के साथ घोषणा साझा की।
सलमान संग जोड़ी बनाएंगी रश्मिका मंदाना
एक बार रश्मिका मंदाना बॉलीवुड दर्शकों को ‘सिकंदर’ में एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं। उनकी अनोखी कशिश और बेजोड़ टैलेंट ने पहले ही देश भर में दिलों को जीत लिया है, जो नाडियाडवाला के नए प्रोजेक्ट के लिए उन्हें परफेक्ट बनाता है। सलमान और रश्मिका की अनोखी जोड़ी फैन्स को ईद 2025 पर क्या नया दिखाने वाली है, इसके लिए सब बेहद एक्साइटेड हैं। हाल ही में प्रोडक्शन हाउस ने सोशल हैंडल पर ऑफिशियल तौर पर इस खबर की घोषणा की है।
- यह भी पढ़ें: Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया के दिन इन चीजों को खरीदना होता है बेहद शुभ, धन-संपदा से भरा रहेगा आपका घर
Welcoming the fabulous @iamRashmika to star opposite @BeingSalmanKhan in #Sikandar! Can't wait for their on-screen magic to unfold on EID 2025! ✨ #SajidNadiadwala's #Sikandar
Directed by @ARMurugadossReleasing in cinemas EID 2025 🎬@WardaNadiadwala #SikandarEid2025 pic.twitter.com/KCXCxghAZq
— Nadiadwala Grandson (@NGEMovies) May 9, 2024
जून में शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
बताया जा रहा है कि ये एक एक्शन मूवी से कहीं ज्यादा होगी। इसकी शूटिंग जून में शुरू होने वाली है। इससे पहले 14 अप्रैल को सलमान के घर के बाहर फायरिंग हुई थी, फिर भी उन्होंने अपने किसी भी शेड्यूल को पोस्टपोन या कैंसिल नहीं किया।
- यह भी पढ़ें: Green Tea : ग्रीन टी का सेवन गर्मियों में करना चाहिए या नहीं ? इस पोस्ट में जाने सब कुछ…
2025 में होगी रिलीज (Sikandar)
‘सिकंदर’ टाइटल ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है, यह दर्शकों के मन में रोमांच और जिज्ञासा जगाता है, जिससे दर्शक जादू को देखने के लिए उत्सुक हो जाते हैं। पहले कभी न देखे गए असाधारण सिनेमाई रोमांच के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि ईद 2025 अब और भी ज़्यादा दमाकेदार होने जा रही है।
- यह भी पढ़ें: Summer Health Tips : गर्मी में बेहोश हुए तो कभी भी ना पिलाएं पानी, जा सकती है जान, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी चेतावनी
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇