
▪️मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़
Siddhashram Sadhak Parivar : नववर्ष 2024 के अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय सिद्धाश्रम साधक परिवार जोधपुर शाखा बैतूल द्वारा 2 जनवरी से 4 जनवरी 2024 तक पुण्य सलिला सूर्यपुत्र मां ताप्ती खेड़ी सांवलीगढ़ मंदिर पर 11 लाख गुरु मंत्र अनुष्ठान, 101 फीट की चुनरी अर्पण एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
सिद्धाश्रम साधक परिवार इकाई बैतूल के मीडिया प्रभारी पत्रकार नितिन अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 21 वर्ष सहयोग से गुरु के परम भक्त मनोज अग्रवाल, मनीष परमार, निखिल बामने एवं जिले के समस्त गुरु भक्तों द्वारा यह आयोजन किया गया। (Siddhashram Sadhak Parivar)
- यह भी पढ़ें : Shri Shyam Bhajan : आज जरूर सुने श्री श्याम का दिल को छू लेने वाला भजन ‘मेरी हर मुश्किल’…..
खेड़ी सांवलीगढ़ मंदिर पर यह अनुष्ठान परम हंस स्वामी निखलेश्वरा नंद जी महाराज, वंदनीय भगवती माता जी एवं सद्गुरुदेव पूज्य नंदकिशोर श्रीमाली जी की कृपायुक्त आशीर्वाद से बैतूल में होने वाले शिविर की सफलता के उद्देश्य को लेकर यह भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। (Siddhashram Sadhak Parivar)
भोजन पानी की संगठन ने की व्यवस्था (Siddhashram Sadhak Parivar)
तीन दिवस तक चलने वाले कार्यक्रम में रात्रि में रुकने वाले साधकों के लिए भोजन, पानी की संपूर्ण व्यवस्था संगठन द्वारा की गई। इस वर्ष आयोजित अनुष्ठान आज सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। (Siddhashram Sadhak Parivar)
- यह भी पढ़ें : Desi Jugaad : इस शख्स ने जुगाड़ से ऑल्टो कार को बना दिया Hilux, वीडियो देखकर घूमा लोगों का दिमाग
आयोजन में इनका रहा सहयोग (Siddhashram Sadhak Parivar)
आयोजन मंडल समिति के एडवोकेट प्रशांत गर्ग, वरिष्ठ समाजसेवी राजीव खंडेलवाल,एसएलधुर्वे, आईडी कुमरे, जनकलाल मवासे, हर्षा मनोज अग्रवाल, बलदेव दावांडे, राजश्री निखिल, उदय मालवीय, सरनाम सिंह ठाकुर, शिवपाल सिंह राजपूत, ओम साहू, मनीष परमार, पंजाब राव चिल्हाटे, संतोष मालवी, निश्चल कमाविसदार, अशोक राठौर, नितिन अग्रवाल, रणजीत यादव, कैलाश सोनी, राकेश राठौर, लड्डू राठौर, भद्दू सिंह काकोड़िया, संतोष कावड़कर, विजय साहू, रामा काकोड़िया, रूसीलाल यादव, सीएल मरकाम, बबलू पवार, अशोक इवने, गुलाब कोड़ोपे, शशि जयसिंगपुरे, सतीश मालवी, सरदारसिंग धुर्वे, गुलाब राव आदि का आयोजन में सहयोग रहा। (Siddhashram Sadhak Parivar)
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com