बैतूल के लीला देव बाबा मंदिर में 18 से 24 जनवरी तक होगा भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह
Betul Me Bhi Virajenge Shri Ram : बैतूल। आगामी 22 जनवरी का पूरे देश ही नहीं बल्कि दुनिया को प्रतीक्षा है। इस दिन प्रभु श्रीराम की अयोध्या में भव्य प्राण प्रतिष्ठा होगी। वहीं दूसरी ओर इस बात से कम ही लोग वाकिफ होंगे कि अयोध्या के राम मंदिर के भूमिपूजन और प्राण प्रतिष्ठा समारोह के साथ बैतूल का भी एक अनूठा संयोग जुड़ा है।
वह संयोग यह है कि जिस दिन अयोध्या में प्रभु श्रीराम के मंदिर का भूमिपूजन हुआ, उसी दिन बैतूल में भी एक मंदिर का भूमिपूजन हुआ। अब जब 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है तो बैतूल में भी उसी दिन राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा होगी।
यह संयोग बैतूल के विनोबा वार्ड स्थित प्राचीन लीला देव बाबा मंदिर से जुड़ा है। दरअसल, लगभग 125 वर्ष पुराने इतिहास को संजोए रखने वाले बैतूल के विनोबा वार्ड में स्थित प्राचीन लीला देव बाबा मंदिर में आगामी 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर की तर्ज पर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया जा रहा है। (Betul Me Bhi Virajenge Shri Ram)
इस संबंध में शनिवार को मंदिर समिति ने एक प्रेस वार्ता आयोजित कर मंदिर निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा समारोह एवं धार्मिक सांस्कृतिक आयोजनों की उपस्थित मीडिया कर्मियों को जानकारी दी। (Betul Me Bhi Virajenge Shri Ram)
- यह भी पढ़ें : Funny Jokes : सोनू अपनी गर्लफ्रेंड से बात करने की कोशिश में फोन करता है, ट्रिंग ट्रिंग…आंटी पायल है?
श्री लीला देव बाबा मंदिर समिति के अनिल राठौर ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि लीला बाबा देव मंदिर का इतिहास लगभग 125 वर्ष पुराना है। यहां पर पहले एक छोटा सा स्थान था, लेकिन अब इसे भव्य रूप प्रदान किया गया है। (Betul Me Bhi Virajenge Shri Ram)
- यह भी पढ़ें : fog pass device : अब नहीं रोक पाएगा कोहरा ट्रेनों की रफ्तार, रेलवे ने पायलटों को मुहैया कराया यह जादुई डिवाइस
यह मंदिर धार्मिक आस्था का केंद्र बन चुका है। सैकड़ों श्रद्धालु प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से इस मंदिर से जुड़े हुए हैं। उन्होंने बताया कि लगभग 5 वर्ष पूर्व मंदिर निर्माण की नींव रखी गई थी। आज श्रद्धालुओं के अपार सहयोग से मंदिर पूर्णता की ओर है और आगामी 22 जनवरी को यहां भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया जा रहा है। (Betul Me Bhi Virajenge Shri Ram)
- यह भी पढ़ें : POCO M6 Pro: Flipkart की सेल में POCO M6 Pro पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेंगी 8GB रैम
करीब 35 लाख से हो रहा निर्माण (Betul Me Bhi Virajenge Shri Ram)
श्री राठौर ने बताया मंदिर निर्माण का कार्य 35 लाख की लागत से किया जा रहा है। जब इस मंदिर का भूमिपूजन किया था, उस समय मंदिर समिति के पास एक रुपया भी नहीं था। (Betul Me Bhi Virajenge Shri Ram)
- यह भी पढ़ें : Indian Railways: बिना टिकट ट्रेन में सफर कर सकेंगी महिलाएं, भारतीय रेलवे देता है ये खास सुविधाएं
ऐसे में वार्ड के लोग मंदिर निर्माण के लिए आगे आते गए और अब निर्माण कार्य पूरा कर लिया। वार्ड के लोगों ने ही 35 लाख रुपए एकत्रित कर मंदिर और मंगल भवन बनवाया है। (Betul Me Bhi Virajenge Shri Ram)
साथ-साथ होगा मंदिर का उद्घाटन (Betul Me Bhi Virajenge Shri Ram)
उन्होंने बताया कि अयोध्या तीर्थ क्षेत्र श्रीराम जन्मभूमि में जिस दिन 5 अगस्त 2020 को भूमि पूजन किया गया था, उसी दिन लीला बाबा मंदिर का भूमि पूजन प्रारंभ हुआ था। (Betul Me Bhi Virajenge Shri Ram)
- यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal Aur Panchang : विघ्नहर्ता श्री गणेशजी की कृपा से इन जातकों की बदलेगी किस्मत, देखें आज का राशिफल
आगामी 22 जनवरी को जिस दिन अयोध्या में प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया जा रहा है, उसी दिन यहां पर भी उद्घाटन होगा। (Betul Me Bhi Virajenge Shri Ram)
राम दरबार सहित 9 प्रतिमाओं की स्थापना (Betul Me Bhi Virajenge Shri Ram)
श्री राठौर ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह में लीला बाबा और राम दरबार सहित कुल 9 प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। यह सभी प्रतिमाएं जबलपुर से निर्मित करवाई गई हैं। यह प्रतिमाएं बैतूल पहुंच चुकी है। (Betul Me Bhi Virajenge Shri Ram)
- यह भी पढ़ें : Optical Illusions: सुबह से शाम हो गई लेकिन नहीं खोज पाए तस्वीर में छिपी कार, दम है तो 10 सेकंड में खोजकर दिखाइए
इन्होंने भी किया संबोधित (Betul Me Bhi Virajenge Shri Ram)
पत्रकार वार्ता को ट्रस्ट अध्यक्ष अनिल राठौर के अलावा शशिकांत महाले और मनोज आहूजा ने भी सबोंधित किया। वार्ता के दौरान रवि माकोड़े, डीपी प्रजापति, संतोष तोमर, प्रशांत राजपूत, रवि हिरानी, पवन साहू, गोल्डी राठौर, राहुल वागद्रे, सतीश साहू मौजूद रहे। (Betul Me Bhi Virajenge Shri Ram)
- यह भी पढ़ें : Preetam Pyare New Film : ‘प्रीतम प्यारे’ अब ‘मुंडा रॉकस्टार’ से मचाएंगे धमाल, इस तारीख को हो रही रिलीज
मंदिर के साथ मंगल भवन (Betul Me Bhi Virajenge Shri Ram)
लीला देव बाबा मंदिर ट्रस्ट ने मंदिर के साथ यहां पर मंगल भवन बनाने की योजना बनाई है। समिति अध्यक्ष अनिल राठौर ने बताया कि मंगल भवन में गरीब बच्चियों की शादी के लिए बहुत कम खर्च में मंगल भवन दिया जाएगा। (Betul Me Bhi Virajenge Shri Ram)
- यह भी पढ़ें : Super Hit Movies 2023 : साल 2023 में छाई रही इन एक्ट्रेसेस की फिल्में, हिला दिया बॉक्स ऑफिस
समिति ने यह निर्णय लिया है कि वार्ड सहित शहर में किसी भी गरीब बच्ची की शादी में तकलीफ नहीं होना चाहिए। यह मंगल भवन बच्चियों की शादी के लिए बहुत कम राशि में दिया जाएगा ताकि उन पर भी अधिक भार नहीं आए। (Betul Me Bhi Virajenge Shri Ram)
मंदिर में यह होंगे कार्यक्रम (Betul Me Bhi Virajenge Shri Ram)
लीला देव बाबा मंदिर में भगवान राम दरबार, शिव दरबार के साथ राधा कृष्ण, मां शारदा, हनुमान जी की प्रतिमा की स्थापना की जाएगी। इस अवसर पर 18 से 24 जनवरी तक श्रीराम कथा का आयोजन भी किया गया। (Betul Me Bhi Virajenge Shri Ram)
- यह भी पढ़ें : OTT Release 2024 : बड़े पर्दे पर बवाल मचाने आ रही ये फिल्में, जनवरी 2024 में देंगी दस्तक, इस दिन होगी रिलीज
इसके अलावा 18 जनवरी को प्रतिमाओं का मंडल पूजन, अन्नाविधास का कार्यक्रम शुरू होगा, वहीं 22 जनवरी को विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। (Betul Me Bhi Virajenge Shri Ram)
अथर्व ने दान की गुल्लक (Betul Me Bhi Virajenge Shri Ram)
इस मंदिर के प्रति लोगों की आस्था का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वार्ड के एक बालक ने मंदिर निर्माण में सहयोग के लिए गुल्लक में एक-एक रुपए जमा किया और इस गुल्लक को मंदिर समिति को दान की है। (Betul Me Bhi Virajenge Shri Ram)
- यह भी पढ़ें : Sabse Lambi Rat Kab Rahti Hai : आज रहेगी साल की सबसे लंबी रात और दिन होगा सबसे छोटा, इस कारण बनेगी यह स्थिति
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com