Betul Me Bhi Virajenge Shri Ram : अयोध्या के साथ ही बैतूल में भी विराजेंगे रामलला, तैयारियां पूरी

बैतूल के लीला देव बाबा मंदिर में 18 से 24 जनवरी तक होगा भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह

Betul Me Bhi Virajenge Shri Ram : अयोध्या के साथ ही बैतूल में भी विराजेंगे रामलला, तैयारियां पूरी
Betul Me Bhi Virajenge Shri Ram : अयोध्या के साथ ही बैतूल में भी विराजेंगे रामलला, तैयारियां पूरी

Betul Me Bhi Virajenge Shri Ram : बैतूल। आगामी 22 जनवरी का पूरे देश ही नहीं बल्कि दुनिया को प्रतीक्षा है। इस दिन प्रभु श्रीराम की अयोध्या में भव्य प्राण प्रतिष्ठा होगी। वहीं दूसरी ओर इस बात से कम ही लोग वाकिफ होंगे कि अयोध्या के राम मंदिर के भूमिपूजन और प्राण प्रतिष्ठा समारोह के साथ बैतूल का भी एक अनूठा संयोग जुड़ा है।

वह संयोग यह है कि जिस दिन अयोध्या में प्रभु श्रीराम के मंदिर का भूमिपूजन हुआ, उसी दिन बैतूल में भी एक मंदिर का भूमिपूजन हुआ। अब जब 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है तो बैतूल में भी उसी दिन राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा होगी।

यह संयोग बैतूल के विनोबा वार्ड स्थित प्राचीन लीला देव बाबा मंदिर से जुड़ा है। दरअसल, लगभग 125 वर्ष पुराने इतिहास को संजोए रखने वाले बैतूल के विनोबा वार्ड में स्थित प्राचीन लीला देव बाबा मंदिर में आगामी 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर की तर्ज पर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया जा रहा है। (Betul Me Bhi Virajenge Shri Ram)

इस संबंध में शनिवार को मंदिर समिति ने एक प्रेस वार्ता आयोजित कर मंदिर निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा समारोह एवं धार्मिक सांस्कृतिक आयोजनों की उपस्थित मीडिया कर्मियों को जानकारी दी। (Betul Me Bhi Virajenge Shri Ram)

श्री लीला देव बाबा मंदिर समिति के अनिल राठौर ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि लीला बाबा देव मंदिर का इतिहास लगभग 125 वर्ष पुराना है। यहां पर पहले एक छोटा सा स्थान था, लेकिन अब इसे भव्य रूप प्रदान किया गया है। (Betul Me Bhi Virajenge Shri Ram)

यह मंदिर धार्मिक आस्था का केंद्र बन चुका है। सैकड़ों श्रद्धालु प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से इस मंदिर से जुड़े हुए हैं।  उन्होंने बताया कि लगभग 5 वर्ष पूर्व मंदिर निर्माण की नींव रखी गई थी। आज श्रद्धालुओं के अपार सहयोग से मंदिर पूर्णता की ओर है और आगामी 22 जनवरी को यहां भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया जा रहा है। (Betul Me Bhi Virajenge Shri Ram)

करीब 35 लाख से हो रहा निर्माण (Betul Me Bhi Virajenge Shri Ram)

श्री राठौर ने बताया मंदिर निर्माण का कार्य 35 लाख की लागत से किया जा रहा है। जब इस मंदिर का भूमिपूजन किया था, उस समय मंदिर समिति के पास एक रुपया भी नहीं था। (Betul Me Bhi Virajenge Shri Ram)

ऐसे में वार्ड के लोग मंदिर निर्माण के लिए आगे आते गए और अब निर्माण कार्य पूरा कर लिया। वार्ड के लोगों ने ही 35 लाख रुपए एकत्रित कर मंदिर और मंगल भवन बनवाया है। (Betul Me Bhi Virajenge Shri Ram)

साथ-साथ होगा मंदिर का उद्घाटन (Betul Me Bhi Virajenge Shri Ram)

उन्होंने बताया कि अयोध्या तीर्थ क्षेत्र श्रीराम जन्मभूमि में जिस दिन 5 अगस्त 2020 को भूमि पूजन किया गया था, उसी दिन लीला बाबा मंदिर का भूमि पूजन प्रारंभ हुआ था। (Betul Me Bhi Virajenge Shri Ram)

आगामी 22 जनवरी को जिस दिन अयोध्या में प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया जा रहा है, उसी दिन यहां पर भी उद्घाटन होगा। (Betul Me Bhi Virajenge Shri Ram)

राम दरबार सहित 9 प्रतिमाओं की स्थापना (Betul Me Bhi Virajenge Shri Ram)

श्री राठौर ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह में लीला बाबा और राम दरबार सहित कुल 9 प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। यह सभी प्रतिमाएं जबलपुर से निर्मित करवाई गई हैं। यह प्रतिमाएं बैतूल पहुंच चुकी है। (Betul Me Bhi Virajenge Shri Ram) 

इन्होंने भी किया संबोधित (Betul Me Bhi Virajenge Shri Ram)

पत्रकार वार्ता को ट्रस्ट अध्यक्ष अनिल राठौर के अलावा शशिकांत महाले और मनोज आहूजा ने भी सबोंधित किया। वार्ता के दौरान रवि माकोड़े, डीपी प्रजापति, संतोष तोमर, प्रशांत राजपूत, रवि हिरानी, पवन साहू, गोल्डी राठौर, राहुल वागद्रे, सतीश साहू मौजूद रहे। (Betul Me Bhi Virajenge Shri Ram)

मंदिर के साथ मंगल भवन (Betul Me Bhi Virajenge Shri Ram)

लीला देव बाबा मंदिर ट्रस्ट ने मंदिर के साथ यहां पर मंगल भवन बनाने की योजना बनाई है। समिति अध्यक्ष अनिल राठौर ने बताया कि मंगल भवन में गरीब बच्चियों की शादी के लिए बहुत कम खर्च में मंगल भवन दिया जाएगा। (Betul Me Bhi Virajenge Shri Ram)

समिति ने यह निर्णय लिया है कि वार्ड सहित शहर में किसी भी गरीब बच्ची की शादी में तकलीफ नहीं होना चाहिए। यह मंगल भवन बच्चियों की शादी के लिए बहुत कम राशि में दिया जाएगा ताकि उन पर भी अधिक भार नहीं आए। (Betul Me Bhi Virajenge Shri Ram)

मंदिर में यह होंगे कार्यक्रम (Betul Me Bhi Virajenge Shri Ram)

लीला देव बाबा मंदिर में भगवान राम दरबार, शिव दरबार के साथ राधा कृष्ण, मां शारदा, हनुमान जी की प्रतिमा की स्थापना की जाएगी। इस अवसर पर 18 से 24 जनवरी तक श्रीराम कथा का आयोजन भी किया गया। (Betul Me Bhi Virajenge Shri Ram)

इसके अलावा 18 जनवरी को प्रतिमाओं का मंडल पूजन, अन्नाविधास का कार्यक्रम शुरू होगा, वहीं 22 जनवरी को विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। (Betul Me Bhi Virajenge Shri Ram)

अथर्व ने दान की गुल्लक (Betul Me Bhi Virajenge Shri Ram)

इस मंदिर के प्रति लोगों की आस्था का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वार्ड के एक बालक ने मंदिर निर्माण में सहयोग के लिए गुल्लक में एक-एक रुपए जमा किया और इस गुल्लक को मंदिर समिति को दान की है।  (Betul Me Bhi Virajenge Shri Ram)

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Mp Election 2023

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News