Shree Ram Sawari: बैतूल में 4 अक्टूबर को निकलेगी भगवान श्रीराम की नगर सवारी, देखें कहां-कहां से होगा भ्रमण

Shree Ram Sawari 1

Shree Ram Sawari: मध्यप्रदेश के बैतूल शहर में आगामी 4 अक्टूबर को भगवान श्री राम जी की नगर सवारी निकलेगी। श्री कृष्ण पंजाबी सेवा समिति एवं समस्त हिंदू समाज के तत्वावधान में यह आयोजन किया जा रहा है। समिति द्वारा नवरात्र और दशहरा महोत्सव के तहत यह आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है।

समिति से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर 3 बजे भगवान श्रीराम जी की नगर सवारी (भव्य वाहन रैली) का शुभारंभ पंजाबी मंगल भवन आबकारी रोड बैतूल गंज से होगा। यहां से दिलबहार चौक, मैकेनिक चौक, कारगिल चौक, लल्ली चौक, स्टेडियम चौक, तांगा स्टैंड गंज, बाबू चौक होते हुए सवारी श्री कृष्ण पंजाबी मंदिर पहुंचेगी। यहां समापन होगा। समिति ने भगवान श्रीराम की नगर सवारी का भव्य स्वागत किए जाने की अपील नागरिकों से की है।

श्री कृष्ण पंजाब सेवा समिति बैतूल द्वारा नवरात्रि और दशहरा महोत्सव के आयोजन का यह 65 वां वर्ष है। इसके तहत गंज सब्जी मंडी में प्रतिदिन रात्रि 9 बजे से रामलीला का मंचन किया जा रहा है। इसमें रामलीला मंच पर रामायण के विभिन्न प्रसंगों का मंचन किया जा रहा है। इस साल आदर्श श्री इंद्रलोक रामलीला मंडल खजूरी जिला सीधी के पारंगत कलाकारों द्वारा रामलीला प्रस्तुत की जा रही है। रामलीला मैदान पर महिलाओं के बैठने की पृथक से व्यवस्था की गई है। रामलीला देखने रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।

Also Read : Navratri Vrat tips For Diabetic: डायबिटीज के मरीज भी रख सकते नवरात्रि में व्रत, सेहत पर नहीं पड़ेगा असर

आगामी 29 सितंबर गुरुवार को श्री राम बारात निकलेगी। इसके बाद 5 अक्टूबर को स्टेडियम ग्राउंड पर दशहरा उत्सव मनाया जाएगा। इनमें आम नागरिक भी सीधे तौर पर शिरकत कर सकेंगे। इसमें राम-रावण युद्ध के पश्चात रावण और कुंभकरण के पुतलों का दहन किया जाएगा। इसके पश्चात 6 अक्टूबर को मंच पर राजतिलक के साथ रामलीला का समापन होगा।

रामलीला में अभी यह प्रसंग बाकी

रोजाना चल रही रामलीला के तहत 28 सितंबर को धनुष यज्ञ, सीता स्वयंवर, लक्ष्मण-परशुराम संवाद, 29 सितंबर को श्रीराम विवाह जुलूस, राम कलेवा, 30 सितंबर को दशरथ प्रतिज्ञा, कैकई संवाद, राम वनवास, 1 अक्टूबर को केवट संवाद, दशरथ निधन, भरत मिलाप, सीता हरण, 2 अक्टूबर को हनुमान परिचय, सुग्रीव मित्रता, बाली वध, लंका दहन, 3 अक्टूबर को रामेश्वर स्थापना, अंगद-रावण संवाद, लक्ष्मण मूर्छा और 4 अक्टूबर मेघनाथ-कुंभकरण वध का मंचन होगा।

पारंगत कलाकार कर रहे हैं मंचन

रामलीला मंडल के महंत रमेशदास तिवारी महाराज ने बताया कि रामलीला के मंचन में श्रीराम की भूमिका अभिषेक रसिक, लक्ष्मण सिंपू द्विवेदी, सीता विकास तिवारी, दशरथ गौतम मैहर वाले, जोकर वीरेंद्र पांडे, रावण की भूमिका में मंडल के मैनेजर राम चतुर्वेदी, हनुमान जी रामकृष्ण तिवारी रिंकू, विश्वामित्र जगदंबा प्रसाद तिवारी, दशरथ जी की तीन रानियों की भूमिका में हीरामणि पटेल, रोहित पटेल, पंकज पांडे अभिनय कर रहे हैं। इस संगीतमय रामलीला में विनीत पांडे पैड एवं बिहारी बाबू तबला बजाकर सुर ताल की विहंगम प्रस्तुति दे रहे हैं।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News