Shivraj Singh Chouhan : शिवराज ने फिर कांग्रेस को लिया आड़े हाथ, जिनका प्रधानमत्री कन्फर्म नहीं वह क्या सरकार चलाएंगे

Shivraj Singh Chouhan: Shivraj again took a dig at Congress, whether they will run the government whose Prime Minister is not confirmed.

राजगढ़। Shivraj Singh Chouhan ऐसी कांग्रेस पार्टी को वोट देने का क्या फायदा जिसके प्रधानमंत्री का ही ठिकाना नहीं। मटका भी अगर गर्मी में खरीदने जाते हो तो वह भी ठोककर देखते हाे। तो इसीलिए कह रहा हूं कि प्रधानमंत्री अगर बनाना है तो नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है। जो लड़ रहे वह कौन हैं।

दोनों जगह अपनी डबल इंजन की सरकार है-

कांग्रेस में जो उम्मीदवार हैं वह पहले 10 साल मुख्यमंत्री रहे। जब वह मुख्यमंत्री थे तब बताओ रोड़ें कैसी थी। स्कूल पेड़ों के नीचे लगते थे। पानी, बिजली तक नहीं दी। कहते हैं उनका नाम मिस्टर बंटाधार है। पूरे प्रदेश का उन्होंने कबाड़ा कर दिया था। जिन्होंने मुख्यमंत्री रहते जिन्होंने एक सड़क नहीं बनाई, बिजली, पानी नहीं दी वह बताओ सांसद बनकर कुछ करेंगे क्या। यह बात पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने राजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव सेमलापुरा जोड़ पर आमसभा को संबोधित करते हुए कही।

यह भी पढ़ें : Pradhan Mantri Kusum Yojana 2024 : प्रधानमंत्री कुसुम योजना क्या हैं ? और इससे कैसे लाभ होता हैं ?

ब्याज में मामा मिलेगा चिंता मत करना। मैं भी तो दिल्ली जाउंगा

उन्होंने आगे कहा कि वह कुछ नहीं करेंगे, इसलिए कोई गलती मत कर देना, भ्रम में मत आ जाना। क्योंकि उनके मन में जनता के लिए प्रेम ही नहीं है। मैंने बहनों, बेटा, बेटी, किसान सभी के लिए कुछ न कुछ किया है। इस मौके पर भाजपा उम्मीदवार सांसद रोडमल नागर, विधायक अमरसिंह यादव, जिलाध्यक्ष ज्ञानसिंह गुर्जर सहित अन्य नेतागण मौजूद थे।

आंखों देखी मक्खी मत खाना

शिवराजसिंह चौहान ने कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजयसिंह पर तंज कसते हुए कहा कि मैं यह कहने आया हूं कि जिसने पहले कुछ नहीं किया उसको फिर से देखने की जरूरत नहीं है। दूध का जला छाछ भी फूंक फूंककर पीते हैं। आंखों देखकर मक्खी मत खाना। दोनों जगह अपनी डबल इंजन की सरकार है। अकेले रोडमल नागर नहीं जाएंगे दिल्ली, मामा भी तो दिल्ली जाएगा। ब्याज में मामा मिलेगा चिंता मत करना। मैं भी तो दिल्ली जाउंगा। वहां से जो सौगाते हो सकती है वह लेकर आउंगा और यहां के विकास के लिए काम करेंगे।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहेbetulupdate.comसे | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करेंbetulupdate.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button