Shiva Mahapuran Katha : शिव महापुराण कथा की शुरूआत से पहले निकाली भव्य कलश यात्रा, धर्ममय हुआ नगर

Shiva Mahapuran Katha : बैतूलबाजार के चौकीपुरा में किया जा रहा आयोजन, जगह-जगह किया गया भव्य स्वागत

Shiva Mahapuran Katha : बैतूल। जिले की धार्मिक नगरी बैतूलबाजार में गुरूवार से भगवान भोलेनाथ की भक्ति में भक्त लीन हो गए हैं। 14 मार्च से संगीतमय श्री शिवमहापुराण कथा का विधि विधान से पूजन के साथ आरंभ हो गया है।

कथा स्थल चौकीपुरा बैतूलबाजार से सुबह भव्य कलश यात्रा प्रारंभ की गई। सैकड़ों महिलाएं, बालिकाएं पीले रंग के वस्त्र धारण कर सिर पर कलश रखकर भगवान भोलेनाथ की आराधना करते हुए कलश यात्रा लेकर नगर के प्रमुख मार्ग से निकलीं। चौकीपुरा से सिंहवाहिनी चौक, बैंक चौराहा, माता मंदिर से होते हुए कलश यात्रा बाजार चौक में पहुंची।

Shiva Mahapuran Katha : शिव महापुराण कथा की शुरूआत से पहले निकाली भव्य कलश यात्रा, धर्ममय हुआ नगर
Shiva Mahapuran Katha : शिव महापुराण कथा की शुरूआत से पहले निकाली भव्य कलश यात्रा, धर्ममय हुआ नगर

राठौर समाज ने कराया स्वल्पाहार (Shiva Mahapuran Katha)

बाजार चौक में राठौर समाज के द्वारा शीतल जल और स्वल्पाहार का वितरण भक्तों को किया गया। बैंक चौक, माता मंदिर बावली के पास, तिलक वार्ड और गुमनाम चौक पर भी कलश यात्रा का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया और स्वल्पाहार, शीतल जल और शर्बत प्रदान किया गया।

सौम्य जिम की ओर से पुष्पवर्षा (Shiva Mahapuran Katha)

बाजार चौक से कलश यात्रा गुड़ मंडी चौक पर पहुंची। यहां पर सौम्य पावर जिम की ओर से भक्तों को शीतल पेयजल प्रदान कर पुष्पवर्षा की गई। कलश यात्रा आयोजन स्थल पर पहुंची जहां पर महिलाओं ने अपने सिर पर रखे कलश कथा स्थल पर पूजन के लिए रखे। इस दौरान आयोजकों की ओर से सभी भक्तों के लिए स्वल्पाहार, शर्बत और शीतल पेयजल का प्रबंध किया गया।

Shiva Mahapuran Katha : शिव महापुराण कथा की शुरूआत से पहले निकाली भव्य कलश यात्रा, धर्ममय हुआ नगर
Shiva Mahapuran Katha : शिव महापुराण कथा की शुरूआत से पहले निकाली भव्य कलश यात्रा, धर्ममय हुआ नगर

आकर्षण का केंद्र रहा शिवलिंग (Shiva Mahapuran Katha)

कलश यात्रा में सबसे प्रमुख आकर्षण का केंद्र कथा स्थल पर स्थापित किए जाने वाले शिवलिंग और नंदी की प्रतिमा रही। सामने कलश लेकर महिलाएं और बालिकाएं चल रहीं थी और उनके पीछे शिवलिंग और नंदी की प्रतिमा थी।

जगह-जगह किया गया पूजन (Shiva Mahapuran Katha)

जगह-जगह भक्तों के द्वारा भगवान भोलेनाथ का पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। सभी नगर वासियों के सहयोग से 14 मार्च से 20 मार्च तक किए जा रहे इस आयोजन में दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक शिवमहापुराण कथा होगी।

वायरल अपडेट और देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button