Shiv Rudraksha Mahapuran : शिव रूद्राक्ष महापुराण में मां शीतला रानी की महाआरती में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, बांटे गए 21 हजार रुद्राक्ष

▪️ मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़

मध्यप्रदेश के बैतूल जिला मुख्यालय के समीप ग्राम खेड़ी सांवलीगढ़ में माँ शीतला रानी के तेरहवें स्थापना दिवस पर शिव रुद्राक्ष महापुराण का आयोजन किया गया। महापुराण के समापन के बाद दोपहर में माँ शीतला रानी की महामंगल आरती की गई। पूरा गांव एकजुट होकर माँ शीतला की महामंगल आरती में शामिल हुआ।

इस अवसर पर सड़क पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होने से एक घंटा मुख्य मार्ग बंद करना पड़ा। हालांकि मंदिर समिति के द्वारा डायवर्टेड मार्ग निकाल दिया गया था। जिसके कारण वाहनों की आवाजाही बंद नहीं हुई। महाआरती में जिस तरह से महिलाओं और पुरुषों का उत्साह देखा गया, उसे देखकर यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि माँ शीतला रानी में ग्रामवासियों की अटूट आस्था श्रद्धा और विश्वास है।

महाआरती में शिवपुराण कथा वाचक और वृंदावन निवासी पंडित विजय शास्त्री भी उपस्थित थे। ऐसा बड़ा आयोजन देखकर वे भी आश्चर्य चकित रह गए। महाआरती के बाद समिति के द्वारा 21 हजार रुद्राक्ष का नि:शुल्क वितरण किया गया। ततपश्चात विशाल भंडारा प्रसादी वितरण हुआ। अंतिम दिन बड़ी संख्या में आसपास के क्षेत्रों से भी श्रद्धालु आयोजन में शामिल हुए। नीचे देखें महाआरती और उमड़े जनसैलाब का वीडियो…

https://www.betulupdate.com/38643/

 

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News