▪️ मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़
मध्यप्रदेश के बैतूल जिला मुख्यालय के समीप ग्राम खेड़ी सांवलीगढ़ में माँ शीतला रानी के तेरहवें स्थापना दिवस पर शिव रुद्राक्ष महापुराण का आयोजन किया गया। महापुराण के समापन के बाद दोपहर में माँ शीतला रानी की महामंगल आरती की गई। पूरा गांव एकजुट होकर माँ शीतला की महामंगल आरती में शामिल हुआ।
इस अवसर पर सड़क पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होने से एक घंटा मुख्य मार्ग बंद करना पड़ा। हालांकि मंदिर समिति के द्वारा डायवर्टेड मार्ग निकाल दिया गया था। जिसके कारण वाहनों की आवाजाही बंद नहीं हुई। महाआरती में जिस तरह से महिलाओं और पुरुषों का उत्साह देखा गया, उसे देखकर यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि माँ शीतला रानी में ग्रामवासियों की अटूट आस्था श्रद्धा और विश्वास है।
महाआरती में शिवपुराण कथा वाचक और वृंदावन निवासी पंडित विजय शास्त्री भी उपस्थित थे। ऐसा बड़ा आयोजन देखकर वे भी आश्चर्य चकित रह गए। महाआरती के बाद समिति के द्वारा 21 हजार रुद्राक्ष का नि:शुल्क वितरण किया गया। ततपश्चात विशाल भंडारा प्रसादी वितरण हुआ। अंतिम दिन बड़ी संख्या में आसपास के क्षेत्रों से भी श्रद्धालु आयोजन में शामिल हुए। नीचे देखें महाआरती और उमड़े जनसैलाब का वीडियो…
https://www.betulupdate.com/38643/